MP D.El.Ed Online Form 2023 | एमपी डीएलएड आवेदन पत्र 2023 (MP D.El.Ed Application Form 2023)

Photo of author
PP Team

एमपी डीएलएड आवेदन पत्र (MP D.El.Ed Application Form)- मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा एमपी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (MP DElEd) कोर्स में एडमिशन के लिए एमपी डीएलएड आवेदन पत्र 2023 (MP D.El.Ed Application Form 2023) जारी किए जाएंगे। इसके लिए इच्‍छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाकर एमपी डीएलएड 2023 एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। एमपी डीएलएड 2023 आवेदन पत्र की अधिक जानकारी के लिए इस पेज को नीचे तक पढ़ें।

न्यू अपडेट

एमपी डीएलएड 2023 (MP D.El.Ed. 2023) के लिए CLC2 Round शुरू।

एमपी डीएलएड आवेदन पत्र 2023 (MP D.El.Ed Application Form 2023)

आप parikshapoint.com के इस पेज से भी MP D.El.Ed 2023 Application Form प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उनको आवेदन शुल्‍क भी जमा करना होगा। जो उम्मीदवार एमपी डीएलएड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2023 (MP D.El.Ed Online Application Form 2023) जमा करेंगे, वो फॉर्म जमा करने से पहले अपनी योग्यता मापदंड के बारे में ज़रूर जान लें। एमपी डीएलएड 2023 आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा, उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

एमपी डीएलएड आवेदन पत्र 2023 की जरूरी तारीखें

एमपी डीएलएड एप्लीकेशन फॉर्म 2023 से जुड़ी जरूरी तारीखें नीचे बनीं टेबल से देखें-

CLC2 Round

एमपी डीएलएड 2023 कार्यक्रमतारीख
प्रवेश हेतु पंजीकरण (CLC2 Round)25 से 27 जुलाई 2023
चॉइस फिलिंग25 से 27 जुलाई 2023
महाविद्यालय में प्रवेश28 से 31 जुलाई 2023

रजिस्ट्रेशन करने का डायरेक्ट लिंक

एमपी डीएलएड रजिस्ट्रेशन /शुल्क/ चॉइस फिलिंग यहाँ से करें

एमपी डीएलएड 2023 योग्यता मापदंड

एमपी डीएलएड ऑनलाइन फॉर्म 2023 (MP D.El.Ed Online Form 2023) के लिए पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता मापदंडों को अवश्य चेक कर लें। बोर्ड द्वारा आवेदन करने के लिए कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित किए गए हैं जिनकी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक और मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • एसटी / एससी और पीएच उम्मीदवारों को योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

आयु सीमा

  • एमपी डीएलएड के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए।

एमपी डीएलएड एप्लीकेशन फॉर्म 2023 कैसे भरें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके एमपी डीएलएड 2023 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले इस पेज पर ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2- हमारे द्वारा दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा।

स्टेप 3- फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म (जहां कार्य लिखा है) पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4- फिर आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।

स्टेप 5- अगर 12वीं कक्षा पास है तो, हां करें और अगर नहीं तो, नहीं करें।

स्टेप 6- क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। फिर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एमपी डीएलएड एप्लीकेशन फीस 2023

जो उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म जमा करेंगे उन्हें एप्लीकेशन फीस भी देनी होगी जैसेः-

  • एप्लीकेशन फीस- 50 रु.
  • चॉइस फिलिंग फीस- 118 रु.
  • फॉर्म करेक्शन फीस- 50 रु.

एमपी डीएलएड एप्लीकेशन फीस 2023 कैसे जमा करें?

उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क निम्नलिखित माध्यमों से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, जैसे-

  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

एमपी डीएलएड एप्लीकेशन फॉर्म 2023 करेक्शन

उम्मीदवारों को बता दें कि अगर उनसे MP D.El.Ed 2023 Online Form में कोई गलती हो जाती है, तो वह अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म में केवल ऑनलाइन माध्यम से ही करेक्शन किया जा सकता है। सभी उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करके जरूर सबमिट कर दें।  

आधिकारिक वेबसाइट– mponline.gov.in | rsk.mponline.gov.in

एमपी डीएलएड 2023 के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहां से क्लिक करें

26 thoughts on “MP D.El.Ed Online Form 2023 | एमपी डीएलएड आवेदन पत्र 2023 (MP D.El.Ed Application Form 2023)”

  1. Sir mai BSC final year me hu mai deled me addmission le sakata hu 🙏🙏🙏🙏🙏 MP se 👏🙏🙏🙏

    Reply
    • गैप से कुछ नहीं होता है। केवल आपकी योग्यता एमपी डीएलएड अनुसार होनी चाहिए।

      Reply
    • संशोधन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। आप एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

      Reply
  2. प्रश्न 1.Deled डिप्लोमा में 2021 में प्रवेश लिया था।लेकिन प्रथम वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सका।इसके उपरांत पूरक परीक्षा में भी सम्मिलित नहीं हुआ,यानी कि 2 अवसर मिस करने के बाद तीसरे अवसर में 2023 की प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा दे रहा हूं।क्या मैं 2024 की द्वितीय वर्ष deled की परीक्षा दे सकता हूं। अधिकतम कितने अवसर प्राप्त हो सकते है।

    Reply
    • आपको एक बार एमपी शिक्षा विभाग से बात करनी चाहिए।

      Reply

Leave a Reply