एमपी डीएलएड 2023 {CLC2 Round} (MP D.El.Ed. 2023)

Photo of author
PP Team

एमपी डीएलएड (MP D.El.Ed)- एमपी डीएलएड एडमिशन का अयोजन बोर्ड ऑफ सेकेन्ड्री एजुकेशन (BSE) मध्य प्रदेश द्वारा किया जाता है। एमपी डीएलएड 2023 (MP D.El.Ed 2023) में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारो को अपना आवेदन करना होगा। mp deled online form 2023 भरने के लिए उम्मीदवारों को बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन मध्य प्रदेश में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और चॉइस फिलिंग करना होगा। उम्मीदवारों का प्रथम राउंड के लिए प्राथमिकता चयन जून 2023 के बीच होगा।

न्यू अपडेट

एमपी डीएलएड 2023 (MP D.El.Ed. 2023) के लिए CLC2 Round शुरू।

एमपी डीएलएड 2023 (MP D.El.Ed 2023)

मध्य प्रदेश डीएलएड कोर्स 2023 में उम्मीदवारों का एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि एडमिशन के लिए बोर्ड द्वारा किसी भी एंट्रेंस टेस्ट या इंटरव्यू का आयोजन नहीं करवाया जाता है। आवेदन पत्र, डीएलएड की फीस mp, एमपी डीएलएड के लिए योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एमपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट rsk.mponline.gov.in पर जा सकते हैं।

एमपी डीएलएड 2023 जरूरी तारीखें

एमपी डीएलएड 2023 एडमिशन के बारे में जरूरी तारीखें जाननें के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें। 

CLC2 Round

एमपी डीएलएड 2023 कार्यक्रम  तारीख  
प्रवेश हेतु पंजीकरण (CLC2 Round)25 से 27 जुलाई 2023
चॉइस फिलिंग 25 से 27 जुलाई 2023
अलॉटमेंट लेटर प्रिंट25 से 27 जुलाई 2023
महाविद्यालय में प्रवेश 28 से 31 जुलाई 2023

महत्त्वपूर्ण लिंक

एमपी डीएलएड 2023 आवेदन पत्र / पंजीकरणयहाँ से करें
एमपी डीएलएड 2023 रिजल्ट / मेरिट लिस्ट यहाँ से प्राप्त करें
एमपी डीएलएड 2023 काउंसलिंग / अलॉटमेंट लेटरयहाँ से प्राप्त करें
एमपी डीएलएड सरकारी एवं प्राइवेट संस्थान की सूचीयहाँ से देखें
सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए नियम पुस्तिकायहाँ से देखें
निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए नियमपुस्तिकायहाँ से देखें
रजिस्ट्रेशन करने की जानकारीयहाँ से देखें
काउंसलिंग प्रक्रिया महत्वपूर्ण तारीखें यहाँ से देखें

एमपी डीएलएड 2023 योग्यता मापदंड

एमपी डीएलएड ऑनलाइन फॉर्म 2023 के लिए पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता मापदंडों को अवश्य चेक कर लें। बोर्ड द्वारा आवेदन करने के लिए कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित किए गए हैं जिनकी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक और मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • एसटी / एससी और पीएच उम्मीदवारों को योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

आयु सीमा

  • एमपी डीएलएड के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 तक 17 साल होनी चाहिए।

एमपी डीएलएड के लिए सीटों का विवरण

एमपी डीएलएड के लिए आवेदन करने पहले उम्मीदवार सीटों का विवरण जरूर देख लें। हम उम्मीदवारों को नीचे टेबल के माध्यम से सीटों की विवरण की जानकारी देने वाले हैं।

संस्थान में उपलब्ध कुल सीटगणित एवं जीव विज्ञान संकाय (40 प्रतिशत)कला संकाय (40 प्रतिशत)शेष संकाय (20 प्रतिशत)
234
50202010
100404020
150606030

एमपी डीएलएड आवेदन पत्र 2023

जो उम्मीदवार एमपी डीएलएड 2023 सेशन में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म एमपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि एमपी डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन इस पेज से भी कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और सभी जरूरी जानकारी बतानी होगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवारों की ई-मेल आईडी पर लॉगिन आईडी भेजी जाएगी। जिसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

एमपी डीएलएड 2023 आवेदन शुल्क

जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी जैसेः-

  • रजिस्ट्रेशन फीस – 59 रु
  • चॉइस फिलिंग फीस – 118 रु
  • फॉर्म करेक्शन फीस – 59 रु

एमपी डीएलएड फॉर्म 2023 के लिए शुल्क कैसे जमा करें?

  • उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

एमपी डीएलएड 2023 रिजल्ट

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों का mp deled result घोषित किया जाएगा। mp deled result की घोषणा मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर जारी की जाएगी। एमपी डीएलएड 2023 के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना चाहिए। बता दें कि जिन उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता में सबसे अच्छे अंक होंगे उन उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट की सूची में सबसे ऊपर रखा जायेगा। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

एमपी डीएलएड 2023 काउंसलिंग

एमपी डीएलएड 2023 काउंसलिंग के माध्यम से ही उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को संस्थान में काउंसलिंग के लिए आना होगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। इसलिए उम्मीदवार जब कॉउंसलिंग के लिए जाएं तो सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज़ साथ लेकर जाएं। जो उम्मीदवार कॉउंसलिंग राउंड में सफलता प्राप्त करेंगे उनको मध्य प्रदेश के विभिन्न कॉलेज या संस्थान में डीएलएड के 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश दिया जायेगा। उम्मीदवार नीचे से काउंसलिंग के समय लाने वाले डॉक्यूमेंट देख सकते है।

  • उम्मीदवारों को दसवीं और बारहवीं की ओरिजिनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट लेकर आने है।
  • उम्मीदवारों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आनी है।
  • उम्मीदवार को कोई भी एक आईडी प्रूफ लेकर आना है। जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और कोई भी अन्य आईडी प्रूफ आदि।

ये भी पढ़ें- हरियाणा डीएलएड

एमपी डीएलएड 2023 कोर्स फीस

काउंसलिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को कोर्स एडमिशन फीस देनी होगी जिसकी जानकारी नीचे से पढ़ें।

  • भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में स्थित महाविद्यालयों में प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 35,000/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष
  • उक्त शहरों के अतिरिक्त अन्य नगर निगम वाले मुख्यालयों में स्थित महाविद्यालयों प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 32,500/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष
  • शेष स्थानों पर स्थित महाविद्यालयों प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 30,000/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष

एमपी डीएलएड पाठ्यक्रम शुल्क 2023

ये भी देखें- बिहार डीएलएड

एमपी डीएलएड 2023 इंस्टीट्यूट

उम्मीदवार नीचे से एमपी ऑनलाइन डीएलएड 2023 इंस्टीट्यूट की लिस्ट देख सकते हैः-

  • Govt District Institute Of Education & Training, Morena
  • Jai Shri Ram Jila Shikshan Prakhikhan Sansthan, Ab Road, Morena
  • Jai Hind Vismil Education College, Ambah, Morena
  • Dd Swami Mahavidhyalay, Ab Road, Morena
  • Shree Sai Nath Shiksha Mahavidyalaya, Sanjay Colony, Morena
  • Shivam Shiksha Mahavidyalaya, Porsa, Morena
  • Rajiv Gandhi Memorial College, Baroda, Sheopur
  • Lakshya Institute Of Education, Karahal, Sheopur
  • Vidyawati College, Bti Road, Vikram Pura, Bhind
  • Swami Vivekanand College, Didi, Bhind

ये भी देखें- यूपी डीएलएड

आधिकारिक वेबसाइटmponline.gov.in | rsk.mponline.gov.in

अन्य राज्यों के डीएलएड एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

3 thoughts on “एमपी डीएलएड 2023 {CLC2 Round} (MP D.El.Ed. 2023)”

Leave a Reply