Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एमपी बीएड एडमिशन 2024 {रजिस्ट्रेशन शुरू} (MP B.Ed. Admission 2024)

Photo of author
PP Team
updated on

एमपी बीएड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 01 से 09 मई के बीच रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन हेल्प सेंटर द्वारा 02 मई से 11 मई 2024 के बीच कर सकते हैं। सत्यापन पूर्ण होने के बाद 15 मई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए हुए लिंक से रजिस्ट्रेशन एवं मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

MP B.Ed. 2024

उम्मीदवार दो तरह के एमपी बीएड के लिए आवेदन कर सकते हैं। एमपी में दो और चार साल वाला बी.एड होता है। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार बीएड का चुनाव कर सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में दोनों बीएड की पूर्ण योग्यता दी हुई है। यदि उम्मीदवार का पहले राउंड में एडमिशन नहीं होता है तो, वे दूसरे राउंड या तीसरे राउंड में एडमिशन ले सकते हैं। हर साल एमपी बीएड में कम से कम 7 से 8 राउंड में एडमिशन होते हैं।

NCTE COURSES

महत्वपूर्ण तारीख

पहला राउंड
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 01 मई से 09 मई 2024
चॉइस फिलिंग 01 मई से 09 मई 2024
ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन हेल्प सेंटर द्वारा 02 मई से 11 मई 2024
दस्तावेज ठीक करवाना एवं सत्यापन हेल्प सेंटर पर 02 मई से 14 मई 2024
मेरिट लिस्ट 15 मई 2024
अलॉटमेंट लेटर 21 मई 2024
फीस जमा करना 21 मई से 25 मई 2024
दूसरा राउंड
नया रजिस्ट्रेशन या पुराने उम्मीदवार द्वारा दोबारा चॉइस फिलिंग करना 21 मई से 28 मई 2024
ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन हेल्प सेंटर द्वारा 22 मई से 30 मई 2024
दस्तावेज ठीक करवाना एवं सत्यापन हेल्प सेंटर पर 22 मई से 01 जून 2024
मेरिट लिस्ट 03 जून 2024
अलॉटमेंट लेटर 09 जून 2024
फीस जमा करना 09 जून से 13 जून 2024

महत्त्वपूर्ण लिंक

एमपी बीएड 2024 रजिस्ट्रेशन / चॉइस फिलिंग
एमपी बीएड मेरिट लिस्ट 2024
एमपी बीएड रिजल्ट 2024
एमपी बीएड काउंसलिंग 2024
एमपी बीएड के लिए Allotment Letter
राज्य शिक्षा केंद्र – बी.एड .पाठ्यक्रम सत्र 2024 यहाँ से देखें
एमपी बीएड के लिए शैक्षिक योग्यता
  • उम्मीदवार ने कम से कम स्नातक या स्नातकोत्तर विज्ञान / सामाजिक विज्ञान /कला / वाणिज्य में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • जिन भी उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में स्नातक किया है वे भी एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पर उम्मीदवार ने विज्ञान और गणित 55% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंको की छूट दी जाएगी।

एमपी बीएड एडमिशन विषय 2024

जैविक विज्ञान
प्राकृतिक विज्ञान
व्यापार
शारीरिक शिक्षा
कंप्यूटर विज्ञान
भौतिक विज्ञान
अर्थशास्त्र
विशेष शिक्षा
अंग्रेज़ी
तमिल
भूगोल
गणित
हियरिंग इम्पेरेड
राजनीति विज्ञान
हिन्दी
भौतिक विज्ञान
होम साइंस
रसायन विज्ञान

एमपी बीएड सिलेबस 2024

बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के बाद आपको निम्न टॉपिक की पढ़ाई करनी होती है-
  • शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य
  • शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन
  • शैक्षणिक मनोविज्ञान
  • मार्गदर्शन और परामर्श
  • समग्र शिक्षा
  • शिक्षा का दर्शन

एमपी बीएड जॉब प्रोफाइल

शिक्षक
सामग्री लेखक
सलाहकार
प्रशासक
सहायक डीन
शिक्षा शोधक

महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन

कार्यक्रम और तारीख
आधिकारिक सूचना
आधिकारिक वेबसाइट
अन्य बीएड एडमिशन

MP बीएड पर आधारित FAQs

प्रश्न- MP बीएड करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

उत्तर :- उम्मीदवार ने कम से कम स्नातक या स्नातकोत्तर विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/कला/वाणिज्य में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।

प्रश्न – MP बीएड के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2024? या mp बीएड ऑनलाइन फॉर्म कब भरें जायेंगे?

उत्तर :- मप बीएड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 01 मई 2024 से शुरू हो चुके हैं।

9 thoughts on “एमपी बीएड एडमिशन 2024 {रजिस्ट्रेशन शुरू} (MP B.Ed. Admission 2024)”

    • हमने योग्यता की जानकारी पूर्ण रूप से आर्टिकल में दी हुई है।

      Reply

Leave a Reply