बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 (Bihar Polytechnic Result 2024)-DCECE

Photo of author
PP Team

बिहार पॉलिटेक्निक (डीसीईसीई) रिजल्ट 2024 (Bihar Polytechnic (DCECE) Result 2024)- बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के कुछ दिनों बाद ही बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) द्वारा इन परीक्षाओं के परिणामों को घोषित कर दिया जाएगा। ये परिणाम BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में ही जारी किए जाएंगे। parikshapoint.com के इस पेज से भी आप आधिकारिक वेबसाईट की जानकारी और परिणामों की नियमित अपडेट हासिल कर सकते हैं।

बिहार पॉलिटेक्निक 2024 (Bihar Polytechnic (DCECE) Result 2024)

DCECE 2024 Result देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। बिहार पॉलिटेक्निक 2024 रिजल्ट रैंक कार्ड के फॉर्म में जारी होंगे। रिजल्ट के अलावा उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। रिजल्ट आने के बाद जिन उम्मीदवारों का नाम बिहार पॉलिटेक्निक 2024 मेरिट लिस्ट में होगा, केवल वो उम्मीदवार ही काउंसलिंग राउंड में शामिल हो सकेंगे। आगे जाकर केवल यही छात्र पॉलिटेक्निक विषय को पढ़ने के लिए अपना एडमिशन करवा सकते हैं। उम्मीदवार हमारे इस पेज से भी डीसीईसीई रिजल्ट 2024 (DCECE Result 2024) आसानी से देख सकते हैं।

बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 जरूरी तारीखें

उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से बिहार डीसीईसीई 2024 रिजल्ट (Bihar DCECE 2024 Result) से संबंधित महत्त्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।

बिहार पॉलिटेक्निक 2024 रिजल्टजरूरी तारीख
परीक्षा की तारीखजून 2024
रिजल्ट जारी होने की तारीखजुलाई 2024
काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने की तारीखघोषित होगी

रिजल्ट लिंक (DCECE [PE/PM/PMM] Rank Card-2024)

बिहार पॉलिटेक्निक (डीसीईसीई) 2024 रिजल्ट/रैंक कार्ड नोटिसयहाँ से पढ़ें
बिहार पॉलिटेक्निक (डीसीईसीई) 2024 रिजल्ट/रैंक कार्डयहाँ से डाउनलोड करें

बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?

डीसीईसीई 2024 रिजल्ट (DCECE 2024 Result)/डीसीईसीई 2024 रैंक कार्ड (DCECE 2024 Rank Card) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. बिहार पॉलिटेक्निक परिणाम 2024 देखने के लिए सबसे पहले इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर बीसीईसीईबी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद होम पेज पर डीसीईसीई 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें ओर अपना पेपर सिलेक्ट करें।
  3. अब आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि बतानी होगी।
  4. जानकारी सही होने पर आपका रिजल्ट जारी हो जाएगा।
  5. उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 पर जानकारी

DCECE Rank Card 2024 में निम्नलिखित जानकारी दी गई होगी, जैसे-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • माता – पिता का नाम
  • केटेगरी
  • जन्म की तारीख
  • रैंक
  • कुल प्राप्त अंक
  • उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए योग्य हैं या नहीं

बिहार पॉलिटेक्निक सीट रिजर्वेशन 2024

बीसीईसीईबी द्वारा तय बिहार पॉलिटेक्निक सीट रिजर्वेशन मानदंड 2024 निम्नलिखित है-

केटेगरीसीट रिजर्वेशन
एससी16%
एसटी1%
ईबीसी18%
बीसी12%
महिला3%
ईडब्ल्यूएस10%

बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2024

बिहार डीसीईसीई काउंसलिंग शेड्यूल 2024 केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण होते हैं, जैसे-

  1. रजिस्ट्रेशन
  2. च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग
  3. सीट अलॉटमेंट
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन फीस जमा करना

आधिकारिक वेबसाइट– bceceboard.bihar.gov.in

बिहार पॉलिटेक्निक 2024 के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply