उत्तराखंड टीईटी आवेदन पत्र 2024 (UTET Application Form 2024)

Photo of author
PP Team

उत्तराखंड टीईटी आवेदन पत्र 2024 (UTET Application Form 2024)- उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा उत्तराखंड टीईटी आवेदन पत्र 2024 जल्द ही जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का अयोजन दो लेवल के लिए किया जाता है। प्राइमरी लेवल कक्षा (1 से 5वीं) और अपर प्राइमरी लेवल (6 से 8वीं) कक्षा के लिए होता है। उम्मीदवार आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए हमारा पूरा आर्टिकल जरूर देखें।

उत्तराखंड टीईटी आवेदन पत्र 2024 की जरूरी तारीखें

उत्तराखंड टीईटी योग्य उम्मीदवारों को स्कूल में पढ़ाने का मौका मिलता है। utet form 2024 के लिए आवेदन शुल्क भी देना होगा। उत्तराखंड टीईटी परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवार नीचे तारीखों की टेबल जरूर देखें।

कार्यक्रममहत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीखजून 2024
आवेदन की अंतिम तारीखअगस्त 2024
आवेदन शुल्क भरने की तारीख अगस्त 2024

उत्तराखंड टीईटी 2024 योग्यता मापदंड

उत्तराखंड टीईटी परीक्षा 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग दी गई है। उम्मीदवार योग्यता मापदंड नीचे देख सकते है।

शैक्षिक योग्यता

प्राथमिक शिक्षक (UTET-I) के लिए शैक्षिक योग्यता

  • न्यूनतम 50% अंको के साथ 12वीं या इसके समकक्ष एवं प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा डीएलएड/बीटीसी। या
  • न्यूनतम 45% अंको के साथ 12वीं या इसके समकक्ष एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा डीएलएड/बीटीसी जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् विनियम 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो। या
  • न्यूनतम 50% अंको के साथ 12वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष एवं प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में बीएलएड की परीक्षा पास की हो।
  • न्यूनतम 50% अंको के साथ 12वीं या इसके समकक्ष एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में दो वर्ष का डिप्लोमा (भारतीय पुनर्वास परिषद्, (RCI) द्वारा मान्यता प्राप्त)।
  • स्नातक अथवा इसके समकक्ष
  • एवं प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा डीएलएड/बीटीसी।
  • 50% अंको के साथ स्नातक एवं बीएड।

उच्चतर शिक्षक (UTET-II) के लिए शैक्षिक योग्यता

  • स्नातक (या इसके बराबर) और प्राथमिक शिक्षा में 2 साल के डिप्लोमा ((बीटीसी/डीएलएड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हो रहा हो। या
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (या इसके बराबर) और शिक्षा में 1 वर्ष स्नातक (बीएड/एलटी/शिक्षा शास्त्री) में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हो रहा हो। या
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक (या इसके बराबर) और समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार शिक्षा में 1 वर्ष स्नातक (बीएड/एलटी/शिक्षा शास्त्री) में उत्तीर्ण या प्रदर्शित इस संबंध में। या
  • वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समतुल्य) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 साल के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होने पर प्राथमिक शिक्षा में स्नातक (बीएलएड)
  • वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समतुल्य) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 साल बीए/बीएससीएड या बीएससीएड के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हो
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्ष बीएड में उत्तीर्ण या प्रदर्शित होना। (विशेष शिक्षा)।

उत्तराखंड टीईटी 2024 आवेदन पत्र कैसे जमा करें?

स्टेप 1- सबसे पहले आपको उत्तराखंड टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाना होगा।

51418666640 dc5d365a5d w

स्टेप 2- इसके बाद उम्मीदवारों को नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।

51417689911 63e9901eba w

स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।

51417693851 20acb6102a n

स्टेप 4- फिर उम्मीदवारों को लॉगिन करके आवेदन करना होगा।

स्टेप 5- आवेदन पत्र के साथ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

स्टेप 6- सभी जानकारी पूरी होने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

जरूरी दस्तावेज

आवेदन पत्र के साथ आपको निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

डॉक्यूमेंटसाइजफॉर्मेट
फोटोग्राफ05 से 100 केबी तकजेपीजी
सिग्नेचर02 से 50 केबी तकजेपीजी
अंगूठे का निशान10 से 150 केबी तकजेपीजी
आवेदन शुल्क
केटेगरीयूटीईटी-I या यूटीईटी-IIदोनों यूटीईटी-I और यूटीईटी-II
जनरल/ओबीसीरु. 600/-रु. 1000/-
एससी/एसटी/दिव्यांगरु.300/-रु. 500/-
आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?
  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

उत्तराखंड टीईटी एडमिट कार्ड 2024

परीक्षा के अयोजन से कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड टीईटी प्रवेश पत्र 2024 जारी कर दिए जायेंगे। उम्मीदवारों को बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रवेश पत्र केवल उत्तराखंड टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जायेंगे।

ऑफिशियल वेबसाइट: www.ubse.uk.gov.in |

उत्तराखंड टीईटी 2024 के मुख्य पेज के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply