Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार एसटीईटी 2024 (एडमिट कार्ड) (Bihar STET 2024) | BSTET

Photo of author
Navya Aggarwal
Last Updated on

बिहार एसटीईटी 2024 (Bihar STET 2024)– बिहार एसटीईटी परीक्षा बीएसइबी द्वारा आयोजित करवाई जाती है। ये परीक्षा दो फेज में कराई जाती है। पेपर 1 में वे उम्मीदवार बैठते हैं जिन्हें 9वीं कक्षा और 10वीं कक्षा का अध्यापन करना है, पेपर 2 में बैठने वाले उम्मीदवार 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्यापन करेंगे। इस परीक्षा में केवल वही छात्र शामिल हो सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन के साथ-साथ 2 वर्षीय टीचर्स ट्रेनिंग डिप्लोमा या बी.एड की हुई हो।

बिहार एसटीईटी 2024 (BSTET 2024)

जो छात्र बिहार एसटीईटी देने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए परीक्षा की मार्किंग स्कीम को समझना भी जरूरी है, पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में ही अधिकतम अंक 150 होंगे। छात्रों को फॉर्म भरने के लिए किस पात्रता की आवशयकता है?, किस विषय के लिए कितने अंक सुनिश्चित किये गए हैं?, छात्रों के लिए आयु सीमा कितनी रखी गई है? इन जानकारियों के आधार पर छात्र परीक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को समझ पाएंगे।

Latest Updates- बिहार एसटीईटी 2024 (Bihar STET 2024) परीक्षा के लिए पांचवां डमी प्रवेश पत्र जारी।

बिहार एसटीईटी 2024 जरूरी तारीखें

इस तालिका के माध्यम से बिहार एसटीईटी टेस्ट 2024 से सम्बंधित आवश्यक तारीखें आवेदक यहां से जान सकते हैं।

बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 कार्यक्रमतारीख
आवेदन14-12-2023 से 01-03-2024 तक
आवेदन फीस01-03-2024
एडमिट कार्ड जारी
परीक्षा (फेज़ 1)01 से 20 मार्च 2024 तक
आंसर की अप्रैल 2024
रिजल्टमई 2024

बिहार एसटीईटी 2024 से जुड़े जरूरी लिंक्स-

बिहार एसटीईटी 2024 आवदेन पत्रयहाँ से प्राप्त करें
बिहार एसटीईटी 2024 एडमिट कार्ड यहाँ से प्राप्त करें
बिहार एसटीईटी 2024 रिजल्टयहाँ से प्राप्त करें

बिहार एसटीईटी 2024 योग्यता मापदंड

यदि आप भी बिहार एसटीईटी परीक्षा देने के इच्छुक हैं, तो अगले आवेदन से पूर्व इनके योग्यता मापदंडों को जान लें-

शैक्षिक योग्यता

  • पेपर 1 के लिए (कक्षा 9वीं और 10वीं के अध्यापक)– पेपर 1 के लिए छात्रों को इन शैक्षिक योग्यता मापदंडों के आधार पर आवेदन करना होगा।
बिहार एसटीईटी विषय पेपर 1 के लिए योग्यता
अंग्रेजी अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री के साथ दो वर्षीय बी.एड की डिग्री होना अनिवार्य।
हिंदी हिंदी में स्नातक के साथ दो वर्षीय बी.एड डिग्री होना अनिवार्य।
संस्कृत संस्कृत में स्नातक डिग्री एवं दो वर्षीय बी.एड की डिग्री।
उर्दू उर्दू स्नातक के साथ बी.एड अनिवार्य है।
गणित गणित, फिजिक्स या रसायन विज्ञान में स्नातक के साथ बी.एड डिग्री
या मैथ्स के साथ बी.एड/बीटेक की डिग्री।
विज्ञानबोटेनी,जूलॉजी और केमिस्ट्री में स्नातक के साथ बी.एड/विज्ञान के साथ बी.एड अथवा बीटेक।
सामाजिक विज्ञान इकोनॉमिक्स और राजनीतिक विज्ञान में से कोई एक में स्नातक की डिग्री, भूगोल एवं इतिहास का अध्ययन अनिवार्य है, एवं बी.एड की डिग्री।
  • पेपर 2 के लिए (कक्षा 11वीं और 12वीं के अध्यापक)– पेपर 2 के लिए छात्रों को इन शैक्षिक योग्यता मापदंडों के आधार पर आवेदन करना होगा।
बिहार एसटीईटी विषय पेपर 2 के लिए योग्यता
अंग्रेजी अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री के साथ बी.एड।
मैथ्स गणित में स्नातक की डिग्री के साथ बी.एड।
बिज़नेस स्टडीज वाणिज्यक में स्नातक डिग्री।
लेखा क्रम वाणिज्यक में स्नातक डिग्री।
कंप्यूटर विज्ञानकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्विद्यालय से बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस) या इसके समकक्ष कोई डिप्लोमा। या,
किसी भी संस्थान से बीटेक किसी भी स्ट्रीम में या कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री। या,
एमएससी एमसीए या इसके समकक्ष। या,
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातककोत्तर डिप्लोमा अथवा किसी भी सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन। या,
एमसीए का तीन साल का कोर्स।
रसायन विज्ञानरसायन विज्ञान ने स्नातक डिग्री और बी.एड।
जूलॉजी स्नातक की डिग्री और बी.एड।
वनस्पति विज्ञानस्नातक की डिग्री और बी.एड।

आयु सीमा

वर्ग आयु सीमा
पुरुष (सामान्य वर्ग)37 वर्ष
महिला (सामान्य वर्ग)40 वर्ष
ओबीसी (पुरुष/महिला)40 वर्ष
एसटी/एससी (पुरुष/महिला)42 वर्ष

दिव्यांग उम्मीदवार के लिए विशिष्ट तौर पर छूट का प्रावधान है।

बिहार एसटीईटी आवेदन पत्र 2024

बीएसईबी (BSEB) द्वारा बिहार सेकेंडरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म निकाले जाते हैं। आवेदक सीधे वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके अपना फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को फॉर्म की आखरी तारीख से पहले अपने आवेदन जमा करने होंगे। पेपर 1 एवं पेपर 2 के लिए भिन्न आवेदन शुल्क भी रखे गए हैं।

आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

  • आवेदकों को फॉर्म ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा, जिसे वे ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर देख सकते हैं।
  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर आवेदक अपने फॉर्म को भर सकते हैं।
  • पेज पर नए यूजर पर क्लिक करें, पंजीकरण करें।
  • पंजीकरण के बाद अब अपनी बनाई हुई आईडी से लॉगिन कर, जरूरी जानकारी दाखिल करें, इसे सेव करें।
  • अगले पृष्ठ पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने का सेक्शन खुल जाएगा, मांगे हुए दस्तावेज़ों की फोटो अपलोड करें।
  • फाइनल सबमिट करने से पहले अपनी एप्लीकेशन को पुनः देख लें कि कोई जानकारी गलत न डाली गयी हो।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज़

  • सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र,
  • कास्ट सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी।

आवेदन शुल्क

वर्ग पेपर 1 या पेपर 2 पेपर 1 और पेपर 2 (दोनों) पेपर
सामान्य वर्ग/ओबीसी 960 1440
एससी/एसटी 760 1140
पीडब्ल्यूडी/इडब्ल्यूएस 760 1140

आवेदन सुधार

  • आवेदन करते समय यदि आवेदक कोई जानकारी देने में भूल कर दें या कोई जानकारी छूट जाए, तो एक निश्चित समय तक आवेदक उस त्रुटि को सुधार सकते हैं, जिससे भविष्य में होने वाली समस्या से बचा जा सके।
  • इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक पोर्टल पर एक तिथि जारी की जाती है जिसके खत्म होने से पहले त्रुटि सुधार कार्य किया जा सकता है।
  • वेबसाइट पर जा कर आवेदक फिर से अपनी आईडी लॉगिन कर दी हुई गलत अथवा अधूरी जानकारी को सही कर सकते हैं।
  • इसके बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करके अपनी जानकारी सेव कर सकते हैं।

बिहार एसटीईटी 2024 एडमिट कार्ड

बिहार एसटीईटी की परीक्षा का एडमिट कार्ड, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक पोर्टल से ही डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा के कुछ दिन पहले ही पोर्टल पर एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। आप इस पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं।

बिहार एसटीईटी 2024 एग्जाम पैटर्न

बिहार एसटीईटी 2024 के पेपर 1 का एग्जाम ऑनलाइन मोड पर होगा। जिन आवेदकों ने कक्षा 9वीं एवं 10वीं के अध्यापन के लिए एसटीईटी के आवेदन फॉर्म भर दिए हैं, उनके लिए एग्जाम का पैटर्न जानना जरूरी है।

पेपर 1 के लिए एग्जाम पैटर्न

  • पेपर में बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • 150 अंकों का पेपर होगा, जिसके लिए आवेदक को 2.5 घंटों का समय दिया जाएगा।
  • पेपर ऑनलाइन मोड पर होगा (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम)
  • एक जवाब सही होने पर 1 अंक दिया जाएगा, गलत होने पर कोई अंक नहीं कटेगा।
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • पेपर 1 के लिए विषय होंगे- हिंदी, बंगाली, मैथिलि, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फ़ारसी, भोजपुरी, गणित, साइंस, इंग्लिश, सामाजिक विज्ञान, स्पेशल एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन, फाइन आर्ट्स, आदि।
विषय अंक
विशिष्ट विषय100
पढ़ाने की कला/स्किल्स
अध्यापन की कला 30
सामान्य ज्ञान 5
एनवायर्नमेंटल साइंस 5
मैथमैटिकल एप्टीटुड 5
रीजनिंग 5
टोटल 150

पेपर 2 के लिए एग्जाम पैटर्न

  • पेपर में बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • 150 अंकों का पेपर होगा, जिसके लिए आवेदक को 2.5 घंटों का समय दिया जाएगा।
  • पेपर ऑनलाइन मोड पर होगा (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम)
  • एक जवाब सही होने पर 1 अंक दिया जाएगा, नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • पेपर 2 के लिए विषय होंगे- हिंदी,बंगाली, मैथिलि, संस्कृत, फिजिक्स, जियोग्राफी, केमिस्ट्री, फिलोसोफी, होम साइंस मैथ्स, इंग्लिश, भोजपुरी, कंप्यूटर साइंस आदि।
विषय अंक
विशिष्ट विषय 100
पढ़ाने की कला/स्किल्स
अध्यापन की कला 30
सामान्य ज्ञान 5
एनवायर्नमेंटल साइंस 5
मैथमैटिकल एप्टीटुड 5
रीजनिंग 5
टोटल 150

बिहार एसटीईटी 2024 आंसर की

बिहार एसटीईटी की परीक्षा के कुछ समय अंतराल के बाद ही आंसर-की जारी कर दी जाती है, जिसे आवेदक ओफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपनी आईडी पर लॉगिन करके देख सकते हैं। इससे आवेदकों को अपने बिहार एसटीईटी 2024 के नतीजों का आंकलन करने में आसानी रहती है। यदि आवेदक को आंसर-की में किसी तरह का संदेह या आपत्ति होती है तो वह एक निश्चित समय के अंदर पोर्टल पर अपनी आईडी से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

बिहार एसटीईटी 2024 रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार एसटीईटी के लिए कराए गए एग्जाम का रिजल्ट भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जारी करता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर देख पाएंगे। जिसके लिंक bsebstet.com पर क्लिक करके आप भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बिहार एसटीईटी 2024 कटऑफ

वर्ग कटऑफ
सामान्य वर्ग77% – 83%
ओबीसी 73% – 76%
एससी/एसटी 61% – 68%
पीडब्ल्यूडी58% – 62%
FAQs
प्रश्न- बिहार एसटीईटी की परीक्षा देने के लिए बिहार का निवासी होना अनिवार्य है?

उत्तरः नहीं, ऐसा अनिवार्य नहीं है, किसी भी राज्य के योग्य छात्र इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।

प्रश्न- बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के रिजल्ट कब घोषित होंगे?

उत्तरः बस अब से कुछ समय में ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के रिजल्ट डाल दिए जाएंगे।

प्रश्न- बिहार एसटीईटी परीक्षा देने के लिए योग्य आवेदक कौन हैं?

उत्तरः बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदक के पास स्नातक की डिग्री के साथ-साथ बी.एड की डिग्री होना भी आवश्यक है।

प्रश्न- Bihar STET की परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है?

उत्तरः Bihar STET की परीक्षा के लिए आवेदक की आयु- पुरुष (सामान्य वर्ग) 37 वर्ष, महिला (सामान्य वर्ग) 40 वर्ष, ओबीसी (पुरुष/महिला) 40 वर्ष, एसटी/एससी (पुरुष/महिला) 42 वर्ष।

प्रश्न- बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 की परीक्षा का रिजल्ट कैसे देख सकते हैं?

उत्तरः आवेदक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर अपना बिहार एसटीईटी का रिजल्ट देख सकते हैं।

बिहार एसटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट- bsebstet2024.com

अन्य राज्यों की TET परीक्षा के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply