एमपी डीएलएड एडमिशन 2025 {आवेदन शुरू} (MP Deled Admission 2025 In Hindi)

Updated on

एमपी डीएलएड एडमिशन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मई, 2025 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार नीचे दिए हुए लिंक से प्रथम राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन केवल 05 जून, 2025 तक चलेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से होंगे। फॉर्म भरने के बाद किसी भी प्रकार का सुधार भी 05 जून, 2025 तक कर सकते हैं।

एमपी डीएलएड में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार कम से कम 10+2 होना चाहिए। कुल सीटों में 50 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी। अधिक जानकारी के लिए हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

एमपी डीएलएड एडमिशन 2025 महत्वपूर्ण तिथियां (important Dates)

कार्यक्रमतिथियां
प्रथम राउंड के चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश11 जून से 16 जून, 2025
द्वितीय राउंड हेतु पंजीकरण,संस्था की प्राथमिकता चयन एवं त्रुटी सुधार17 जून से 23 जून, 2025
द्वितीय राउंड के चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश30 जून से 05 जुलाई, 2025
एमपी डीएलएड रजिस्ट्रेशन /शुल्क/ चॉइस फिलिंगयहाँ से करें
मेरिट लिस्ट एवं अलॉटमेंट लेटरयहाँ से देखें
काउंसलिंग प्रक्रिया में भागयहाँ से लें
संस्थाओं / रिक्त सूचीयहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटmponline.gov.in | rsk.mponline.gov.in
सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए नियम पुस्तिकायहाँ से देखें
निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए नियमपुस्तिकायहाँ से देखें
रजिस्ट्रेशन करने की जानकारीयहाँ से देखें

एमपी डीएलएड एडमिशन 2025 के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना चाहिए और इसके वाला उम्मीदवार के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग को 05 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
  • प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में उसके क्षेत्राधिकार वाले जिलें / जिलों के मूल निवासी ही एडमिशन ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन पढ़ें।

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई, 2025 के अनुसार कम से कम 17 वर्ष जरूर होनी चाहिए।

एमपी डीएलएड एडमिशन 2025 के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Prosses)

  • उम्मीदवारों को बता दें कि एमपी डीएलएड में एडमिशन लेने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है।
  • उम्मीदवार का चयन केवल 10+2 में प्राप्त किये गए, अंकों के आधार पर होता है।
  • यदि दो उम्मीदवार के सामान अंक होते हैं तो, जिस उम्मीदवार की आयु अधिक होगी, उसका चयन किया जायेगा।

एमपी डीएलएड एडमिशन 2025 के लिए कुल सीट प्रतिशत (Total Seat)

नीचे दिए हुए आकड़ों के अनुसार सीट आरक्षित रहेगी। यह केवल एक उदाहरण है:

संस्थान में कुल सीटगणित एवं जीव विज्ञान (40 प्रतिशतकला संकाय (40 प्रतिशत)शेष संकाय (20 प्रतिशत)
50202010
100404020
150606030

महिलाओं के लिए आरक्षण:

  • कुल सीटों में महिलाओं के लिए कुल 50 प्रतिशत आरक्षण रहेगा।
  • यह आरक्षण समस्तर और प्रभागवार होगा।

नोट – केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी को ही आरक्षण प्राप्त होगा।

एमपी डीएलएड एडमिशन 2025 के लिए सीट आवंटन और संस्थान में प्रवेश (Seat Allotment & Admission)

सीट आवंटन:

  • कक्षा 12वीं में प्राप्त किये गए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट में नाम आएगा। उसके बाद छात्रों को सीट आवंटन (Seat Allotment) की जाएगी। इसकी जानकारी SMS और ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।

एडमिशन:

  • एडमिशन के लिए छात्रों को अलॉटमेंट लेटर संस्थान में जाना होगा। सभी प्रक्रिया एक निर्धारित तिथि में होगी। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार से संस्थान में प्रवेश नहीं करता है और निर्धारित शुल्क नहीं भरता है तो, उसका एडमिशन रद्द भी हो सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!