Police Constable Ki Taiyari Kaise Kare – भारत में हर साल पुलिस विभाग में कई भर्तियां निकलती रहती हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं, जो पुलिस में भर्ती होकर अपने देश की रक्षा और सेवा करना चाहते हैं। भारत के हर राज्य में अलग-अलग पुलिस की भर्ती निकलती रहती हैं। पुलिस विभाग में अनेक पद होते हैं, जिनमें से एक पुलिस कांस्टेबल पद होता है। पुलिस विभाग में पुरुष और महिला कांस्टेबल दोनों ही शामिल होते हैं। पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना कई लोगों का होता है। वह इस पद पर पुलिस सिपाही की सरकारी नौकरी पाने के लिए काफी मेहनत करते है।
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) को हिन्दी भाषा में आरक्षी कहा जाता है, जो कि पुलिस सेवा की प्रथम इकाई होती है। पुलिस कांस्टेबल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग का सबसे छोटा पद होता है, जो सभी पुलिस अधिकारियों के अंतर्गत आता है तथा उसका कर्तव्य होता है कि वह सभी पुलिस अधिकारियों के द्वारा संवैधानिक रूप से दिए गये निर्देशों का पालन करे।
पुलिस कांस्टेबल के लिए योग्यता
पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें इससे पहले उम्मीदवारों को योग्यता देखनी चाहिए। पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता मापदंडों को पूरा करना होता है। योग्यता मापदंड राज्यों के हिसाब से निर्धारित किये जाते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों को कम से कम 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
- कुछ राज्यों में आयु सीमा कम-ज्यादा भी होती है।
- OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट होती है।
- SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट होती है।
शारीरिक योग्यता
- लंबाई (Height)
- पुरूष – 165 सें.मी.
- महिला – 150 सें.मी.
- छाती (Chest)
- पुरूष – 80 सेंटीमीटर और फुलाकर 85 सेंटीमीटर।
नोट- अलग अलग राज्यों में लम्बाई व छाती के अलग मानक हो सकते हैं। आरक्षण के आधार पर लम्बाई व छाती में छुट घटाई व बढाई जा सकती है।
नागरिकता
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें?
पुलिस कांस्टेबल की सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार दिन-रात मेहनत करते हैं और अपने सपने को साकार करते हैं। परन्तु कुछ उम्मीदवार मेहनत तो बहुत करते हैं, परन्तु कांस्टेबल परीक्षा में सफल नही हो पाते क्योंकि इस परीक्षा में पास होने के लिए 3 से 4 परीक्षाएं देनी होती हैं जैसे – लिखित परीक्षा, शारीरिक योग्यता परीक्षा , प्रमाणपत्र सत्यापन परीक्षा , मेडिकल परीक्षा और साक्षात्कार। यदि उम्मीदवार लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिटफिकेशन में पास हो जाता है परन्तु मेडिकल परीक्षा में अनुतीर्ण हो जाता है तो उसे तुरंत इस भर्ती से बाहर निकाल दिया जाता है। यदि आप पुलिस कांस्टेबल फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो सबसे पहले इस परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारियों का ज्ञान ले क्योकि किसी भी परीक्षा में आप तब तक सफल नही हो सकते जब तक आपको उस फील्ड की पूरी जानकारी ना हो।
लिखित परीक्षा (Written Exam)
सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। कभी-कभी लिखित परीक्षा के स्थान पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक प्रमाणपत्र के अंको अथार्थ मेरिट के आधार पर भी किया जाता है।
शारीरिक परीक्षा (Physical examination)
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा या मेरिट में सफल हो जाते हैं उन्हें शारीरिक परीक्षा और रेस के लिए बुलाया जाता है। इस परीक्षा में पुरूष उम्मीदवारों की लंबाई और सीने की चौड़ाई मापी जाती है।
प्रमाणपत्र सत्यापन (Document Verification)
जो उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा में सफल हो जाते हैं उन्हें प्रमाणपत्र सत्यापन अथार्थ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है।
मेडिकल परीक्षा (Medical Exam)
यदि उम्मीदवार इन तीनो चरणों में पास हो जाता है तो उसे मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाता है और जिसमे सफल होने के बाद उम्मीदवार को पुलिस प्रशिक्षण कैम्प में ट्रेनिंग दी जाती है और बुलावा पत्र भेजा जाता है।
साक्षात्कार (Interview)
पुलिस भर्ती इंटरव्यू निकालने के बाद पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को चुन लिया जाता है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सफल होने पर अभ्यर्थी की पुलिस के लिए नियुक्ति हो जाती है।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी के कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदु
- लिखित परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को देखें
- रोजाना दौड़ लगाएं
- खान-पान व सेहत का ध्यान रखें
- इंटरव्यू के दौरान हमेशा सक्रिय रहें
- रोजाना अखबार व मैग्जीन पढ़ें
- पुराने प्रश्न पत्र देखें
- करेंट अफेयर्स का ध्यान रखें
- कड़ी मेहनत व कठिन प्रयास करें
- तथ्यों को समझें
- योजना बनाएं
- धैर्य और अनुशासन रखें
- गंभीरता बनाएं रखें
- जागरूक रहें
- सीखने की लालसा रखें
- मन की शंका को दूर करें
- लिखकर प्रयास करें
- समय नष्ट न करें
इन दी गयी सभी जानकारियों के आधार पर यदि आप पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करते है तो जरूर आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है.
पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
लिखित परीक्षा
- परीक्षा में कुल प्रश्न – 150
- कुल अंक – 75
- कुल समय – 2 घंटे
- लिखित परीक्षा – ओएमआर शीट
- प्रश्न – ऑब्जेक्टिव टाइप
- लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान (General Knowledge), सामान्य सचेतता (GeneralAwareness), योग्यता परिक्षण (Aptitude Test) से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
शारीरिक परीक्षा
इस परीक्षा में पुरूष उम्मीदवारों को 5 किमी की दौड़ कम से कम 25 मिनट में पूरी करनी होती है और महिला उम्मीदवारों को 5 किमी की दौड़ कम से कम 35 मिनट में पूरी करनी होती है। इसमें सफल उम्मीदवारों की लंबाई और सीने की माप की जाती है।
मेडिकल परीक्षा
- इसमें उम्मीदवारों का पूर्ण रुप से स्वस्थ होना आवश्यक है।
- उम्मीदवारों की आखो का विजन 6/6 – 6/6 होना आवश्यक है।
नोट- परीक्षा पैटर्न और सिलेबस राज्य के हिसाब से बदल भी सकता है।
पुलिस कांस्टेबल वेतन (Police Constable Salary)
कुछ राज्यों की पुलिस कांस्टेबल भर्ती आधिकारिक वेबसाइट
- Delhi- delhipolice.gov.in
- Rajasthan- police.rajasthan.gov.in
- Uttar Pradesh- uppbpb.gov.in
- Madhya Pradesh- mppolice.gov.in
- Himachal Pradesh- citizenportal.hppolice.gov.in
- Bihar- csbc.bih.nic.in
- Jharkhand- jhpolice.gov.in
- Maharashtra- mahapolice.gov.in
- Uttarakhand- uttarakhandpolice.uk.gov.in
- Haryan- haryanapolice.gov.in