Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar ITI Admission 2024 – बिहार आईटीआई की पूरी जानकारी

Photo of author
PP Team
Last Updated on

बिहार आईटीआई 2024 (Bihar ITI 2024) : बिहार आईटीआई 2024 के लिए एडमिशन प्रक्रिया 07 अप्रैल से 15 मई 2024 तक चलेगी। इस बिहार आईटीआई की परीक्षा 09 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। जिसके एडमिट कार्ड 28 मई 2024 को जारी किए जायेंगे। बिहार आईटीआई परीक्षा पास करने के बाद छात्रों का इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और प्लम्बर आदि कोर्स में एडमिशन होगा। कोर्स की लिस्ट हमने नीचे आर्टिकल दी हुई है।

जानकारी के लिए बता दें कि सभी कोर्स की समय सीमा और शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। लेकिन छात्र बिहार आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही आयु 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी हुई है।

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन
07 अप्रैल से 15 मई 2024
आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख
16 मई 2024
आवेदन पत्र में सशोधन
17 से 18 मई 2024
एडमिट कार्ड
28 मई 2024
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा
09 जून 2024
बिहार आईटीआई रिजल्ट
जुलाई 2024
काउंसलिंग प्रक्रिया
जुलाई 2024
शैक्षिक योग्यता
योग्यता
  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
  • 10वीं कक्षा में उम्मीदवार को गणित और विज्ञान विषय पढ़ा होना चाहिए।

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष की होनी चाहिए।
  • मेकेनिक ट्रैक्टर और मोटर मैकेनिक वहिकल कोर्स के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष नहीं होनी चाहिए।
  • रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

राष्ट्रीयता

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • केवल वो उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जो बिहार के मूल निवासी हों।
बिहार आईटीआई एग्जाम पैटर्न
  • एग्जाम मोड – ऑफलाइन (पेन पेपर बेस्ड)
  • कुल समय – 2 घंटे 15 मिनट
  • एग्जाम टाइप – बहुविकल्पीय प्रश्न
  • कुल प्रश्न – 150
  • कुल अंक – 300
  • विषय – मैथेमेटिक्स, जनरल साइंस, जनरल नॉलेज
बिहार आईटीआई सीटें 2024
  • श्रेणी : सामान्य
    • कुल सीटें : 12,589
    • पुरुष उम्मीदवार : 11,127
    • महिला उम्मीदवार : 1,462
  • श्रेणी : एससी
    • कुल सीटें : 4025
    • पुरुष उम्मीदवार : 3,558
    • महिला उम्मीदवार : 467
  • श्रेणी : एसटी
    • कुल सीटें : 254
    • पुरुष उम्मीदवार : 223
    • महिला उम्मीदवार : 31
  • श्रेणी : ईबीसी
    • कुल सीटें : 4,531
    • पुरुष उम्मीदवार : 4,004
    • महिला उम्मीदवार : 527
  • श्रेणी : बीसी
    • कुल सीटें : 3,020
    • पुरुष उम्मीदवार : 2,670
    • महिला उम्मीदवार : 350
  • श्रेणी : आरसीजी
    • कुल सीटें : 749
    • पुरुष उम्मीदवार : 663
    • महिला उम्मीदवार : 86
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन फॉर्म 2024
बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड
बिहार आईटीआई रिजल्ट
ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग
सीट अलॉटमेंट लेटर
महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन
प्रोस्पेक्टस
आधिकारिक वेबसाइट

bihar iti 2024 date extanded min 1

Bihar ITI FAQs

प्रश्न- बिहार आईटीआई का फॉर्म कब से भरा जायेगा 2024?

उत्तर: बिहार आईटीआई का फॉर्म 07 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन जारी हो सकता है।

प्रश्न- बिहार आईटीआई का एडमिट कार्ड कब जारी होगा 2024?

उत्तर: बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड 28 मई को जारी होंगे।

प्रश्न- बिहार आईटीआई की प्रवेश परीक्षा कब होगी?

उत्तर: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 09 जून 2024 को आयोजित होगी।

8 thoughts on “Bihar ITI Admission 2024 – बिहार आईटीआई की पूरी जानकारी”

    • बिहार आईटीआई की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। अब जल्द ही रिजल्ट जारी किए जायेंगे।

      Reply
    • बिहार आईटीआई के लिए आवेदन फॉर्म अगले साल से शुरू होंगे। अभी इस साल का रिजल्ट आना बाकी है।

      Reply
    • अब 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अगले साल फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

      Reply

Leave a Reply