राजस्थान बीएसटीसी 2023 {रिजल्ट घोषित} (Rajasthan BSTC 2023) | Rajasthan Pre D.El.Ed. Examination 2023

Photo of author
PP Team

राजस्थान बीएसटीसी (Rajasthan BSTC)- राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (Rajasthan BSTC) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गए हैं। आपको बता दें कि bstc form date 2023 rajasthan नोटिफिकेशन में ही बताई गई है। उम्मीदवारों को राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए आवेदन करना होगा। राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा की तारीख भी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द अपडेट होगी। बीएसटीसी को राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नाम से भी जानते हैं। बीएसटीसी परीक्षा 2023 कब आयोजित की जाएगी, बीएसटीसी कितने साल की होती है आदि जानकारी नीचे से पढ़ें।

न्यू अपडेट

राजस्थान बीएसटीसी 2023 रिजल्ट जारी।

राजस्थान बीएसटीसी (प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2023) दिनांक 28.08.2023 (सोमवार) को दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक राज्य के समस्त जिलों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई थी।

राजस्थान बीएसटीसी 2023 (Rajasthan BSTC 2023)

उम्मीदवारों को बता दें कि Rajasthan BSTC Exam Date 2023 अभी निर्धारित नहीं की गई है लेकिन जल्द ही राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी। यदि आवेदक ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के अलावा किसी अन्य बोर्ड से आयोजित सैकंडरी परीक्षा पास की हो, तो इन परीक्षाओं के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा समकक्षता की मान्यता प्राप्त होने पर ही वह प्रवेश हेतु पात्र होगा। बीएसटीसी कोर्स दो साल का होता है, जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। पिछले साल राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का अयोजन अक्टूबर में किया गया था। इस साल Rajasthan BSTC Exam 2023 का आयोजन अगस्त 2023 को किया जा सकता है। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 आयोजित होने के बाद राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 जारी कर दिए जायेंगे।

राजस्थान बीएसटीसी 2023 जरूरी तारीखें

बता दें कि राजस्थान deled 2023 के लिए छात्र 12वीं कक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2023 नीचे से प्राप्त करें। आइये फिर Rajasthan BSTC 2023 (Rajasthan Basic School Teaching Certificate) से जुड़ी जरूरी तारीखें देखें।

बीएसटीसी 2023 कार्यक्रम जरूरी तारीख
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख 10 जुलाई 2023
आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2023
आवेदन शुल्क भरने का आखिरी तारीख30 जुलाई 2023
आवेदन पत्र में संशोधन की तारीख01-04 अगस्त 2023
एडमिट कार्ड की तारीख 21 अगस्त 2023
बीएसटीसी परीक्षा की तारीख28 अगस्त 2023
बीएसटीसी आंसर की जारी होने की तारीख जारी होगी
बीएसटीसी रिजल्ट की तारीख 29 सितंबर 2023
काउंसलिंग विकल्प चुनने और भुगतान की आरंभ तारीख जारी होगी
काउंसलिंग विकल्प भुगतान की अंतिम तारीखजारी होगी
काउंसलिंग विकल्प चुनने की अंतिम तारीखजारी होगी

महत्त्वपूर्ण लिंक

राजस्थान बीएसटीसी आवेदन पत्र 2023 यहां से भरें
राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2023 यहां से डाउनलोड करें
राजस्थान बीएसटीसी 2023 सिलेबस PDF यहां से देखें
राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 / काउंसलिंगयहां से करें
Pre D. El. Ed. Examination : Academic Session 2023-24
User Manual यहां से देखें
Admission Noticeयहां से देखें
Exam Rulesयहां से देखें

राजस्थान बीएसटीसी 2023 योग्यता मापदंड

बीएसटीसी के लिए शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।
  • अनु जाति / अनु जनजाति, ओबीसी (अ.पि.व) एवं एम.बी.सी, दिव्यांग, सामान्य वर्ग की विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाएं के लिए 05 प्रतिशत की छूट है।
  • यदि किसी सामान्य एवं अन्य अभ्यर्थियों के उच्च माध्यमिक परीक्षा समकक्ष परीक्षा में क्रमशः 49.99 प्रतिशत, 44.99 प्रतिशत अंक है तो वे अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए आवेदन हेतु अयोग्य होंगे।
  • जो उम्मीदवार वर्ष 2023 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने हेतु पात्र होंगे, परन्तु उन्हें काउंसलिंग के समय तक पात्रता की सभी शर्तों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए आयु मापदंड

  • उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अनुजाति / अनुजनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों / नियमों के अनुरूप आयु सीमा में छूट देय होगी।

राजस्थान बीएसटीसी 2023 आवेदन पत्र

उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी 2023 आवेदन पत्र (Rajasthan BSTC 2023 Application Form) हमारे इस पेज से भी भर सकते हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें bstc 2023 आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। राजस्थान बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही भर सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में हाथ से भरे आवेदन पत्र/ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।

आवेदन शुल्क का भुगतान

  • बीएसटीसी सामान्य या संस्कृत के लिए : 450/- रुपये
  • दोनों परीक्षाओं का शुल्क मात्र : 500/- रुपये

आवेदन कैसे करें :-

  • आवेदन करने के लिए सबसे राजस्थान बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार आवेदन पत्र को ध्यान से भरें।
  • आवेदन पत्र भरने के लिए फोटो का साइज 100 KB और सिग्नेचर का साइज 100 KB तक ही होना चाहिए।

राजस्थान बीएसटीसी 2023 एडमिट कार्ड

बीएसटीसी एग्जाम 2023 से कुछ दिन पहले राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। राजस्थान बीएसटीसी के एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसकी जांच पड़ताल जरूर कर लें। जैसे की नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र आदि जरूर देख लें। परीक्षा के समय उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2023 के साथ कोई भी एक आईडी प्रूफ लेकर जाएं।

राजस्थान बीएसटीसी 2023 परीक्षा पैटर्न

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2023, प्रश्न पत्र संरचना, प्रश्न-पत्र चार खंडो में विभाजित होगा। कुल प्रश्न की संख्या 200 होगी। सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक प्रकार के होंगे। सभी प्रश्नो के अंक सामान है एंव प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है। किसी सभी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं होगा। प्रश्न पत्र सरंचना निम्न प्रकार होगी-

  • परीक्षा मोड:- ऑफ़लाइन (ओएमआर शीट)
  • कुल प्रश्न- 200
  • कुल परीक्षा अंक:- 600 अंक
  • प्रवेश परीक्षा का स्तर:- राज्य स्तर
  • नेगेटिव मार्किंग:- नहीं
  • परीक्षा की अवधि:- 3 घंटे
  • प्रत्येक प्रश्न:- 3 अंक
विषय प्रश्न अंक
मानसिक योग्यता 50 150
राजस्थान की सामान्य जानकारी 50 150
शिक्षण अभिक्षमता 50 150
अंगेजी 20 60
संस्कृत 30 90
हिंदी 30 90

राजस्थान बीएसटीसी 2023 सिलेबस

Mental Ability (मानसिक योग्यता) – 50 प्रश्न / 150 अंक

Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), Discrimination (विभेदीकरण), Relationship(सम्बन्धता), Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तार्किक चिंतन)

General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) – 50 प्रश्न / 150 अंक

Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष)

Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) – 50 प्रश्न / 150 अंक

Teaching Learning( शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण सामाजिक संवेदनशीलता)

Language Ability (भाषा योग्यता) – कुल प्रश्न 50

English (अंग्रेजी) – 20 प्रश्न / 60 अंक

Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions,
Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of
Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym,
Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.

Sanskrit संस्कृत – 30 प्रश्न / 90 अंक

(केवल पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए)

स्वर, व्यंजन, (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, आक्रान्त स्त्रीलिंग, नपुंसक लिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, विविधलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, सन्धि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग सन्धि), समास (तत्पुरुष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन, विभक्तियाँ एवं कारक ज्ञान
अथवा

Hindi (हिंदी) – 30 प्रश्न / 90 अंक

शब्द ज्ञान – पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।

राजस्थान बीएसटीसी 2023 रिजल्ट

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 परीक्षा के कुछ दिनों बाद जारी होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि बीएसटीसी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 के बाद उम्मीदवारों के लिए कटऑफ जारी की जाएगी। बीएसटीसी कटऑफ 2023 के अनुसार उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा।

ये भी देखें: राजस्थान पीटीईटी

राजस्थान बीएसटीसी 2023 काउंसलिंग

बीएसटीसी 2023 रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जायेगा। उम्मीदवारों को बीएसटीसी काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार Rajasthan BSTC Counselling 2023 रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं।

राजस्थान बीएसटीसी की कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • बीएसटीसी कितने साल की होती है? बीएसटीसी कोर्स दो साल होता है जो कि 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है।
  • बीएसटीसी एग्जाम के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आरक्षित वर्ग राजस्थान सरकार मापदंड द्वारा आरक्षण दिया जायेगा। वहीं प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा।
  • परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी क्वेश्चन बुकलेट प्राप्त करने के बाद उसकी जांच पड़ताल जरूर कर लें। यदि किसी भी प्रकार का पृष्ट पूर्ण नहीं है तो परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले बदल लें। परीक्षा शुरू होने के बाद कोई भी बदलाव नहीं होगा।
  • बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार काउंसलिंग शुल्क जमा करा कर काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे।

राजस्थान बीएसटीसी (FAQs)

People also ask

प्रश्न- बीएसटीसी कितने साल की होती है?

उत्तर: बीएसटीसी कोर्स 2 साल का होता है। जो 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं।

प्रश्न: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 कब है? या क्या 2023 में बीएसटीसी परीक्षा होगी या बीएसटीसी 2023 की परीक्षा कब होगी?

उत्तर: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन सितंबर 2023 में किया जा सकता है।

प्रश्न: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट कब आएगा?

उत्तर: परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिन बाद जारी किये जायेंगे।

प्रश्न: बीएसटीसी कितने साल की होती है?

उत्तर: 12वीं कक्षा के बाद 2 साल की होती है।

प्रश्न- राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में कितने नंबर चाहिए?

उत्तर: उम्मीदवार का चयन कट ऑफ के आधार पर किया जाता है।

प्रश्न- राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट कैसे देखें?

उत्तर: उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद ऊपर दिए गए लिंक से देख सकते हैं।

प्रश्न- राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2023 कब जारी होगा?

उत्तर: Rajasthan BSTC Admit Card 2023 परीक्षा से 7 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

प्रश्न- BSTC Online Form 2023 कब जारी होगा?

उत्तर: राजस्थान bstc form 2023 ऑनलाइन जारी हो गया है।

राजस्थान BSTC आधिकारिक वेबसाइट: panjiyakpredeled.in

अन्य राज्यों के डीएलएड एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

10 thoughts on “राजस्थान बीएसटीसी 2023 {रिजल्ट घोषित} (Rajasthan BSTC 2023) | Rajasthan Pre D.El.Ed. Examination 2023”

    • नमस्कार श्याम जी, राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का एलान जल्द किया जायेगा। तारीख घोषित होते ही आर्टिकल पर अपडेट कर दिया जायेगा।

      Reply
    • नमस्कार,
      रिजल्ट देखने के लिए कोई भी दो डिटेल्स, अपना फॉर्म नंबर या मोबाइल, रोल नंबर या मोबाइल नंबर चाहिए होता है।

      Reply
    • अभी संसोधन की तारीख जारी नहीं हुई है। जल्द ही जारी होगी।

      Reply
  1. Sir kya Sanskrit se BSTC karne Wale ko internship 1st year Sanskrit schoole milegi ya genral school me bataye

    Reply
    • अभी तक इस साल के लिए आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है।

      Reply

Leave a Reply