Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 (DIET Delhi Admission 2024) | D.El.Ed और DPSE

Photo of author
PP Team

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 (Delhi DIET Admission 2024)- स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) (Co.Ed.) और दो वर्षीय डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन (DPSE) कोर्स में एडमिशन उपलब्ध करवाता है। जो उम्मीदवार 10वीं और 12वीं कक्षा में 50% अंकों के साथ पास हैं वो डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। अधिक जानकारी नीचे आर्टिकल से पढ़ें।

दिल्ली डाइट 2024 (Delhi DIET 2024)

दिल्ली डाइट में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। एससीईआरटी के अंतर्गत कुल 9 सरकारी डाइट दिल्ली डीएलएड में एडमिशन दिया जाता है।

Latest Updates – आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नीचे दिए हुए लिंक से आवेदन करें।

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 जरूरी तारीखें

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 कार्यक्रमतारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन25 अप्रैल से 15 मई 2024
आवेदन शुल्क25 अप्रैल से 15 मई 2024
आवेदन पत्र में संशोधन (Editing)17 मई से 19 मई 2024
एडमिट कार्ड26 मई से 29 मई 2024
परीक्षा (Computer Based Test)29 मई से 30 मई 2024
रिजल्ट (CBT result)05 जून 2024
डाटा में संशोधन (Editing)08 जून से 09 जून 2024
एडमिशन के लिए 1st मेरिट12 जून 2024
संस्थान में रिपोर्टिंग पहली मेरिट के आधार पर13 जून से 18 जून 2024
delhi deled admission 2024 important dates min

महत्त्वपूर्ण लिंक

डाइट दिल्ली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनइस पेज से करें
एडमिट कार्ड 2024यहाँ से प्राप्त करें
डाइट दिल्ली रिजल्ट 2024यहाँ से प्राप्त करें
डाइट दिल्ली मेरिट लिस्ट 2024यहाँ से प्राप्त करें
डाइट दिल्ली काउंसलिंग 2024यहाँ से प्राप्त करें
एडमिशन शेड्यूल 2024यहाँ से प्राप्त करें
एडमिशन प्रॉस्पेक्टस D.El.Ed 2024यहाँ से प्राप्त करें
एडमिशन प्रॉस्पेक्टस DPSE 2024यहाँ से प्राप्त करें

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 योग्यता मापदंड

शैक्षित योग्यता

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए और आरक्षित श्रेणी के लिए 45% होना अनिवार्य है।
  • 5 विषयों पर परसेंट बनाई जाएगी। जिसमे से एक विषय भाषा का भी होगा।

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की आयु 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 एडमिट कार्ड

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए डाइट दिल्ली एडमिट कार्ड 2024 ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। सभी उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड की प्रिंट आउट कॉपी लेकर जानी होगी।

डाइट दिल्ली 2024 एग्जाम पैटर्न

  • एग्जाम मोड- ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
  • कुल प्रश्न- 150
  • कुल अंक- 150
  • मीडियम- हिंदी और अंग्रेजी
  • कुल समय- 02 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग- नहीं

डाइट दिल्ली 2024 प्रवेश परीक्षा सिलेबस

उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा कक्षा 10 के सिलेबस अनुसार होगी। जबकि संख्यात्मक योग्यता (Numerical ability) के प्रश्न कक्षा आठ के आधार पर होंगे।

D.El.Ed And DPSE Entrance Test Syllabus

विषयप्रश्न
सामान्य जागरूकता (General Awareness) Current Affairs10
सामाजिक विज्ञान

(इतिहास-10 प्रश्न / राजनीति विज्ञान-10 प्रश्न / भूगोल-10 प्रश्न / अर्थशास्त-10 प्रश्न)
40
सामान्य विज्ञान

Physics-10 / Chemistry-10 / Biology -10 / Basic Computers-10
40
गणित (संख्यात्मक क्षमता)10
सामान्य मानसिक क्षमता, योग्यता और दृष्टिकोण (शिक्षा/शिक्षण के संबंध में)30
हिंदी-10 प्रश्न / अंग्रेजी -10 प्रश्न20
कुल 150
Detailed Syllabus of Entrance Examयहाँ से देखें

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 रिजल्ट

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें कि रिजल्ट की घोषणा मेरिट लिस्ट फॉर्म में की जाएगी। छात्र स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली डीएलएड मेरिट लिस्ट 2024 सीबीटी के आधार पर निकाली जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा केवल उन्हीं छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। Delhi DIET 2024 में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 काउंसलिंग

दिल्ली डीएलएड में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया के पूर्ण होने बाद राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् दिल्ली (SCERT) की ओर से मेरिट के अनुसार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को विभाग की ओर से कॉउंसलिंग लेटर जारी किया जायेगा। दिल्ली डीएलएड में एडमिशन के लिए उनको मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग का आयोजन स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) – दिल्ली द्वारा किया जाएगा। दिल्ली डीएलएड काउंसलिंग 2024 के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आने होंगे।

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • 10वीं और 12वीं का सार्टिफिकेट
  • आवेदन पत्र की फोटो कॉपी
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 सेंटर्स

  1. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नार्थ) बी-2, केशव पुरम, दिल्ली -110035
  2. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नार्थ वेस्ट) एफयू ब्लॉक, प्रीतम पुरा दिल्ली – 110085
  3. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (वेस्ट), बाबा फूला सिंह मार्ग, ओल्ड रजिंदर नगर, नई दिल्ली – 110060
  4. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (सेंट्रल), अंसारी रोड, दरयागंज, नई दिल्ली – 110002
  5. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नई दिल्ली) आर.के, सेक्टर-7 नई दिल्ली – 110022
  6. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नार्थ-ईस्ट) जे एंड के ब्लॉक, दिलशाद गार्डन, दिल्ली – 110092
  7. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (ईस्ट) करकरडूमा इंस्टीटूशनल एरिया, दिल्ली – 110092
  8. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (साउथ), मोती बाग, नई दिल्ली – 110021
  9. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (साउथ-वेस्ट ), घुम्मन हिरा, नई दिल्ली – 110073
  10. सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल, वरुण मार्ग, डिफेन्स कॉलोनी, नई दिल्ली – 110024

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 कोर्स फीस

शुल्क की जानकारी Delhi DElEd – Govt

Particulars Fees to be paid
Admission fee Rs. 05 (at the time of admission)
Caution Money Rs. 100 (at the time of admission) – Refundable
Pupil Fund Rs. 150 Per Month
Maintenance and up gradation Fund Rs. 50 Per Month
Development Fund Rs. 500 Per Month
Examination Fee Rs. 1100 Per Annum

शुल्क की जानकारी  Self-financing recognised private institutes

Installments Course Fee
1st installment Rs.9375
2nd installment Rs. 9375
3rd installment Rs. 9375
4th installment Rs. 9375
Total fee Rs. 37500 per year

Fee details for DPSE – Self-financing recognised private institutes

Installments Course Fee
1st installment Rs. 7500
2nd installment Rs. 7500
3rd installment Rs. 7500
4th installment Rs. 7500
Total fee Rs. 30000 per year

ये भी पढ़ें- राजस्थान बीएसटीसी

आधिकारिक वेबसाइट:- scertdelhiadmission.nic.in

अन्य राज्यों के डीएलएड एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply