एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023 (MP Bhoj Open University Admission 2023) | MPBOU Admission 2023

Photo of author
PP Team

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन (MP Bhoj Open University Admission): मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय (Madhya Pradesh Bhoj Open University) को भोज यूनिवर्सिटी (Bhoj University) के नाम से भी जाना जाता है। एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन उपलब्ध करवाती है, जिसमें B.A, B.Com, M.A, M.Com, B.Sc, M.Sc, D.El.Ed, B.Ed, M.B.A आदि कई कोर्स शामिल हैं। जो छात्र ओपन या प्राइवेट कॉलेज से पढ़ना चाहते हैं, वो MP Bhoj Open University में एडमिशन ले सकते हैं। एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023 (MP Bhoj Open University Admission 2023) प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी नीचे से पढ़ें।

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023 (MP Bhoj Open University Admission 2023)

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है। जो छात्र किसी यूजी प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उन्हें 12वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है। यदि छात्र किसी पीजी प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आपको पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। फॉर्म में आपको बताना होगा कि आप किस प्रोग्राम या कोर्स में एडमिशन लेना चाहता हैं। यूजी-पीजी कोर्स के लिए और अन्य डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख अलग-अलग होती है। एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023 जरूरी तारीखें, योग्यता मापदंड, आवेदन प्रक्रिया, एंट्रेंस एग्जाम, कोर्स आदि जानकारी नीचे से पढ़ें।

MPBOU Admission 2023
यूनिवर्सिटीएमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी (MPBOU)
टाइप ऑफ यूनिवर्सिटीस्टेट
एडमिशन क्राइटेरियामेरिट और एंट्रेंस
एंट्रेंस एग्जामबीएड/एमएड
एप्लीकेशन मोडऑनलाइन
कोर्सयूजी/पीजी/सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/अन्य
लोकेशनभोपाल, मध्य प्रदेश
स्थापित वर्ष 1991

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023 जरूरी तारीखें

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023 से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनी टेबल को देखें।

यूजी/पीजी/सर्टिफिकेट कोर्स
कार्यक्रमतारीखें
आवेदन की पहली तारीखघोषित होगी
आवेदन की आखिरी तारीखघोषित होगी
डीएलएड/बीएड कोर्स
कार्यक्रमतारीखें
आवेदन की पहली तारीखघोषित होगी
आवेदन की आखिरी तारीखघोषित होगी
एडमिट कार्ड की तारीखघोषित होगी
एंट्रेंस एग्जाम की तारीखघोषित होगी
रिजल्ट की तारीखघोषित होगी
मेरिट लिस्ट की तारीखघोषित होगी
काउंसलिंग की तारीखघोषित होगी
चॉइस फिलिंग की तारीखघोषित होगी
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीखघोषित होगी
सीट अलॉटमेंट की तारीखघोषित होगी
फीस जमा करने की तारीखघोषित होगी

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023 योग्यता मापदंड

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन योग्यता मापदंड की जानकारी इस प्रकार है-

  • यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को 10+2 पास होना अनिवार्य है।
  • पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
कोर्स के साथ योग्यता मापदंड की पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023 आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करके अपना आवेदन करना करना होगा। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। आवेदन करने के लिए आपको MPBOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा आप हमारे इस पेज से भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर जाएं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को पूरा भरें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • सभी जानकारी पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फीस के साथ फॉर्म को जमा कर दें।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आईडी प्रूफ
  • मार्कशीट
  • सर्टिफिकेट
  • कास्ट सर्टिफिकेट

रजिस्ट्रेशन फीस

  • यूजी प्रोग्राम- 150/- रु.
  • पीजी प्रोग्राम- 300/- रु.
  • बीएड/डीएलएड- 500/- रु.

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम केवल बीएड या एमएड कोर्स में एडमिशन के लिए करवाया जाता है। एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा। फॉर्म जमा होने के बाद एंट्रेंस एग्जाम डेट जारी होगी और एडमिट कार्ड जारी होंगे। इस बाद जो उम्मीदवार एग्जाम में पास हो जाएंगे उनकी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी और उनकी काउंसलिंग भी की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें सीट अलॉटमेंट होगी और एडमिशन फीस जमा करने के बाद उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जायेगा।

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन कोर्स और फीस

  • B.A
  • B.Com,
  • M.A
  • M.Com
  • B.Sc
  • M.Sc
  • D.El.Ed
  • B.Ed
  • M.B.A
कोर्स और फीस की पूरी जानकारीयहाँ से प्राप्त करें

FAQ’s

प्रश्न 1- मैं भोज यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं?

उत्तरः आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

प्रश्न 2- मैं भोज विश्वविद्यालय से कैसे संपर्क करूं?

उत्तरः आप 0755-2492105, 2490072,2494094 या exammpbou231@gmail.com, ugmpbou@gmail.com, mpboupg@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रश्न 3- राजा भोज मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?

उत्तरः मध्यप्रदेश भोज विश्वविद्यालय की स्थापना सन् 1991 में की गई थी।

प्रश्न 4- भोज विश्वविद्यालय की डिग्री मान्य है?

उत्तरः हां, मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय की डिग्री मान्य है।

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी वेबसाइट (MPBOU Website)- mpbou.mponline.gov.in | mpbou.edu.in

अन्य यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

2 thoughts on “एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023 (MP Bhoj Open University Admission 2023) | MPBOU Admission 2023”

Leave a Reply