राजस्थान बीएसटीसी आवेदन पत्र (Rajasthan BSTC Application Form)- राजस्थान बीएसटीसी 2023 आवेदन पत्र जल्द जारी होंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी आवेदन पत्र 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भर सकते हैं। साथ ही हमारे द्वारा नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। उसके लिए 50/- रुपये शुल्क भरना होगा। उम्मीदवार Rajasthan BSTC 2023 के लिए आवेदन शुल्क अंतिम तारीख से पहले जमा कर दें।
राजस्थान बीएसटीसी आवेदन पत्र 2023 (Rajasthan BSTC Application Form 2023)
राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म हर साल आता है। बीएसटीसी को प्री डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम (Pre D.EI.Ed Entrance Exam) के नाम से भी जाना जाता है। यह पाठ्यक्रम दो साल का होता हैं। राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम को देने के लिए उम्मीदवार की 28 साल से ज्यादा आयु नहीं होनी चाहिए। राजस्थान डीएलएड परीक्षा सामान्य और संस्कृत दोनों में दें सकते हैं। वही उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम दे सकते हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ पास की है। अधिक जानकारी आप राजस्थान बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान बीएसटीसी आवेदन पत्र 2023 जरूरी तारीखें
डिपार्टमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन, राजस्थान के अनुसार इस साल राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 का आयोजन सितम्बर 2023 को किया जा सकता है। आप Rajasthan BSTC 2023 आवेदन से जुड़ी ज़रूरी तारीखें नीचे टेबल से देख सकते हैं।
बीएसटीसी 2023 कार्यक्रम | जरूरी तारीख |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | घोषित होगी |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | घोषित होगी |
आवेदन शुल्क भरने का आखिरी तारीख | घोषित होगी |
आवेदन पत्र में संशोधन की तारीख | घोषित होगी |
राजस्थान बीएसटीसी 2023 योग्यता मापदंड
बीएसटीसी के लिए शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।
- अनु जाति / अनु जनजाति, ओबीसी (अ.पि.व) एवं एम.बी.सी, दिव्यांग, सामान्य वर्ग की विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाएं के लिए 05 प्रतिशत की छूट है।
- यदि किसी सामान्य एवं अन्य अभ्यर्थियों के उच्च माध्यमिक परीक्षा समकक्ष परीक्षा में क्रमशः 49.99 प्रतिशत, 44.99 प्रतिशत अंक है तो वे अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए आवेदन हेतु अयोग्य होंगे।
- जो उम्मीदवार वर्ष 2023 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने हेतु पात्र होंगे, परन्तु उन्हें काउंसलिंग के समय तक पात्रता की सभी शर्तों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा।
बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए आयु मापदंड
- उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अनुजाति / अनुजनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों / नियमों के अनुरूप आयु सीमा में छूट देय होगी।
राजस्थान बीएसटीसी आवेदन पत्र 2023 कैसे भरें?
उम्मीदवारों को Rajasthan BSTC Application Form 2023 भरने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। हमारे द्वारा दिए हुए कुछ आसान स्टेप के माध्यम से Rajasthan BSTC Online Form 2023 आसानी से भर सकते हैं। राजस्थान बीएसटीसी ऑनलाइन फॉर्म 2023 भरने के लिए नीचे स्टेप देखें।
स्टेप 1- आवेदन करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाएं या इस पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2- वेबसाइट पर जाने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन वाला बटन दबाएं।
स्टेप 3- फिर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि डालना होगा।
स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन करने के बाद फिर उम्मीदवारों को होम पेज पर जाकर Login पैनल पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5- लॉगिन करने के बाद उम्मीदवारों को अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जानकारी डालनी होगी। उम्मीदवार सभी जानकारी ध्यान से और सही से भरें।
स्टेप 6- फिर उम्मीदवारों को अपनी फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
स्टेप 7- फिर उम्मीदवारों को अपना पता और एजुकेशन की जानकारी भरनी होगी।
स्टेप 8- सभी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र वेरिफिकेशन करना होगा।
स्टेप 9- वेरिफिकेशन करने के बाद उम्मीदवारों आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा।
राजस्थान बीएसटीसी 2023 आवेदन शुल्क
बीएसटीसी सामान्य या संस्कृत के लिए : 450/- रुपये
दोनों परीक्षाओं का शुल्क मात्र : 500/- रुपये
राजस्थान बीएसटीसी 2023 आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?
- डेबिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड
- नेट बैंकिंग
राजस्थान बीएसटीसी 2023 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
डॉक्यूमेंट | साइज़ | फॉर्मेट |
पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो | अधिकतम 100 KB | JPG/JPEG |
अंगूठा निशानी | अधिकतम 100 KB | JPG/JPEG |
हस्ताक्षर | अधिकतम 100 KB | JPG/JPEG |
राजस्थान बीएसटीसी आवेदन पत्र 2023 और जरूरी जानकारी
उम्मीदवार जब आवेदन पत्र भरते हैं, तो काफी गलतियां या अधूरी जानकारी भर देते हैं। उम्मीदवारों को Rajasthan BSTC Application Form 2023 ध्यान से भरना है, इसके लिए नीचे दिए हुए स्टेप जरूर देखें।
- आवेदन पत्र में अपना नाम, पता, योग्यता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि ध्यान से भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क जरूर भरें। यदि आप आवेदन शुल्क नहीं भरते हैं, तो आपका आवेदन पत्र अधूरा मना जायेगा।
- उम्मीदवारों को शुल्क भरने के बाद फोटो 100 kb और सिग्नेचर 100 kb के अंदर अपलोड करने होंगे।
- अधिक जानकारी आप राजस्थान बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2023
राजस्थान बीएसटीसी 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जायेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 का आयोजन अगस्त 2023 को किया जा सकता है। Rajasthan BSTC Admit Card 2023 डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसकी जांच पड़ताल जरूर कर लें। Rajasthan BSTC Admit Card Download करने का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर दिया जाएगा। Rajasthan BSTC Admit Card 2023 Official Website पर जारी किये जाएंगे। राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
राजस्थान BSTC आधिकारिक वेबसाइट: panjiyakpredeled.in
राजस्थान बीएसटीसी 2023 के मुख्य पेज के लिए | यहाँ क्लिक करें |