रीट आवेदन पत्र 2023 (REET Application Form 2023)

Photo of author
PP Team

रीट आवेदन पत्र (REET Application Form)- रीट 2023 के लिए आवेदन जल्द शुरू होंगे। उम्मीदवार रीट फॉर्म 2023 केवल ऑनलाइन माध्यम से भर सकेंगे। राजस्थान रीट भर्ती 2023 का अयोजन  बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान द्वारा किया जाएगा। reet exam rajasthan 2023 का पूरा नाम राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स है। रीट की परीक्षा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान (BSER) द्वारा आयोजित की जाती हैं। परीक्षा के लिए पहले उम्मीदवारों को रीट आवेदन पत्र 2023 जमा करना होगा।

रीट आवेदन पत्र 2023 (REET Application Form 2023)

इस साल रीट 2023 में कई भर्तियां निकाली जाएँगी। REET Exam 2023 का अयोजन जुलाई 2023 के बीच किया जा सकता है। रीट का एग्जाम कब होगा? इसका जबाब आपको मिल गया होगा। राजस्थान reet online form 2023 की जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें। आवेदन करते समय उम्मीदवार सभी जानकारी ध्यान से भरे। हमने नीचे आवेदन करने के कुछ स्टेप बता रखें हैं। उसी को ध्यान में रखकर आवेदन पत्र को पूर्ण करें।

रीट आवेदन पत्र 2023 जरूरी तारीखें

उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से रीट आवेदन पत्र 2023 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।

रीट 2023 कार्यक्रमतारीख
आवेदन की तारीखघोषित होगी
चालान द्वारा आवेदन शुल्क भरने की तारीखघोषित होगी
आवेदन करने की आखिरी तारीखघोषित होगी
आवेदन पत्र में सुधारघोषित होगी

रीट आवेदन पत्र 2023 के लिए योग्यता मापदंड

जिन उम्मीदवारों को रीट फॉर्म 2023 भरना है वो उम्मीदवार योग्यता मापदंड जरूर देखें। यदि उम्मीदवार की रीट ऑनलाइन फॉर्म 2023 के अनुसार योग्यता है तभी आवेदन करें।

शैक्षिक योग्यता

कक्षा 1-5 तक (प्रथम चरण) के अध्यापकों के लिए पात्रता मापदंड

  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक (या समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।  अथवा
  • जिन लोगों ने 45% अंकों के साथ उच्च शिक्षा (या समकक्ष) पास की हो, साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त दो वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो। अथवा
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च शिक्षा (या समकक्ष) पास हो, इसके साथ ही वह 4 वर्ष का प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा(बी.एल.एड) उत्तीर्ण हों या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च शिक्षा (या समकक्ष) पास हो, इसके साथ वह शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों।

कक्षा 6-8 तक (द्वितीय चरण) के अध्यापकों के लिए पात्रता मापदंड

  • उम्मीदवार स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड) उत्तीर्ण या दो वर्षीय बीएड कोर्स के अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • जो 45%  प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक कर चुके हों साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त बी.एड कर चुके हों या कर रहे हों। अथवा
  • उम्मीदवार 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक (या समकक्ष) उत्तीर्ण हों, इसके साथ ही साथ चार वर्षीय स्नातक एड या बीए.बीएड / बीएससी.बीएड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • न्यूनतम 50% अंक के साथ स्नातक एवं एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हों।

रीट आवेदन पत्र 2023 कैसे भरें?

उम्मीदवार रीट 2023 आवेदन पत्र केवल rajeduboard.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। REET Application Form 2023 केवल ऑनलाइन भर सकते हैं। उम्मीदवारों को रीट 2023 के लिए आवेदन शुल्क भी भरना होगा।

स्टेप 1- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को जेनेरेट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

स्टेप 3- फिर उम्मीदवारों को Fill Application Form लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।

स्टेप 4- इसी साथ उम्मीदवार का आवेदन पत्र पूर्ण हो जायेगा। फिर उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट निकाल सकते हैं।

रीट आवेदन पत्र 2023 और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • फोटो का साइज: 50 KB से 100 KB
  • सिग्नेचर का साइज: 50 KB से 100 KB

रीट आवेदन शुल्क 2023

  • पहला या द्वितीय चरण(केवल 1 परीक्षा के लिए)- 500/- रुपये
  • पहला और तीसरा चरण(दोनों परीक्षाओं के लिए)- 750/- रुपये

रीट एडमिट कार्ड 2023

रीट आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए जायेंगे। रीट प्रवेश पत्र 2023 केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। रीट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसकी जांच पड़ताल जरूर कर लें। बता दें कि उम्मीदवारों को रीट 2023 प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जायेंगे।

आधिकारिक वेबसाइट: rajeduboard.rajasthan.gov.in

रीट 2023 के मुख्य पेज के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply