Rajasthan REET Application Form 2024 {आवेदन शुरू} योग्यता, एग्जाम पैटर्न, कटऑफ

Photo of author
PP Team
Last Updated on

राजस्थान रीट 2024 के लिए आवेदन 16 दिसंबर से 15 जनवरी, 2025 के बीच कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 15 जनवरी, 2025 तक भर सकते हैं। राजस्थान रीट भर्ती 2024 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा किया जाता है। बता दें कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के माध्यम से राजस्थान राज्य में टीचर की नियुक्ति की जाती है। इसमें दो प्रकार की परीक्षा होती है। लेवल-1 परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक छात्रों को पढ़ाने के लिए होती है। जबकि लेवल-2 परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए होती है।

दोनों लेवल के लिए योग्यता मापदंड भी अलग-अलग होता है। साथ ही परीक्षा पैटर्न भी अलग होता है। इस साल राजस्थान रीट 2025 का आयोजन 27 फरवरी, 2025 को हो सकता है। जिसके लिए प्रवेश पत्र 19 फरवरी, 2025 तक जारी हो सकते हैं। यदि आप टीचर की नौकरी प्राप्त करना चाहते हो या इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो, यह आर्टिकल आपके लिए है।

रीट फॉर्म 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से रीट आवेदन पत्र 2024 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।

रीट 2024 कार्यक्रमतारीख
आवेदन शुरू होने की तिथि16 दिसंबर से 15 जनवरी, 2025
चालान द्वारा आवेदन शुल्क भरने की तिथि15 जनवरी, 2025 तक
प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि19 फरवरी, 2025 (शाम 4 बजे तक)
परीक्षा की तिथि27 फरवरी, 2025

रीट आवेदन पत्र 2024 के लिए योग्यता मापदंड

जिन उम्मीदवारों को रीट फॉर्म 2024 भरना है वो उम्मीदवार योग्यता मापदंड जरूर देखें। यदि उम्मीदवार की रीट ऑनलाइन फॉर्म 2024 के अनुसार योग्यता है तभी आवेदन करें।

शैक्षिक योग्यता

कक्षा 1-5 तक (प्रथम चरण) के अध्यापकों के लिए पात्रता मापदंड

  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक (या समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।  अथवा
  • जिन लोगों ने 45% अंकों के साथ उच्च शिक्षा (या समकक्ष) पास की हो, साथ ही एन.सी.टी.ई से मान्यता प्राप्त दो वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो। अथवा
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च शिक्षा (या समकक्ष) पास हो, इसके साथ ही वह 4 वर्ष का प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा(बी.एल.एड) उत्तीर्ण हों या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च शिक्षा (या समकक्ष) पास हो, इसके साथ वह शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों।

कक्षा 6-8 तक (द्वितीय चरण) के अध्यापकों के लिए पात्रता मापदंड

  • उम्मीदवार स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड) उत्तीर्ण या दो वर्षीय बीएड कोर्स के अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • जो 45%  प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक कर चुके हों साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त बी.एड कर चुके हों या कर रहे हों। अथवा
  • उम्मीदवार 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक (या समकक्ष) उत्तीर्ण हों, इसके साथ ही साथ चार वर्षीय स्नातक एड या बीए.बीएड/बीएससी.बीएड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • न्यूनतम 50% अंक के साथ स्नातक एवं एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हों।

रीट परीक्षा पैटर्न 2024

रीट में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न पाँच खंडों के अनुसार होंगे। रीट के सिलेबस अनुसार परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर एक अंक दिया जाएगा। सभी प्रश्न बहु विकल्पीय (MCQ) होंगे। रीट के पेपर के लिए कुल 2.30 घंटे का समय दिया जायेगा। reet exam rajasthan में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से reet syllabus 2024 समझ सकते हैं।

कक्षा 1 से 5वीं (लेवल-1)

  • कुल समय: 2.30 घंटा
  • अधिकतम अंक: 150
  • प्रश्नों के प्रकार: बहु विकल्पीय
  • कुल प्रश्न: 150
खंड विषय प्रश्न अंक
खंड I बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 30 30
खंड II भाषा – I – हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजरती 30 30
खंड III भाषा II – हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती 30 30
खंड IV गणित 30 30
खंड Vपर्यावरण अध्ययन 30 30

कक्षा 6 से 8वीं (लेवल-2)

  • कुल समय: 2.30 घंटा
  • अधिकतम अंक: 150
  • प्रश्नों के प्रकार: बहु विकल्पीय
  • कुल प्रश्न: 150
खंड विषय प्रश्न अंक
खंड- I बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 30 30
खंड-IIभाषा – I – हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजरती 30 30
खंड IIIभाषा II – हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती 30 30
खंड IV(अ) गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु – IV (अ) गणित एवं विज्ञान विषय या (ब) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु – IV (ब) सामाजिक अध्ययन विषय या (स) अन्य विषय के शिक्षक हेतु – IV (अ) अथवा IV (ब) में से कोई एक
खंड-IV (अ)(अ) गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु – IV (अ) गणित एवं विज्ञान विषय या3060
(ब)(ब) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु – IV (ब) सामाजिक अध्ययन विषय या3060
(स)(स) अन्य विषय के शिक्षक हेतु – IV (अ) अथवा IV (ब) में से कोई एक3060

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक

नीचे दी गई सूची राज्य सरकार द्वारा जारी की गई है। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा पास के न्यूनतम का पता चल सकता है।

rajasthan reet minunam marks min

रीट कट ऑफ 2024

रीट 2024 के लिए कट ऑफ जारी की जाएगी। reet cut off 2024 के अनुसार जनरल में पुरुष व महिला को 133 अंक होने पर नियुक्ति मिल जाएगी। वहीं, OBC महिला व पुरुष में दो अंक कम यानी 131 अंक पर ही नियुक्ति मिल जाएगी। जबकि SC में 125 और ST के लिए 117 कटऑफ रखी गई है।

रीट आवेदन पत्र 2024 कैसे भरें?

उम्मीदवार रीट 2024 आवेदन पत्र केवल rajeduboard.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। REET Application Form 2024 केवल ऑनलाइन भर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी भरना होगा।

  • चरण 1- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • चरण 2- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को जेनेरेट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • चरण 3- फिर उम्मीदवारों को Fill Application Form लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • चरण 4- इसी साथ उम्मीदवार का आवेदन पत्र पूर्ण हो जायेगा। फिर उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट निकाल सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज
  • फोटो का साइज: 50 KB से 100 KB
  • सिग्नेचर का साइज: 50 KB से 100 KB
आवेदन शुल्क
  • पहला या द्वितीय चरण(केवल 1 परीक्षा के लिए)- 500/- रुपये
  • पहला और तीसरा चरण(दोनों परीक्षाओं के लिए)- 750/- रुपये

रीट 2024 FAQs

प्रश्न- रीट की परीक्षा देने से क्या होता है?

उत्तर: रीट एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो राजस्थान के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए करवाई जाती है।

प्रश्न- रीट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर: उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक (या समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।

प्रश्न- रीट की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: REET यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा।

प्रश्न- रीट परीक्षा का प्रवेश पत्र 2024 कब जारी होगा?

उत्तर :- 19 फरवरी, 2025 तक जारी हो सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!