Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

CBSE 12th compartment exam 2024

Photo of author
PP Team
Last Updated on

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट 13 मई 2024 को जारी हो चुके हैं। इस साल कक्षा 12वीं में 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 प्रतिशत रहा। जबकि लड़को का रिजल्ट 85.12 प्रतिशत रहा। इस बार कक्षा 12 में 1,22,170 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। मतलब इन छात्रों को दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका दिया जायेगा।

सीबीएसई कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा कब होगी?

सभी तक कोई निर्धारित तिथि जारी नहीं हुई है। हालांकि बताया जा रहा है कि कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई 2024 में आयोजित की जाएगी। छात्र परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर cbse.gov.in जा सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा कंपार्टमेंट के अंदर किन छात्रों को रखा जाता है?

  • छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है।
  • यदि छात्र दो पेपर में असफल रहते हैं तो, उनको कंपार्टमेंट अंदर रखा जाता है। यानि परीक्षा दोबारा शामिल हो सकते हैं।
  • यदि छात्र दो से ज्यादा पेपर में असफल रहते हैं तो, उनको कंपार्टमेंट के अंदर शामिल नहीं किया जाता है। उन्हें अगले वर्ष परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जायेगा।
  • छात्रों को कंपार्टमेंट की परीक्षा देने के लिए फॉर्म और शुल्क भरना होता है।

इस बार 12वीं कक्षा में इन शहरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है:-

त्रिवेंद्रम91.91 प्रतिशत
विजयवाड़ा99.04 प्रतिशत
चेन्नई98.47 प्रतिशत
बेंगलुरु96.95 प्रतिशत
दिल्ली वेस्ट95.64 प्रतिशत

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 का पेपर दोबारा चेक कैसे करवायें?

छात्र 12वीं परीक्षा के मार्क्स दोबारा वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। साथ ही पुनर्मूल्यांकन भी करवा सकते हैं। हालांकि छात्रों को सभी के लिए फॉर्म और शुल्क का भुगतान भी करना होगा। कक्षा 12 के मार्क्स वेरिफकशन के लिए फॉर्म 17 मई से 21 मई 2024 के बीच भर सकते हैं। और पुनर्मूल्यांकन के लिए फॉर्म 06 जून से 07 जून 2024 के बीच भर सकते हैं।

मार्क्स का वेरिफकशन
आवेदन17 मई से 21 मई 2024500/- रुपये एक विषय का
Obtaining A Photocopy of Evaluated Answer Books
आवेदन01 जून से 02 जून 2024700/- रुपये एक आंसर बुक का
पुनर्मूल्यांकन
आवेदन06 जून से 07 जून 2024100/- रुपये एक प्रश्न का

मार्क्स का वेरिफकशन एवं पुनर्मूल्यांकन का फॉर्म कैसे भरें

स्टेप 1 – छात्रों को सबसे पहले cbse.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2 – फिर आपको मुख्य वेबसाइट वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3 – फिर आपको वेरिफकशन एवं पुनर्मूल्यांकन लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4 – दिए हुए निर्देश को पढ़कर फॉर्म भरना होगा।

डायरेक्ट लिंक – link

नोटिफिकेशन – PDF

Leave a Reply