Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

CBSE 10th compartment exam 2024 – कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को होगी

Photo of author
PP Team
Last Updated on

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 93.60 प्रतिशत रहा। इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75 प्रतिशत रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा।

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल सीबीएसई कक्षा 10 में 1,32,337 छात्रों की कंपार्टमेंट में आई है। जोकि कुल रिजल्ट का 5.91 प्रतिशत है। पिछले साल 1,34,774 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी। इस साल रिजल्ट अच्छा रहा।

परीक्षा में कंपार्टमेंट कैसे आती है?

  • छात्रों बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है।
  • यदि से छात्र दो पेपर में असफल रहता है तो, वो कंपार्टमेंट के अंदर आता है। मतलब छात्रों परीक्षा देने का मौका फिर से मिलेगा।
  • यदि छात्र 2 से ज्यादा पेपर में असफल रहता है तो, उनको अगले साल परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
  • छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने के लिए परीक्षा शुल्क भी भरना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
कंपार्टमेंट का आवेदनमई आखिरी हफ्ते तक
परिणाम का वेरिफिकेशन फॉर्म20 मई, से 24 मई, 2024
कंपार्टमेंट परीक्षा15 जुलाई 2024 से
कंपार्टमेंट रिजल्टजुलाई 2024

पुनर्मूल्यांकन की महत्वपूर्ण तिथियां

cbse 10th पुनर्मूल्यांकन dates min

पुनर्मूल्यांकन फॉर्म कैसे भरें?

यदि छात्र दसवीं के परिणाम से खुश नहीं है तो, परीक्षा पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को कुल चार दिनों का समय दिया जायेगा। पुनर्मूल्यांकन के दौरान छात्रों की उत्तरपुस्तिका की दोबारा जाँच की जाती है।

स्टेप 1 – सीबीएसई 10वीं कक्षा का पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को सबसे पहले सीबीएसई की cbse.gov.in की आधिकारिक पर जाना होगा।

cbse 10th compartment exam min

स्टेप 2 – फिर छात्रों को ‘मुख्य वेबसाइट’ वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

www.cbse .gov .in min

स्टेप 3 – फिर छात्रों को कक्षा 10 re-evaluation वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4 – फिर दी हुई जानकारी पढ़ें और अपना फॉर्म भरें।

पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन – यहां से देखें

Leave a Reply