डाइट दिल्ली काउंसलिंग 2024 (DIET Delhi Counselling 2024)

Photo of author
PP Team

काउन्सलिंग प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद ही उम्मीदवारों का एडमिशन होगा। यदि कोई भी छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेता है तो उसका एडमिशन रद्द भी हो सकता है। हर साल दिल्ली डाइट में काउंसलिंग के 3 से 4 राउंड होते हैं। सभी राउंड की मेरिट लिस्ट भी अलग-अलग जारी होती है। इसकी जानकारी आपको समय पर इस आर्टिकल में मिलती रहगी।

दिल्ली डाइट काउंसलिंग 2024 (Delhi DIET Counselling 2024)

दिल्ली डाइट काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 में रजिस्ट्रेशन, चॉइस फीलिंग, सीट अलॉटमेंट, एडमिशन फीस जमा करना, डॉक्यूमेंटेशन आदि चीजें शामिल होंगी। दिल्ली डीएलएड 2024 काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे।

डाइट दिल्ली काउंसलिंग 2024 जरूरी तारीखें

दिल्ली डाइट 2024 काउंसलिंग (Delhi DIET 2024 Counselling) से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनी टेबल को देखें।

दिल्ली डाइट 2024 काउंसलिंगजरूरी तारीख
काउंसलिंग प्रक्रियाअगस्त 2024
स्पॉट लिस्टअगस्त 2024
एडमिशनअगस्त 2024

डाइट दिल्ली काउंसलिंग प्रक्रिया 2024

डाइट दिल्ली काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 में कई चरण होंगे, जैसे-

  • रजिस्ट्रेशन
  • चॉइस फीलिंग
  • सीट अलॉटमेंट
  • एडमिशन फीस जमा करना
  • डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

डाइट दिल्ली काउंसलिंग 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

काउंसलिंग के समय डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे, जैसे-

  • आईडी प्रूफ
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • एप्लीकेशन फॉर्म की फोटो कॉपी
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 सेंटर्स

  1. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नार्थ) बी-2, केशव पुरम, दिल्ली -110035
  2. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नार्थ वेस्ट) एफयू ब्लॉक, प्रीतम पुरा दिल्ली – 110085
  3. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (वेस्ट), बाबा फूला सिंह मार्ग, ओल्ड रजिंदर नगर, नई दिल्ली – 110060
  4. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (सेंट्रल), अंसारी रोड, दरयागंज, नई दिल्ली – 110002
  5. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नई दिल्ली) आर.के, सेक्टर-7 नई दिल्ली – 110022
  6. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नार्थ-ईस्ट) जे एंड के ब्लॉक, दिलशाद गार्डन, दिल्ली – 110092
  7. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (ईस्ट) करकरडूमा इंस्टीटूशनल एरिया, दिल्ली – 110092
  8. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (साउथ), मोती बाग, नई दिल्ली – 110021
  9. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (साउथ-वेस्ट ), घुम्मन हिरा, नई दिल्ली – 110073
  10. सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल, वरुण मार्ग, डिफेन्स कॉलोनी, नई दिल्ली – 110024

डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 कोर्स फीस

शुल्क की जानकारी (Delhi DElEd – Govt)

ParticularsFees to be paid
Admission feeRs. 05 (at the time of admission)
Caution MoneyRs. 100 (at the time of admission) – Refundable
Pupil FundRs. 150 Per Month
Maintenance and up gradation FundRs. 50 Per Month
Development FundRs. 500 Per Month
Examination FeeRs. 1100 Per Annum

शुल्क की जानकारी (Self-financing recognised private institutes)

InstallmentsCourse Fee
1st installmentRs.9375
2nd installmentRs. 9375
3rd installmentRs. 9375
4th installmentRs. 9375
Total feeRs. 37500 per year

Fee details for DPSE – Self-financing recognised private institutes

InstallmentsCourse Fee
1st installmentRs. 7500
2nd installmentRs. 7500
3rd installmentRs. 7500
4th installmentRs. 7500
Total feeRs. 30000 per year

आधिकारिक वेबसाइट:- scertdelhiadmission.nic.in

डाइट दिल्ली 2024 के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply