सीजी डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 (CG D.El.Ed Admit Card 2024)

Photo of author
PP Team

सीजी डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 (CG Deled Admit Card 2024)- इस सीजी डीएलएड 2024 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 02 जून 2024 को किया जायेगा। परीक्षा शुरू होने से पहले 22 मई 2024 तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दी गई जानकारी पूरी तरह से पढ़ लें। इस लेख में आवेदकों के लिए एडमिट कार्ड की आवश्यकता एवं इसी कैसे प्राप्त करना है, जैसी सम्पूर्ण जानकारियाँ दी गईं हैं।

सीजी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 (CG Pre D.El.Ed Admit Card 2024)

आवेदकों के लिए यह आवश्यक है, की एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उनके पास उनका अनुक्रमांक जरूर हो, जो आपको आवेदन के पश्चात प्राप्त हुआ है। parikshapoint.com के इस पेज भी Chhattisgarh Pre D.El.Ed Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की प्रिंटआउट कॉपी और एक आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा। छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 पर परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का पता आदि जानकारी दी गई होगी।

सीजी डीएलएड 2024 जरूरी तारीखें

सीजी प्री डीएलएड 2024 एडमिट कार्ड की जरूरी तारीखें जानने के लिए नीचे बनी टेबल को देखें।

छत्तीसगढ़ डीएलएड 2024 एडमिट कार्ड जरूरी तारीख
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख22 मई 2024
एंट्रेंस एग्जाम की तारीख02 जून 2024

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक (CG D.El.Ed 2024 )

सीजी प्री डीएलएड 2024 प्रवेश पत्रयहाँ से डाउनलोड करें

सीजी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें?

छात्रों को छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा सीजी व्यापम (CG Vyapam) की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर पर जाना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें और प्री डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2024 हेतु प्रवेश पत्र के ऑप्शन पर जाएं।
  3. अब अपनी लॉगिन डिटेल जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
  4. लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा।
  5. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
  6. एडमिट कार्ड एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाएं।
  7. एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट होता है।

सीजी डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 से जुड़ी आवश्यक जानकारी

किसी भी परीक्षा में एडमिट कार्ड का महत्व काफी ज्यादा होता है, आवेदकों को सेंटर में प्रवेश पाने के लिए एडमिट कार्ड और एक आईडी प्रूफ की जरूरत होती है, एडमिट कार्ड में इस प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है-

  1. उम्मीदवार का नाम
  2. पिता का नाम
  3. उम्मीदवार का पता
  4. परीक्षा का रोल नंबर
  5. परीक्षा कोड
  6. परीक्षा केंद्र का पता
  7. परीक्षा तिथि
  8. परीक्षा का दिन
  9. परीक्षा का समय
  10. उम्मीदवार का फोटो और हस्ताक्षर
  11. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के लिए दिशानिर्देश

सीजी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 और जरूरी दस्तावेज

छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2024 के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ कुछ अन्य दस्तावेज भी लेकर जाने होंगे, जैसे-

  • एडमिट कार्ड की प्रिंटआउट कॉपी
  • एक आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस)

सीजी डीएलएड 2024 एग्जाम पैटर्न

सीजी प्री डीएलएड 2024 एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न की जानकारी आप नीचे से पढ़ सकते हैः-

  • कुल प्रश्न- 100
  • कुल अंक- 100
  • एग्जाम टाइप- MCQ
  • सही उत्तर – 1 अंक
  • मार्किंग स्कीम
    • हर प्रश्न एक अंक का होगा।
    • गलत जवाब के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
विषयप्रश्नअंक
जनरल मेंटल एबिलिटी3030
जनरल नॉलेज2020
टीचिंग एप्टीट्यूड3030
जनरल हिंदी1010
जनरल इंग्लिश1010
कुल100100

सीजी डीएलएड 2024 एग्जाम सिलेबस

सीजी प्री डीएलएड सिलेबस 2024 यहाँ से प्राप्त करें

सीजी प्री डीएलएड एग्जाम सेंटर 2024

क्रमांकजिला का नामजिला कोड
1सरगुजा (अम्बिकापुर)11
2कोरिया (बैकुण्ठपुर)12
3बिलासपुर13
4दंतेवाड़ा14
5घमतरी15
6दुर्ग16
7जगदलपुर (बस्तर)17
8जांजगीर-चांपा18
9जशपुर नगर19
10कांकेर20
11कबीरधाम21
12कोरबा22
13महासमुंद23
14रायगढ़24
15रायपुर25
16राजनांदगांव26
17बीजापुर27
18नारायणपुर28
19गरियाबंद29
20बलौदा बाजार30
21बालोद31
22बेमेतरा32
23मुंगेली33
24कोंडागांव34
25सूरजपुर35
26बलरामपुर36
27सुकमा37
28गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही38
29मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी (एम.एम.ए)39
30सक्ती (एस.)40
31सारंगढ़-बिलाईगढ़41
32मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एम.बी.सी)42

परीक्षा केंद्रों की सूची – यहां से प्राप्त करें।

सीजी प्री डीएलएड 2024 रिजल्ट

एंट्रेंस एग्जाम के कुछ दिनों बाद सीजी प्री डीएलएड 2024 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना CG Pre D.El.Ed 2024 Result ऑनलाइन चैक करना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार पास हो जाएंगे, उन उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड 2024 में एडमिशन दिया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट- vyapam.cgstate.gov.in

सीजी डीएलएड 2024 के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply