उत्तराखंड टीईटी 2023 {रिजल्ट जल्द} (UTET 2023) | Uttarakhand Teacher Eligibility Test (UTET) 2023

Photo of author
PP Team

उत्तराखंड टीईटी (Uttarakhand TET)- उत्तराखंड टीईटी या उत्तराखंड टेट का अयोजन उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा किया जाता है। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर साल करवाया जाता है। उत्तराखंड टीईटी 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है। बता दें कि यूटीईटी टेस्ट को पास करने के बाद उम्मीदवार प्राइमरी लेवल कक्षा 1 से 5 तक और अपर प्राइमरी लेवल कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पद की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। सभी क्वालीफाइड उम्मीदवार उत्तराखंड राज्य में शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तराखंड टीईटी 2023 (UTET 2023)

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन पत्र भरना होगा। उम्मीदवार utet 2023 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों के मन में कई सवाल होते हैं जैसे कि उत्तराखंड टेट के फॉर्म कब आएंगे?, यू टेट 2023 का रिजल्ट कब आएगा?, UTET ke liye योग्यता?, उत्तराखंड टेट 2023 का पेपर कब होगा? इन सभी सवाल के लिए हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ें।

Latest Updates- उत्तराखंड टीईटी 2023 रिजल्ट जल्द जारी होंगे। उत्तराखंड टीईटी 2023 आंसर की जारी। उत्तराखंड टीईटी 2023 एग्जाम का आयोजन 29 सितंबर 2023 को हुआ था।

उत्तराखंड टीईटी 2023 जरूरी तारीखें

नीचे टेबल के माध्यम से यूटेट 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें देखें।

उत्तराखंड टीईटी 2023 कार्यक्रम महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख 30 जून 2023
आवेदन की अंतिम तारीख 07 अगस्त 2023
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 07 अगस्त 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 16 सितंबर 2023
परीक्षा की तारीख 29 सितंबर 2023
आंसर की की तारीखघोषित
रिजल्ट जारी होने की तारीख घोषित होगी
उत्तराखंड टीईटी काउंसलिंग की तारीखघोषित होगी

इस आर्टिकल के सभी महत्त्वपूर्ण लिंक

उत्तराखंड टीईटी आवेदन पत्र 2023 यहाँ से प्राप्त करें
उत्तराखंड टीईटी एडमिट कार्ड 2023 यहाँ से प्राप्त करें
उत्तराखंड टीईटी आंसर की 2023 यहाँ से प्राप्त करें
उत्तराखंड टीईटी रिजल्ट 2023 यहाँ से प्राप्त करें
उत्तराखंड टीईटी 2023 ब्रॉशरयहाँ से प्राप्त करें

उत्तराखंड टीईटी 2023 योग्यता मापदंड

यूकेटीईटी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आप नीचे दिए गए योग्यता मापदंडों को अवश्य पढ़ लें।

शैक्षिक योग्यता

प्राथमिक शिक्षक UTET-I

  • न्यूनतम 50% अंको के साथ 12वीं या इसके समकक्ष एवं प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा डीएलएड/ बीटीसी। या
  • न्यूनतम 45% अंको के साथ 12वीं या इसके समकक्ष एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा डीएलएड/ बीटीसी जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् विनियम 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो। या
  • न्यूनतम 50% अंको के साथ 12वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष एवं प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में बीएलएड की परीक्षा पास की हो।
  • न्यूनतम 50% अंको के साथ 12वीं या इसके समकक्ष एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में दो वर्ष का डिप्लोमा (भारतीय पुनर्वास परिषद्, (RCI) द्वारा मान्यता प्राप्त)।
  • स्नातक अथवा इसके समकक्ष
  • एवं प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा डीएलएड/ बीटीसी।
  • 50% अंको के साथ स्नातक एवं बीएड।

उच्चतर शिक्षक UTET-II

  • स्नातक (या इसके बराबर) और प्राथमिक शिक्षा में 2 साल के डिप्लोमा ((बीटीसी / डीएलएड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हो रहा हो। या
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (या इसके बराबर) और शिक्षा में 1 वर्ष स्नातक (बीएड / एलटी / शिक्षा शास्त्री) में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हो रहा हो। या
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक (या इसके बराबर) और समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार शिक्षा में 1 वर्ष स्नातक (बीएड / एलटी / शिक्षा शास्त्री) में उत्तीर्ण या प्रदर्शित इस संबंध में। या
  • वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समतुल्य) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 साल के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होने पर प्राथमिक शिक्षा में स्नातक (बीएलएड)
  • वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समतुल्य) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 साल बीए / बीएससीएड या बीएससीएड के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हो
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्ष बीएड में उत्तीर्ण या प्रदर्शित होना। (विशेष शिक्षा)।

उत्तराखंड टीईटी 2023 आवेदन पत्र

यूकेटीईटी 2023 परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवार उत्तराखंड टीईटी 2023 के लिए आवेदन हमारे इस पेज से भी कर सकते हैं।

उत्तराखंड टीईटी 2023 आवेदन पत्र कैसे जमा करें?

  • स्टेप 1– सबसे पहले आपको उत्तराखंड टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाना होगा।
  • स्टेप 2– इसके बाद उम्मीदवारों को नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • स्टेप 3– रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 4– फिर उम्मीदवारों को लॉगिन करके आवेदन करना होगा।
  • स्टेप 5– आवेदन पत्र के साथ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • स्टेप 6– सभी जानकारी पूरी होने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

उत्तराखंड टीईटी 2023 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आवेदन पत्र के साथ आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।

डॉक्यूमेंटसाइजफॉर्मेट
फोटोग्राफ05 से 100 केबी तकजेपीजी
सिग्नेचर 02 से 50 केबी तकजेपीजी
अंगूठे का निशान10 से 150 केबी तकजेपीजी

उत्तराखंड टीईटी 2023 आवेदन शुल्क

केटेगरी यूटीईटी-I या यूटीईटी-II दोनों यूटीईटी-I और यूटीईटी-II
जनरल/ओबीसी रु. 600/- रु. 1000/-
एससी/एसटी/दिव्यांग रु.300/- रु. 500/-

उत्तराखंड टीईटी 2023 आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

उत्तराखंड टीईटी एडमिट कार्ड 2023

यूटीईटी 2023 आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने पूर्ण जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरे होंगे उनके एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किये जा सकते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी दस्तावेज होता है।

उत्तराखंड टीइटी 2023 एग्जाम पैटर्न

  • कुल प्रश्न– 150
  • कुल अंक– 150
  • एग्जाम टाइप– एमसीक्यू
  • कुल समय– 2 घंटे 30 मिनट
  • मीडियम– हिंदी और इंग्लिश

प्राथमिक स्तर (1 से 5) का पाठ्यक्रम UTET-I

विषय (सभी अनिवार्य) प्रश्नों की संख्या  अंक 
बाल विकास एवं पैडॉगाजी30 30
प्रथम भाषा3030
द्वितीय भाषा3030
गणित 30 30
पर्यावरण अध्ययन3030
योग 100 100

उच्च प्राथमिक स्तर (6 से 8) का पाठ्यक्रम UTET-II

विषय (सभी अनिवार्य) प्रश्नों की संख्या  अंक 
बाल विकास एवं पैडॉगाजी30 30
प्रथम भाषा30 30
द्वितीय भाषा30 30
(i) गणित / विज्ञान के शिक्षक के लिए – गणित एवं विज्ञान
(ii) सामाजिक अध्ययन के शिक्षकों के लिए – सामाजिक अध्ययन
(iii) अन्य शिक्षको के लिए – (4 ए अथवा 4बी में से एक )
60 60
योग 150 150

उत्तराखंड टीईटी रिजल्ट 2023

उत्तराखण्ड टीईटी 2023 की परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी कर दिए जायेंगे। सभी उम्मीदवारों के रिजल्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। यूटीईटी 2023 में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 60% अंक प्राप्त करने होंगे। जो उम्मीदवार उत्तराखंड टीईटी परीक्षा 2023 में सफलता प्राप्त करेंगे वे प्रदेश में निकलने वाली शिक्षक भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र हो जायेंगे।

FAQs

People also ask

प्रश्न- उत्तराखंड टेट परीक्षा कब होगी?

उत्तर: उत्तराखंड टेट 2023 की परीक्षा 29 सितंबर 2023 को आयोजित की जा सकती है।

प्रश्न – यू टेट 2023 का रिजल्ट कब आएगा?

उत्तर : यू टेट 2023 का रिजल्ट परीक्षा के कुछ दिन बाद जारी किया जायेगा।

प्रश्न – उत्तराखंड टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट?

उत्तर : यू टेट की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और ukutet.com है।

ये भी देखें-

ऑफिशियल वेबसाइट: www.ubse.uk.gov.in | ukutet.com

अन्य राज्यों की टीईटी परीक्षा यहाँ से देखें

Leave a Reply