एमपी रुक जाना नहीं प्रश्न पत्र कक्षा 10 (MP Ruk Jana Nahi Question Papers Class 10)

Photo of author
PP Team

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं (MP Board Ruk Jana Nahi Question Papers Class 10th)- मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड (Madhya Pradesh Open Board) हर साल रुक जाना नहीं योजना कक्षा 10 (Ruk Jana Nahi Yojana Class 10) की परीक्षा का आयोजन करता है। एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना कक्षा 10वीं परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को बेहतर तैयारी की ज़रूरत होती है। अगर आप MP Board Ruk Jana Nahi Yojna Class 10th Exam अच्छे अंकों से पास करना चाहते हैं, तो आपको किताबों के साथ-साथ पिछले कुछ वर्षों के रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं प्रश्न पत्रों को उठाकर देखना होगा।

रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojna 10th Exam Old Years Question Papers)

एमपी रुक जाना नहीं योजना 10वीं के छात्र हमारे इस पेज के माध्यम से एमपी रुक जाना नहीं योजना कक्षा 10 प्रश्न पत्र (MP Ruk Jana Nahi Yojana Class 10 Question Papers) डाउनलोड कर सकते हैं। हमने अपने इस पेज पर सभी विषयों के कक्षा 10 एमपी रुक जाना नहीं योजना एग्जाम के पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र पीडीएफ फॉर्म में अपलोड किए हुए हैं। सभी छात्र बहुत ही आसानी से Class 10 MP Ruk Jana Nahi Yojna Exam Old Years Question Papers PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को बता दें कि यदि वह MP Ruk Jana Nahi Class 10 Previous Year Question Papers देखते हैं, तो उन्हें एग्जाम पैटर्न के बारे में भी पता चलेगा।

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं प्रश्न पत्र कक्षा 10
MP Board Ruk Jana Nahi Question Papers Class 10

प्रश्न पत्र PDF डाउनलोड लिंक

कक्षा 10 रुक जाना नहीं योजना एग्ज़ाम दिसंबर 2021 प्रश्न पत्र आदर्श उत्तर सहित
विषयप्रश्न पत्र और उत्तर
हिंदी (विशिष्ट)यहाँ से डाउनलोड करें
हिंदी (सामान्य)यहाँ से डाउनलोड करें
अंग्रेजी (स्पेशल)यहाँ से डाउनलोड करें
अंग्रेजी (जनरल)यहाँ से डाउनलोड करें
गणितयहाँ से डाउनलोड करें
विज्ञानयहाँ से डाउनलोड करें
सामाजिक विज्ञानयहाँ से डाउनलोड करें
संस्कृत (सामान्यम् )यहाँ से डाउनलोड करें
कक्षा 10 रुक जाना नहीं योजना एग्ज़ाम दिसंबर 2019 प्रश्न पत्र यहाँ से डाउनलोड करें
कक्षा 10 रुक जाना नहीं योजना एग्ज़ाम जून 2018 प्रश्न पत्र यहाँ से डाउनलोड करें
कक्षा 10 रुक जाना नहीं योजना एग्ज़ाम दिसंबर 2017 प्रश्न पत्र यहाँ से डाउनलोड करें
कक्षा 10 रुक जाना नहीं योजना एग्ज़ाम दिसंबर 2016 प्रश्न पत्र यहाँ से डाउनलोड करें

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं कक्षा 10 प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करें?

कक्षा 10 एमपी ओपन बोर्ड रुक जाना नहीं योजना पुराने प्रश्न पत्र (Class 10 MP Open Board Ruk Jana Nahi Yojana Old Question Papers) आप हमारे इस पेज से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप प्रश्न पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको “Blue Print & Old Years Question Paper’s” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर पिछले कुछ वर्षों के रुक जाना नहीं योजना एग्जाम के प्रश्न पत्र का लिंक दिया गया होगा।
  • आपको जिस वर्ष का प्रश्न पत्र डाउनलोड करना है उसके लिंक पर क्लिक करें और प्रश्न पत्र को पीडीएफ फाइल में सेव कर लें।

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना क्या है?

बहुत से ऐसे छात्र हैं जो कई कारणों और समस्याओं से रैगुलर स्कूल नहीं जा पाते या अपनी बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्र मध्य प्रदेश बोर्ड रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana) का लाभ उठा सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा रुक जाना नहीं योजना के तहत आयोजित की जाती। अब आप भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं यदि आप मध्य प्रदेश में अपनी बोर्ड परीक्षा में असफल रहे हैं। इस योजना से मध्य प्रदेश राज्य के छात्र लाभ उठा सकते हैं और बोर्ड परीक्षाओं में सफल होने का एक और मौका पा सकते हैं। 

एमपी ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटः mpsos.nic.inmpsos.mponline.gov.in

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं प्रश्न पत्र के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply