लखनऊ विश्वविद्यालय एडमिशन (Lucknow University Admission)- लखनऊ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है। इसकी स्थापना 18 मार्च वर्ष 1921 को लखनऊ में गोमती तट पर हुई थी। ये एक सार्वजनिक यूनिवर्सिटी है और इस यूनिवर्सिटी की शुरुआत एक अंग्रेज गवर्नर की याद में कैनिंग कॉलेज के रूप में हुई थी। लखनऊ यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए 25 नवंबर 1920 को हस्ताक्षर हुए थे और 1921 में इस यूनिवर्सिटी की शुरुआत हुई थी। इसलिए लखनऊ यूनिवर्सिटी 25 नवंबर को स्थापना तारीख और 1921 को अपना स्थापना वर्ष मनाता है।
लखनऊ विश्वविद्यालय एडमिशन 2024 (Lucknow University Admission 2024)
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद रवींद्रनाथ टैगोर कई बार यहां आए और उनकी मृत्यु के बाद उनके नाम पर इस यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी का नाम टैगोर लाइब्रेरी रखा गया। आज ये लाइब्रेरी देश की प्रतिष्ठित लाइब्रेरी में से एक है। लखनऊ यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद अगले वर्ष 1922 में छात्रसंघ की स्थापना हुई थी। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरोजनी नायडू, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे प्रतिष्ठित लोगों द्वारा छात्रसंघ का उद्घाटन हुआ था। इस यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी, पीएचडी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट जैसे कोर्स करवाए जाते हैं।
Join Telegram Channel
लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। यदि कोई विद्यार्थी यूजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है, तो उसे 12वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है। यदि कोई विद्यार्थी पीजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है, तो उसके पास बीए की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में भी पास होना ज़रूरी है। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा। फॉर्म में आपको ये भी बताना होगा कि आपको किस कोर्स में दाखिला लेना है। यूजी, पीजी तथा अन्य कोर्स से जुड़ी आवेदन तारीख, फीस, जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे पढ़ें।
Lucknow University Admission 2024
यूनिवर्सिटी | लखनऊ यूनिवर्सिटी |
स्थापित वर्ष | 18 मार्च 1921 |
लोकेशन | उत्तर प्रदेश, लखनऊ |
आदर्श वाक्य | विद्यया प्रकाशस्य वर्षशतम् |
टाइप ऑफ यूनिवर्सिटी | स्टेट |
एडमिशन क्रराइटेरिया | प्रवेश परीक्षा |
कोर्स | यूजी/पीजी/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट/पीएचडी |
प्रवेश परीक्षा | यूजी (बीए/बीकॉम/बीसीए/बीटेक/बीफार्म/ बीए एलएलबी/ बीवोक/बीवीए) पीजी (एमए/एमकॉम/एमटेक/एमएससी/एलएलएम/एमएसडब्ल्यू/एमएड) पीएचडी (कंप्यूटर विज्ञान/गणित/भौतिकी/सांख्यिकी/रसायन विज्ञान/प्राणीशास्त्र/वनस्पति विज्ञान/भूविज्ञान/जैव रसायन/जैव प्रौद्योगिकी/वाणिज्य/व्यावहारिक अर्थशास्त्र/व्यवसाय प्रशासन/अंग्रेजी/अर्थशास्त्र/भूगोल/कानून/शिक्षा/शारीरिक शिक्षा/प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व/राजनीति विज्ञान/मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/पत्रकारिता एवं जनसंचार आदि)। |
एप्लिकेशन मोड | ऑनलाइन |
वेबसाइट | lkouniv.ac.in |
लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 से जुड़ी जरूरी तारीखें
लखनऊ विश्वविद्यालय एडमिशन 2024 से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में पता करने के लिए नीचे बनी टेबल देखें-
यूजी/पीजी/पीएचडी/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
कोर्स | तारीख |
यूजी | मार्च से जुलाई 2024 तक |
पीजी | जून से जुलाई 2024 तक |
पीएचडी | जनवरी से फरवरी 2024 तक |
डिप्लोमा | जून से जुलाई 2024 तक |
सर्टिफिकेट | जून से जुलाई 2024 तक |
लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 योग्यता मापदंड
लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए योग्यता मापदंड इस प्रकार है-
- यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा में पास होना ज़रूरी है।
- पीजी कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थियों के पास 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री में पास होना ज़रूरी है।
- प्रवेश परीक्षा में पास होना भी ज़रूरी है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 आवेदन प्रक्रिया
विद्यार्थियों को लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे। आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। यूनिवर्सिटी द्वारा तय शुल्क भी श्रेणी अनुसार अलग-अलग है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदन करते समय विद्यार्थियों को कोर्स का चुनाव भी करना होगा और साथ ही उन विषयों का भी चुनाव करना है जिसमें विद्यार्थी एडमिशन लेना चाहता है।
- फॉर्म में सभी व्यक्तिगत जानकारी सावधानीपूर्वक भरनी है।
- व्यक्तिगत जानकारी जैसे: नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि।
- स्पेलिंग भी जरूर चेक कर लें।
- सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म भरने के बाद व्यक्तिगत जानकारी जैसे: नाम, पता, जन्मतिथि, श्रेणी वर्ग, प्राप्तांक, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को क्रॉस चेक कर लें।
- आवेदन के लिए तय शुल्क का भुगतान करें।
- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से आवेदन राशि सबमिट कर सकते हैं।
- भुगतान राशि की पर्ची का प्रिन्ट ज़रूर लें।
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- वैध ईमेल आईडी
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- आधार नंबर
- जाति प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- स्कैन फोटो
- स्कैन हस्ताक्षर
- आईडी प्रूफ
आवेदन शुल्क
कोर्स | श्रेणी |
यूजी कोर्स
यूजी प्रोफेशनल (बीबीए और बीसीए ) | समान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 800/- रु एससी / एसटी 400/- रु
समान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1000/- रु एससी / एसटी 500/- रु |
बीएलएड | समान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1600/- रु एससी / एसटी 800/- रु |
पीजी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट | समान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1000/- रु एससी / एसटी 500/- रु
|
पीजी कोर्स | समान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए / ईडब्ल्यूएस 1000/- रु एससी / एसटी 500/- रु |
लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 प्रवेश परीक्षा
लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी, डिप्लोमा, पीएचडी, सर्टिफिकेट जैसे कोर्स करवाए जाते हैं। इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा को पास करना ज़रूरी है। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म जमा करना पड़ेगा और फिर परीक्षा की तिथि जारी होगी। परीक्षा तिथि जारी होने के बाद एडमिट कार्ड जारी होंगे। प्रवेश परीक्षा होने के बाद जिन विद्यार्थियों का सिलेक्शन होगा उनकी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी और उनकी काउंसलिंग भी होगी। फिर विद्यार्थियों को सीट अलॉटमेंट होगी। फीस जमा होने के बाद ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी होगी।
लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 कोर्स
कार्यक्रम | कोर्स के नाम |
यूजी | बीए / बीकॉम / बीसीए / बीटेक / बीफार्म / बीए एलएलबी / बीवोक / बीवीए |
पीजी | एमए / एमकॉम / एमटेक / एमएससी / एलएलएम / एमएसडब्ल्यू / एमएड / एमबीए |
पीएचडी | कंप्यूटर विज्ञान / गणित / भौतिकी / सांख्यिकी / रसायन विज्ञान / प्राणीशास्त्र / वनस्पति विज्ञान / भूविज्ञान / जैव रसायन / जैव प्रौद्योगिकी / वाणिज्य / व्यावहारिक अर्थशास्त्र / व्यवसाय प्रशासन / अंग्रेजी / अर्थशास्त्र / भूगोल / कानून / शिक्षा / शारीरिक शिक्षा / प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व / राजनीति विज्ञान / मनोविज्ञान / सामाजिक कार्य / समाजशास्त्र / पत्रकारिता एवं जनसंचार आदि। |
लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 कोर्स फीस
कोर्स | फीस |
बीएससी | 13,554/- रु प्रति वर्ष |
बीबीए | 76,160/- रु प्रति वर्ष |
बीसीए | 71,160/- रु प्रति वर्ष |
बीए | 8,554/- रु प्रति वर्ष |
बीटेक | 1.26 लाख/- रु प्रति वर्ष |
एमए | 8,240/- रु प्रति वर्ष |
एमएससी | 57,160/-रु प्रति वर्ष |
एमबीए | 77,160/- रु प्रति वर्ष |
एलएलएम | 13,090/-रु प्रति वर्ष |
डिप्लोमा | 15,080-24,160/- रु |
पीएचडी | 35,000/- रु लगभग |
छात्रावास शुल्क
आवास के प्रकार | छात्रावास शुल्क (प्रति वर्ष) |
एकल आवास दोहरा आवास | 38,000/- रु (लड़कों के लिए ) 23,600/- रु |
एकल आवास दोहरा आवास | 8000/- रु (लड़कियों के लिए) 7200/- रु
|
लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं
- पुस्तकालय
- कैन्टीन
- सभागार
- प्रयोगशाला
- खेल के लिए बड़ा मैदान
- स्वास्थ्य केंद्र
- अनुभवी संकाय
- वाईफाई की सुविधा
- कंप्यूटर केंद्र
- प्लेसमेंट सेल
- परामर्श कार्यक्रम का आयोजन
- प्रोजेक्टर की सुविधा
- बैंकिंग और डाकघर सुविधा
- छात्रावास
- कोचिंग सुविधा
- शिशु देखभाल केंद्र
- गेस्ट हाउस
- शिकायत समिति
- लखनऊ यूनिवर्सिटी कंसल्टेंसी क्लिनिक
- मिशन शक्ति
- प्रतिनिधिमंडल
- योग केंद्र
- परामर्श और मार्गदर्शन कक्ष
FAQs
प्रश्न1- क्या मुझे लखनऊ यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन मिल सकता है?
उत्तर: लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है।
प्रश्न 2- क्या लखनऊ यूनिवर्सिटी बीटेक के लिए अच्छी है?
उत्तर: हाँ, और प्लेसमेंट की सुविधा भी यहाँ प्रदान की जाती है।
प्रश्न 3- क्या 2024 के लिए LU फॉर्म आउट हो गए हैं?
उत्तर: हाँ।
प्रश्न 4- लखनऊ यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
उत्तर: यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
प्रश्न 5- लखनऊ यूनिवर्सिटी में सेल्फ फाइनेंस है?
उत्तर: हाँ बैचलर ऑफ कॉमर्स 3 वर्ष का सेल्फ फाइनेन्स कोर्स है।
Related