बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 {जारी} (Bihar STET Admit Card 2023)

Photo of author
Navya Aggarwal

बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड (Bihar STET Admit Card)- बिहार राज्य स्तर पर कराए जाने वाले सैकंडरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट का आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदकों को परीक्षा की तिथि जानने के लिए एडमिट कार्ड का बड़ी ही उत्सुकता से इंतज़ार रहता है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2023 के आवेदनों की प्रक्रिया समाप्त होते ही कुछ समय बाद एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिये आवेदकों से साझा कर दिए हैं। बिहार एसटीईटी 2023 की परीक्षा में उतरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड से जुड़ी सभी मुख्य बातों के बारे में जानना भी आवश्यक है।

न्यू अपडेट

बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 जारी।

बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 (Bihar STET Admit Card 2023)

इस लेख के माध्यम से हम आवेदकों को यह बताएंगे की उन्हें BSEB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है। आवेदकों को स्वयं ही अंतिम तिथि से पूर्व अपना प्रवेश पत्र साइट से डाउनलोड करना है। परीक्षा के दिन यही प्रवेश पत्र एवं एक पहचान पत्र दिखा कर ही आवदेक सेंटर में दाखिल हो सकेंगे, इसीलिए आवेदकों को यही सलाह दी जाती है की प्रवेश पत्र का कलर प्रिंटआउट निकालें एवं उसमें दिए गए सबसे ऊपर के कॉलम पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और उसपर साइन भी करें।

बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 जरूरी तारीखें

आवेदक बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 जरूरी तारीखों से सम्बंधित जानकारी यहां से लें-

बिहार एसटीईटी 2023 कार्यक्रम जरूरी तारीखें
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 30-08-2023
परीक्षा की तिथि 04-09-2023 से 15-09-2023

एडमिट कार्ड लिंक (Bihar STET 2023)

Bihar STET Admit Card 2023

बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें?

परीक्षा के लिए आवेदन करते समय जो यूजर आईडी बनाई थी उसी से दुबारा लॉगिन करके आवेदक अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकतें हैं, जानें कैसे-

  • आवेदक को बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यदि आवेदन पत्रों की तिथि आ गई है तो आवेदक को मुख्य पृष्ठ पर ही एडमिट कार्ड का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन करने का ऑप्शन होगा।
  • अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरें।
  • फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना प्रवेश पत्र देख सकेंगे। इसे नीच स्क्रोल कर डाउनलोड करें।
  • परीक्षा वाले दिन प्रिंटआउट निकालकर अपने साथ लेकर जाएं।
पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में क्या करें?

अक्सर बिहार एसटीईटी आवेदन प्रक्रिया और प्रवेश पत्र आने के बीच में काफी समय का अंतराल हो जाता है, ऐसे में यह सम्भावना भी बढ़ जाती है कि आवेदक अपनी लॉगिन डिटेल्स भूल जाएं और किसी भी कारण से लॉगिन होने में समस्या हो। ऐसे में आवेदक फॉरगॉट पासवर्ड के माध्यम से अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं जिसका मैसेज आवेदक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त कर सकते हैं। यदि पंजीकृत नंबर आपके पास न हो तो आप ईमेल का भी इस्तेमाल कर सकतें हैं।

बिहार एसटीईटी 2023 एडमिट कार्ड में जानकारियां

बिहार एसटीईटी 2023 की परीक्षा से पहले मिलने वाले एडमिट कार्ड में निम्नलिखित जानकारियां प्रदत्त होती हैं-

  • आवेदक का नाम (10वीं बोर्ड के आधार पर)
  • आवेदक का अनुक्रमान
  • आवेदक के पिता एवं माता का नाम
  • जन्म तिथि
  • आवासीय पता
  • मोबाइल मंबर/ईमेल
  • वर्ग, जेंडर, उम्र
  • परीक्षा का पूरा नाम/कोड
  • परीक्षा स्थल का सही पता
  • जरूरी दिशा निर्देश
  • डिक्लेरेशन फॉर्म (जिसे भरना अनिवार्य होता है)

बिहार एसटीईटी 2023 जरूरी निर्देश

  • बिहार एसटीईटी 2023 की परीक्षा देने से पूर्व ये दिशा निर्देश जानना भी आवश्यक है।
  • आवेदक परीक्षा स्थल पर एडमिट कार्ड पर दिए गए समय से आधा घंटा पहले पहुचें।
  • अपने साथ किसी भी तरह का समान ले कर जाना सख्त मना है (जैसे -बैग, बोतल जिसकी बाहरी सतह रंगीन हो एवं पेन जिसकी रंगीन सतह हो।)
  • पेन आवेदक को टेस्ट सेंटर में भी उपलब्ध करा दिए जाते हैं।
  • आवेदकों के शरीर पर किसी भी तरह की लिखावट होने पर अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
  • आवेदक के पास कोई भी लोहे/इलेक्ट्रिक वस्तु ले जाने की अनुमति भी नहीं है, जैसे- घड़ी, कैलकुलेटर, पर्स इत्यादि।
  • नकल करते पाया जाने पर उम्मीदवार को तुरंत टेस्ट सेंटर से निकाल दिया जाएगा।
  • किसी भी तरह की खाने-पीने योग्य वस्तु भी साथ ले जाना मना है।

बिहार एसटीईटी 2023 एग्जाम पैटर्न

उम्मीदवार इस पैटर्न को फॉलो करके अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं-

परीक्षा मोड ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड)
कुल प्रश्न 150
कुल अंक 150
मार्किंग स्कीम प्रत्येक सही पर 1 अंक दिया जाएगा/नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
परीक्षा अवधि 2.5 घंटे
पेपर 1 का एग्जाम पैटर्न
  • पेपर में MCQs प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • 150 अंकों का पेपर होगा, जिसमें आपको 2.5 घंटे का समय मिलेगा ।
  • पेपर कंप्यूटर बेस्ड होगा।
  • प्रत्येक सही जवाब पर 1 अंक दिया जाएगा, गलत होने पर कोई अंक नहीं कटेगा।
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • पेपर 1 के लिए विषय होंगे- हिंदी, बंगाली, मैथिलि, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फ़ारसी, भोजपुरी, गणित, साइंस, इंग्लिश, सामाजिक विज्ञान, स्पेशल एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन, फाइन आर्ट्स आदि।
पेपर 2 के लिए एग्जाम पैटर्न
  • पेपर में MCQs प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • 150 अंकों का पेपर होगा, जिसके लिए आवेदक को 2.5 घंटों का समय दिया जाएगा।
  • पेपर ऑनलाइन मोड पर होगा (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम)
  • एक जवाब सही होने पर 1 अंक दिया जाएगा, नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • पेपर 2 के लिए विषय होंगे- हिंदी,बंगाली, मैथिलि, संस्कृत, फिजिक्स, जियोग्राफी, केमिस्ट्री, फिलोसोफी, होम साइंस, मैथ्स, इंग्लिश, भोजपुरी, कंप्यूटर साइंस आदि।

बिहार एसटीईटी 2023 रिजल्ट

बिहार एसटीईटी 2023 की परीक्षा का परिणाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखने को मिलेगा। बिहार एसटीईटी 2023 का रिजल्ट देखने के लिए आवेदक को अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर का उपयोग कर, अपना परिणाम चेक करना होगा।

बिहार एसटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट- bsebstet.com

बिहार एसटीईटी 2023 के मुख्य पेज के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply