एनडीए की तैयारी कैसे करें? (NDA Ki Taiyari Kaise Kare?)

Photo of author
PP Team

एनडीए की तैयारी कैसे करें (NDA Ki Taiyari Kaise Kare?) एनडीए (NDA) की परीक्षा इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफ़ोर्स में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। जो उम्मीदवार देश की सेवा करना चाहते हैं और भारतीय सेनाओं में शामिल होना चाहते हैं वो एनडीए एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। एनडीए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित करवाया जाता है। इस परीक्षा के तहत आप भारतीय सेना के अंग जैसे की जल सेना (Indian Navy), थल सेना (Indian Army) और वायु सेना (Indian Airforce) में जाने का मौका प्राप्त कर सकते हैं। यूपीएससी एनडीए (UPSC NDA) लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। अगर आप भी एनडीए एग्जाम (NDA Exam) की तैयारी करना चाहते हैं तो इस पेज को पूरा पढ़ें।  

एनडीए क्या है? (What Is NDA? In Hindi)

एनडीए का पूरा नाम नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defence Academy) और हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भारतीय सशस्त्र सेना की एक संयुक्त सेवा अकादमी है, जहां तीनों सेवाओं थलसेना, नौसेना और वायुसेनना के कैडेटों को उनके संबंधित सेवा अकादमी के पूर्व-कमीशन प्रशिक्षण में जाने से पहले एक साथ प्रशिक्षित किया जाता है। NDA दुनिया की पहली त्रिकोणीय सेवा अकादमी है।

एनडीए कैसे ज्वाइन करें? (How To Join NDA? In Hindi)

एनडीए (NDA) ज्वाइन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा भौतिकी और गणित विषय से पास करनी होगी। 12वीं पास करने के बाद आप NDA Exam का फॉर्म भर सकते है और परीक्षा दे सकते हैं। इसके फॉर्म हर साल जून और दिसंबर में निकलते है। एनडीए फॉर्म को आप यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एनडीए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको SSB (सेवा चयन बोर्ड) साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

एनडीए के लिए योग्यता

एनडीए की तैयारी कैसे करें इसके लिए सबसे पहले योग्यता देखें। अगर आप एनडीए परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए योग्यता मापदंडों को पूरा करना होगा।

शैक्षिक योग्यता

  • जो उम्मीदवार भारतीय वायु सेना या भारतीय नौसेना के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें 12वीं या समकक्ष परीक्षा Physics और Maths विषय से पास करनी होगी।
  • जो उम्मीदवार आर्मी के लिए अप्लाई करना चाहते है उनका 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। आर्मी में अभ्यर्थी अपने विषय के अनुसार अलग-अलग पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है।

आयु सीमा

  • एनडीए एग्जाम के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 16.5 तथा अधिकतम 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शारीरिक दक्षता

  • NDA के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।

नागरिकता

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

अन्य

  • NDA Exam के लिए अविवाहित पुरूष ही Apply कर सकते है।

एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

एनडीए (NDA) की परीक्षा सेना, वायु सेना व नौसेना में भर्ती के लिए सम्मिलित परीक्षा है। अभियर्थिओं का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के द्वारा किया जाता है। लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों को NDA Physical Fitness Test, Group Discussion आदि टेस्ट क्लियर करना जरुरी होता है। एनडीए परीक्षा (NDA Exam)  की तैयारी करते समय उम्मीदवार नीचे दिए गए तीन बिंदुओं पर ध्यान दें।

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • शारीरिक दक्षता

लिखित परीक्षा (Written Exam)

एनडीए में शामिल होने के लिए सबसे पहला चरण लिखित परीक्षा का होता है। एनडीए में सेनाओं के बड़े पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। लिखित परीक्षा में मुख्य रूप से गणित (Maths) और सामान्य क्षमता परीक्षण (General ability test) से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

साक्षात्कार (Interview)

एनडीए लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। उम्मीदवारों को इंटरव्यू पास करना होगा। जिसमें आपको Aptitude Test, Physical Fitness Test, Group Discussion, Personal Interview आदि सभी तरह के टेस्ट पास करने होंगे।

शारीरिक दक्षता (Physical Fitness)

एनडीए की प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों की मानसिक और शारीरिक क्षमता दोनों की परीक्षा होती है। जिसके लिए NDA Physical Fitness Test लिया जाता है। NDA Physical Fitness Test में आवेदक की ऊंचाई के हिसाब से उनके वजन का आकलन किया जाता है। आर्मी व एयर फोर्स के लिए एक तरह का मानक तय किया गया है, जबकि नेवी में अलग प्रक्रिया होती है।

एनडीए परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ जरूरी बिंदु

  • गणित विषय पर ज्यादा ध्यान दें
  • एक Proper Time बनायें
  • कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान दें
  • पिछले साल के Question Paper Solve करें
  • न्यूज़ पेपर को पढ़नें की आदत डालें
  • सामान्य ज्ञान व करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें।
  • मानसिक मजबूती के साथ शारीरिक मजबूती का भी ध्यान रखें

एनडीए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

लिखित परीक्षा एग्जाम पैटर्न

  • एनडीए एग्जाम – 2 पेपर
  • विषय – गणित (Maths) और सामान्य क्षमता परीक्षण (General ability test)
  • दोनों विषय का समय – 2.30-2.30 घंटे
  • कुल अंक – 900
  • गणित – 300 अंक
  • सामान्य योग्यता – 600 अंक
  • माध्यम – हिंदी और अंग्रेजी
  • कुल प्रश्न – 270
  • गणित – 120 प्रश्न
  • सामान्य योग्यता – 150 प्रश्न
  • Negative Marking

लिखित परीक्षा सिलेबस

NDA के सिलेबस में 2 विषय होते हैं, सामान्य योग्यता और गणित। सामान्य योग्यता में अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं साथ ही इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। गणित में आपसे गणित के सवालों में बीजगणित (Algebra), समाकलन गणित (Integral Calculus), त्रिकोणमिति (Trigonometry), अंतर कलन (Differential Calculus) आदि जैसे विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

इंटरव्यू एग्जाम पैटर्न

  • कुल अंक – 900
  • कुल समय – 4 से 5 घंटे

आर्मी व एयर फोर्स के लिए 152-183 सेंमी हाइट वाले उम्मीदवारों के लिए 42.5 Kg से 66.5 Kg के बीच वजन होना चाहिए, जबकि नेवी में 152-183 सेंमी ऊंचाई वाले आवेदक का वजन 44 Kg से 67 के बीच होना चाहिए। आवेदक को 2.4 किमी की दूरी 15 मिनट में पूरी करनी होगी। उन्हें 20 बार उठक-बैठक भी करनी होती है।

एनडीए एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करें?

एनडीए एग्जाम का आयोजन साल में दो बार करवाया जाता है। एनडीए के फॉर्म जून और दिसंबर के महीनें में ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जाते हैं। यूपीएससी एनडीए एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार भारतीय सेना के तीनों अंग जल सेना, थल सेना और वायु सेना में जानें के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अन्य भर्तियों के बारे में जानने के लिएयहाँ क्लिक करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply