यूपी डीएलएड एडमिशन 2024 (UP D.El.Ed. Admission 2024) | updeled.gov.in

Photo of author
PP Team
Last Updated on

यूपी डीएलएड 2024 (UP D.El.Ed 2024)- यूपी डीएलएड 2024 एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बता दें कि up deled 2024 नोटिफिकेशन यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी होगी। यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए एग्जाम का आयोजन नहीं किया जाता है। up deled 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन केवल मेरिट के आधार पर किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले UP D.El.Ed Online Form 2024 जमा करना होगा।

यूपी डीएलएड 2024 (UP D.El.Ed 2024)

उम्मीदवारों के यूपी बीटीसी को लेकर काफी सवाल होते हैं जैसे कि UP बीटीसी का फॉर्म कब आएगा 2024, बीटीसी की फीस कितनी है 2024?, बीटीसी के लिए न्यूनतम योग्यता?, UP DElEd 2024 का फॉर्म कब आएगा? आपको बता दें कि UP BTC 2024 का अयोजन यूपी परीक्षा नियामिक प्राधिकारी, इलाहाबाद द्वारा किया जाएगा। यूपी डीएलएड का पूरा नाम डिप्लोमा एलिमेन्ट्री एजुकेशन कोर्स है। इसे यूपी बीटीसी के नाम से भी जाना जाता है।

51270973494 ae15798500 w

यूपी बीटीसी 2024/यूपी डीएलएड 2024 जरूरी तारीखें

यूपी डीएलएड मेरिट लिस्ट 2024 छात्रों के 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। बीटीसी मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद छात्रों को बीटीसी काउंसलिंग 2024 के लिए बुलाया जायेगा। UP D.El.Ed 2024 की अधिक जानकारी के लिए हमारा पूरा आर्टिकल पढ़िए।

यूपी डीएलएड 2024 कार्यक्रम तारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनजून से अगस्त 2024
आवेदन शुल्क जमासितंबर 2024
फॉर्म प्रिंट आउट लेनासितंबर 2024
मेरिट लिस्टसितंबर 2024

यूपी बीटीसी 2024/यूपी डीएलएड 2024 जरूरी लिंक

यूपी डीएलएड ऑनलाइन फॉर्म 2024 यहाँ से भरें
यूपी डीएलएड रिजल्ट 2024 यहाँ से देखें
यूपी डीएलएड मेरिट लिस्ट 2024यहाँ से देखें
यूपी डीएलएड काउंसलिंग 2024यहाँ से देखें
यूपी डीएलएड प्रेस विज्ञप्ति 2023यहां से देखें
यूपी डीएलएड ऑनलाइन फॉर्म 2023 गाइडलाइन्सयहां से देखें
यूपी डीएलएड प्रेस रिलीज व शेड्यूल 2023यहां से देखें

यूपी डीएलएड/बीटीसी 2024 योग्यता मापदंड

बीटीसी के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए। जो उम्मीदवार यूपी डीएलएड 2024 के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें बता दें कि आपको आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंड के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी। इसलिए हमनें आपकी सुविधा के लिए यूपी डीएलएड न्यूनतम योग्यता मापदंड 2024 की जानकारी नीचे दी हुई है।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50% अंको के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • ओबीसी/एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट है।

आयु सीमा

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

यूपी बीटीसी ऑनलाइन फॉर्म 2024

यूपी डीएलएड 2024 / बीटीसी 2024 में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यूपी डीएलएड / बीटीसी 2024 आवेदन पत्र भरने के स्टेप्स नीचे से पढ़ सकते हैं।

यूपी डीएलएड आवेदन शुल्क 2024

जो उम्मीदवार आवेदन करेंगै उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा जैसेः-

  • सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 700/- रुपये
  • एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 500/- रुपये
  • विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 200/- रुपये

यूपी डीएलएड 2024 आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?

उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान निम्न अनुसार द्वारा कर सकते हैं-

  • कैश
  • नेट बैंकिंग
  • डेबिट कार्ड
  • ई-वॉलेट
यूपी डीएलएड 2024 आवेदन हेतु आवेदन शुल्क की पूरी जानकारीयहाँ से पढ़ें

यूपी डीएलएड 2024 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ जरूरी डॉक्यमेंट्स की भी आवश्यकता होगी जैसेः-

  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • स्कैन फोटो और सिग्नेचर
  • एजुकेशन मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड
यूपी डीएलएड के लिए आवेदन कैसे करें (वीडियो देखें)

यूपी डीएलएड 2024 चॉइस फिलिंग

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को अपनी इच्छा व योग्यता के अनुसार कोर्स और कॉलेज का चयन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, ओटीपी और कैप्चा डालना होगा। सभी जानकारी पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को अपना नया पासवर्ड जारी करना होगा। उम्मीदवार एक ज्यादा कॉलेज का चयन कर सकते हैं।

यूपी डीएलएड मेरिट लिस्ट 2024

चॉइस फिलिंग फॉर्म जमा करने के बाद अथॉरिटी द्वारा मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट 10वीं, 12वीं और स्नातक के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों का नाम, एग्जाम रोल नंबर, रैंक आदि जानकारी दी गई होगी। आपको बता दें कि UP D.El.Ed Result 2024 केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा।

यूपी डीएलएड काउंसलिंग 2024

यूपी डीएलएड के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में 05 अगस्त से शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट को वेरिफिकेशन करवाना होगा। उसके बाद ही सीटें अलॉट की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट जरूर देख सकते हैं।

ये भी देखें:- बिहार डीएलएड

यूपी डीएलएड 2024 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

चॉइस फिलिंग, मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग, सीट अलॉटमेंट आदि सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे। डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट आप नीचे से देख सकते हैः-

  • 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन मार्कशीट या सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक आदि)
  • केटेगरी सर्टिफिकेट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
  • डोमेसाइल सर्टिफिकेट

यूपी डीएलएड प्रशिक्षण शुल्क

यूपी डीएलएड कोर्स कुल दो सालों का होगा। जिसमें कुल 4 सेमेस्टर होंगे। जिसके लिए छात्रों को प्रतिवर्ष 10,200/- रुपये शुल्क भरना होगा। शुल्क की पूर्ण जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से देख सकते हैं।

सरकारी कॉलेज

क्र.संमदप्रथम वर्ष शुल्कद्वितीय वर्ष शुल्क
1शिक्षण शुल्क (राजकोष में जमा किया जायेगा)24002400
2कॉशन मनी (रिफंडेबल)2500
3परिचय पत्र शुल्क100100
4पत्रिका शुल्क300300
5क्रीड़ा शुल्क400400
6क्राफ्ट शुल्क400400
7विद्युत शुल्क12001200
8अनुरक्षण /विकास शुल्क14001400
9एक्सपोजर विजिट2500
10वाचनालय300300
11विज्ञान एवं कंप्यूटर शुल्क10001000
12आतंरिक मूल्यांकन / प्रायोगिक परीक्षा200200
कुल शुल्क10,20010,200
छात्रावास शुल्क (छात्रावास की सुविधा के इच्छुक छात्रों हेतु इसमें मेस का चार्ज सम्मिलित नहीं)
निजी संस्थानों के लिए 41,000 प्रतिवर्ष शुल्क रखा गया हैं।

यूपी डीएलएड कॉलेज 2024

उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से उन प्राइवेट कॉलेजों की लिस्ट देख सकते हैं, जिनमें आप यूपी डीएलएड 2024 में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

D.I.E.T. AGRA,AGRA(010001)[Co-Education]Govt.
SALASAR INSTITUTE OF EDUCATION VILL KHASPUR POST DAYALBAGH AGRA,AGRA(010002)[Co-Education]Private
ESS ESS COLLEGE OF EDUCATION 134 KHASPUR POIYA GHAT ROAD DAYAL BAGH AGRA,AGRA(010003)[Co-Education]Private
MEGH SINGH COLLEGE AGRA,AGRA(010004)[Co-Education]Private
JAGDAMBA DEGREE COLLEGE AGRA,AGRA(010005)[Co-Education]Private
SHYAMA SHYAM TEACHERS TRANNING COLLEGE GAMRI, MALPURA AGRA,AGRA(010006)[Co-Education]Private
SKY INSTITUTE OF MANAGEMENT & TECHNOLOGY AGRA,AGRA(010007)[Co-Education]Private
SHANTI DEVI EDUCATIONAL INSTITUTE NAGLA VISHNU, KHERAGARH, AGRA,AGRA(010008)[Co-Education]Private
SMT BHUDEVI MAHAVIDHYALA SHASHTRIPURAM DAHTORA AGRA,AGRA(010009)[Co-Education]Private
TH. EDAL SINGH SMIRTI KANYA MAHAVIDHYALA AGRA,AGRA(010010)[Co-Education]Private

ये भी पढ़ें: डाइट दिल्ली एडमिशन

FAQs

प्रश्न : UP बीटीसी का फॉर्म कब आएगा 2024?

उत्तर: यूपी बीटीसी का फॉर्म जून, 2024 से जारी हो सकता है।

प्रश्न: यूपी डीएलएड के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है?

उत्तर: यूपी बीएसटी या डीएलएड के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों का चयन केवल योग्यता के आधार पर किया जायेगा।

प्रश्न: यूपी बीटीसी की फीस कितनी है 2024?

उत्तर: बीटीसी कोर्स की फीस निजी कॉलेज में 40 हजार से 50 हजार के बीच होती है।

प्रश्न: यूपी डीएलएड रिजल्ट 2024 कब जारी किया जायेगा?

उत्तर: यूपी डीएलएड रिजल्ट और यूपी डीएलएड मेरिट लिस्ट जुलाई में जारी की जा सकती है।

प्रश्न: यूपी डीएलएड स्कॉलरशिप क्या है?

उत्तर: यूपी डीएलएड स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को यूपी सरकार द्वारा चुना जाता है।

यूपी बीटीसी 2024 की आधिकारिक सूचना- यहां से देखें

आधिकारिक वेबसाइट: updeled.gov.in

अन्य राज्यों के डीएलएड एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

18 thoughts on “यूपी डीएलएड एडमिशन 2024 (UP D.El.Ed. Admission 2024) | updeled.gov.in”

    • नमस्कार, यूपी डीएलएड की अधिसूचना के अनुसार ओबीसी वर्ग को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अनुसार यदि आपके 45 प्रतिशत अंक है तो आप भी आवेदन कर सकते है।

      Reply
    • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

      Reply
    • आप किसकी बात कर रहे हैं। आरक्षण या कटऑफ या आवेदन शुल्क?

      Reply
    • आप बिहार डीएलएड के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी डीएलएड में यूपी से पढ़ाई करने वालों छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।

      Reply
    • आप यूपी शिक्षा बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।

      Reply
  1. Amit Kumar kaushambi ji se Jo mer rancard 239015jo pH ho sc bhi ho to kya mujhe government college mil jaega

    Reply
  2. Mera dasvin barahvin aur graduation mein 45 percent hai to Kya main BTC ka aavedan kar sakta hun

    Reply
    • कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

      Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!