एनआईओएस डेट शीट 2023 {Oct/Nov 2023 Out} (NIOS Date Sheet 2023): कक्षा 10 और 12 NIOS Exam Date 2023

Photo of author
PP Team

एनआईओएस डेट शीट (NIOS Date Sheet)- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा हर साल एनआईओएस एग्जाम के लिए एनआईओएस एग्जाम डेट शीट (NIOS Exam Date Sheet) जारी की जाती है। एनआईओएस परीक्षा 2023 (NIOS Exam 2023) में शामिल होने वाले छात्रों को बता दें कि एनआईओएस डेट शीट 2023 (NIOS Date Sheet 2023) जारी कर दी गई है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने एनआईओएस 10वीं डेट शीट 2023 और एनआईओएस 12वीं डेट शीट 2023 अपनी आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in या sdmis.nios.ac.in पर जारी की है। आप parikshapoint.com के इस पेज से भी एनआईओएस टाइम टेबल 2023 देख सकते हैं। NIOS Exam Date Sheet 2023 जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

न्यू अपडेट

एनआईओएस कक्षा 10वीं और 12वीं अक्टूबर/नवंबर एग्जाम डेट शीट 2023 जारी।

डेट शीट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

एनआईओएस डेट शीट 2023 (NIOS Date Sheet 2023)

एनाईओएस बोर्ड के छात्रों को बता दें कि आप हमारे इस पेज से अप्रैल सेशन और अक्टूबर सेशन की परीक्षा का एनआईओएस 10वीं टाइम टेबल 2023 और एनआईओएस 12वीं टाइम टेबल 2023 दोनों ही देख सकते हैं। एनआईओएस बोर्ड एग्जाम 2023 की बेहतर तैयारी के लिए आपको NIOS Exam Date 2023 के बारे में ज़रूर पता होना चाहिए, ताकि आप उसी एनआईओएस बोर्ड टाइम-टेबल के अनुसार अपनी पढ़ाई शुरू कर सकें। NIOS Date Sheet 2023 10th Class और NIOS Date Sheet 2023 12th Class के लिए नीचे देखें।

एनआईओएस डेट शीट 2023 कक्षा 10 और 12

एनआईओएस 2023 डेट शीट (NIOS 2023 Date Sheet) में एनआईओएस 10वीं परीक्षा तिथि 2023 (NIOS 10th Exam Date 2023) और एनआईओएस 12वीं परीक्षा तिथि 2023 (NIOS 12th Exam Date 2023) के साथ-साथ एनआईओएस परीक्षा केंद्र 2023 की भी जानकारी दी गई होगी। NIOS 10 Exam Date 2023 और NIOS 12 Exam Date 2023 जानने के लिए नीचे टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

एनआईओएस एग्जाम डेट 2023 कक्षा 10 और 12
NIOS Exam Date 2023 Class 10 and 12
एनआईओएस बोर्ड कक्षा 10 टाइम टेबल 2023जरूरी तारीखें
परीक्षा शुरू होने की तारीख03 अक्टूबर 2023
परीक्षा खत्म होने की तारीख08 नवंबर 2023
एनआईओएस बोर्ड कक्षा 12 टाइम टेबल 2023जरूरी तारीखें
परीक्षा शुरू होने की तारीख03 अक्टूबर 2023
परीक्षा खत्म होने की तारीख08 नवंबर 2023

महत्त्वपूर्ण लिंक

एनआईओएस 10वीं एग्जाम डेट शीट अक्टूबर/नवंबर 2023यहाँ से डाउनलोड करें
एनआईओएस 12वीं एग्जाम डेट शीट अक्टूबर/नवंबर 2023यहाँ से डाउनलोड करें

एनआईओएस बोर्ड कक्षा 10 और 12 डेट शीट 2023 कैसे डाउनलोड करें?

एनआईओएस बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2023 की डेट शीट ऑनलाइन मोड में जारी की जाएगी। छात्र नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके डेट शीट पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे-

  • सबसे पहले इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या एनाईओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर एग्जामिनेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एनआईओएस 10वीं और 12वीं कक्षा की डेट शीट देख सकते हैं।
  • छात्र डेट शीट डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
  • सभी छात्र टाइम टेबल के अनुरूप ही अपनी एनआईओएस बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें।

एनआईओएस के बारे में

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानी कि एनआईओएस भारत सरकार के एमएचआरडी के तहत एक संस्थान है जिसका उद्देश्य डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना है। एनआईओएस का लक्ष्य ऐसे लोगों या छात्रों तक पहुंचना है जो किसी भी कारण से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। भारत सरकार ने एनआईओएस को सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करने और माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के प्रमाण पत्र प्रदान करने का अधिकार दिया है, जो कि किसी अन्य स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान किए गए प्रमाण पत्र के बराबर है। एनआईओएस दुनिया के सबसे बड़े ओपन स्कूल में से एक है।

एनआईओएस वेबसाइट (NIOS Website)- nios.ac.in | sdmis.nios.ac.in

एनआईओएस एडमिशन 2023 के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply