MP ITI Counselling 2024 : एमपी आईटीआई काउंसलिंग की पूरी जानकारी

Photo of author
PP Team
Last Updated on

एमपी आईटीआई के लिए पहले राउंड के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र व्यवसायों का चयन (choice Filling) 11 जुलाई से 17 जुलाई, 2024 के बीच कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है। इसी के आधार पर छात्रों को संस्थान के लिए चयनित किया जायेगा।

यदि छात्र पहले राउंड के लिए प्रथम विकल्प के लिए चयनित हो जाता है और संस्थान में एडमिशन नहीं लेता है तो, अगली काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पायेगा। अगर छात्र प्रथम व्यवसाय विकल्प के लिए चयनित नहीं हो पाता है और दिए हुए अन्य विकल्प के लिए चयनित हो जाता है। लेकिन एडमिशन नहीं लेता है तो, अगली प्रक्रिया में काउंसलिंग दोबारा हिस्सा ले सकता है।

महत्वपूर्ण तिथि
चॉइस फिलिंग11 जुलाई से 17 जुलाई, 2024
एडमिशन की तिथिजल्द 

एडमिशन के लिए प्रशिक्षण शुल्क जमा करना

छात्रों को एडमिशन लेने के लिए प्रशिक्षण शुल्क जमा करना अनिवार्य है। यदि छात्र किसी भी कारण से एडमिशन शुल्क जमा नहीं करता है तो, उसका एडमिशन रद्द हो सकता है। निर्धारित समय के अंदर शुल्क जमा करना होगा। छात्रों के पहले साल का 15000/- रुपये और दूसरे साल का 20000/- शुल्क जमा करना होगा।

एमपी आईटीआई में आरक्षण

प्रत्येक व्यवसाय में 50 प्रतिशत स्थान उस जिले के छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगे, जिस जिले संस्था स्थापित है। जबकि 50 प्रतिशत अन्य स्थानों के छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगे। जाति अनुसार नीचे आरक्षण की सूची देख सकते हैं।

वर्गआरक्षण प्रतिशत
अनुसूचित जाति16 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति20 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)14 प्रतिशत
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)10 प्रतिशत
महत्वपूर्ण लिंक
काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए चॉइस फिलिंगयहाँ से करें
आधिकारिक वेबसाइटmpiticounseling.co.in
आधिकारिक नोटिफिकेशनयहाँ से प्राप्त करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

77 thoughts on “MP ITI Counselling 2024 : एमपी आईटीआई काउंसलिंग की पूरी जानकारी”

    • जल्द शुरू होगी। एडमिशन प्रक्रिया अभी जारी है। आप प्रवेश शुल्क 17 जुलाई तक भर सकते हैं।

      Reply
        • अब तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट जारी होगी। उसके आधार पर आपको काउंसलिंग और एडमिशन फीस भरनी होगी।

          Reply
    • Sir agar 3rd list me choose filling nhi hue he to kya registration cancel ho jayega or agar nhi to fir check kese karenge list

      Reply
      • चॉइस फिलिंग के आधार पर ही मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। सभी उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग करना अनिवार्य होता है। अब आप चौथी मेरिट लिस्ट के लिए चॉइस फिलिंग कर सकेंगे।

        Reply
      • Jaisa ki bataya ja rha hai ki ragistration ek hi bar hoti hai lekin choice feeling har bar…karani padti ya karwani hogi jb tk ki aapka Naam na aa jaye

        Reply
  1. Sir mera admission abhi tak nhi hua mene pehale he rajistration or choice filling ka form bhar diya tha par 3 list nikal gai hai or Mera naam abhi tak nhi aaya

    Reply
    • आप एमपी आईटीआई की वेबसाइट पर दिए गए Customer Care: 0755-6720200 पर कॉल कर सकते हैं। आपको उस दौरान अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बताना होगा।

      Reply
    • एमपी आईटीआई के लिए चौथे चरण की मेरिट लिस्ट जल्द घोषित होगी।

      Reply
        • चौथे चरण की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पांचवी चरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

          Reply
  2. Sir meine 1st राउंड में काउंसलिंग आज करवाई है तो सर मुझे आगे क्या करना पड़ेगा please sir mujhe इसके बारे में जानकारी do

    Reply
    • आपको एडमिशन फीस, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि, जैसे प्रक्रिया से गुजरना होगा।

      Reply
    • आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। जल्द ही शुरू होगी।

      Reply
    • आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। जल्द ही शुरू होगी।

      Reply
    • जल्द शुरू होंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही आपको टेलीग्राम के माध्यम से अपडेट कर दिया जायेगा।

      Reply
  3. Sir jaise first round me naam aane ke baad humne upgrade kar diya kyuki us trade me addmission nhi karna tha to kya doosre round me doosre trade me naam aayega

    Reply
    • यदि अपने ट्रेड को ऑप्शन में भरा था तो, जरूर आएगा।

      Reply
    • अब आपको केवल चॉइस फिलिंग भरना है। दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की कोई जरूरत नहीं है।

      Reply
    • काउंसलिंग से जुड़ी पूरी जानकारी हमने अपने आर्टिकल में हुई हैं। आप उन तारीखों के अनुसार आप काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

      Reply
    • कॉमन रैंक देखने के लिए आपको लॉगिन करना होगा।

      Reply
  4. Sir third round me name nhi aaya to forth round ke liye choise filing kre ya fir se raji stratification kre.

    Reply
    • आपको एक बार चौथे राउंड के लिए भी चॉइस करना चाहिए।

      Reply
    • चौथे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग की कोई भी तारीख जारी नहीं हुई है।

      Reply
  5. चाईस फिल्लींग 4 थ नही खुल राहि है क्या करे

    Reply
    • कोई जानकारी नहीं है, यदि सीट रहती है तो, अगला राउंड हो सकता है।

      Reply
    • नहीं, एडमिशन लेने की अंतिम तारीख 06 अगस्त है।

      Reply
    • अगले राउंड को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

      Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!