डाइट दिल्ली आवेदन पत्र 2024 {नोटिफिकेशन जारी} (DIET Delhi Online Form 2024)

Photo of author
PP Team

उम्मीदवार डाइट के लिए आवेदन मई महीने से कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क भरना होगा। यह सभी वर्ग के लिए अलग-अलग है। उदाहरण के तौर पर सामान्य वर्ग को 500/- रुपये शुल्क भरना होगा। साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा। यदि आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती हो जाती है तो फॉर्म में संसोधन की सुविधा भी दी जाएगी। बाकी जानकारी नीचे आर्टिकल में दी हुई है।

दिल्ली डाइट ऑनलाइन फॉर्म 2024

फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार योग्यता जरूर देख लें। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। उन्ही उम्मीदवारों को जारी किये जायेंगे। जिन उम्मीदवारों ने फॉर्म को पूर्ण रूप से भरा है।

डाइट दिल्ली एप्लीकेशन फॉर्म 2024 की जरूरी तारीखें

डाइट दिल्ली 2024 एप्लीकेशन फॉर्मतारीख
आवेदनअप्रैल 2024
आवेदन शुल्कअप्रैल 2024
आवेदन पत्र में संशोधनअप्रैल 2024
डाइट दिल्ली ऑनलाइन आवेदनजल्द शुरू होंगे
एडमिशन के लिए योग्यतायहाँ से देखें

Latest Updates –  दिल्ली डाइट के लिए E-prospEctus जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

नया नोटिफिकेशन – यहाँ से देखें

दिल्ली डाइट एडमिशन प्रक्रिया अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी।

डाइट दिल्ली एप्लीकेशन फॉर्म 2024 कैसे जमा करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाइट दिल्ली एडमिशन फॉर्म 2024 (DIET Delhi Admission Form 2024) आसानी से भर सकते हैं।

स्टेप 1- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें या फिर डाइट दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

स्टेप 5- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को पूरा भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

स्टेप 6- सभी जानकारी पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।

डाइट दिल्ली एप्लीकेशन फॉर्म 2024 और जरूरी जानकारी

उम्मीदवारों को डाइट दिल्ली एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करते समय निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे-

  • नाम
  • कोर्स जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं
  • माता-पिता का नाम
  • लिंग
  • पता
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बोर्ड का नाम
  • रोल नंबर
  • उत्तीर्ण होने का वर्ष
  • अंक
  • प्रतिशत

डाइट दिल्ली एप्लीकेशन फॉर्म 2024 और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों को आवेदन करते समय में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगीः

  • फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर
  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्क शीट
  • जन्म तिथि प्रणाम पत्र
  • जाति प्रणाम पत्र (अगर है तो)
डॉक्यूमेंट्ससाइजफॉर्मेट
फोटोग्राफ100 केबी तकजेपीजी
सिग्नेचर100 केबी तकजेपीजी

डाइट दिल्ली एप्लीकेशन फीस 2024

  • डीएलएड
    • जनरल- रु. 500/-
    • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ओबीसी- रु. 250/
  • डीएलएड और डीपीएसई
    • जनरल- रु. 1000/-
    • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ओबीसी- रु. 500/

छात्र क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क भर सकते हैं।

डाइट दिल्ली एप्लीकेशन फीस 2024 कैसे जमा करें?

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

आधिकारिक वेबसाइट:- scertdelhiadmission.nic.in

2 thoughts on “डाइट दिल्ली आवेदन पत्र 2024 {नोटिफिकेशन जारी} (DIET Delhi Online Form 2024)”

  1. delhi deled ke 2023 ke admission form kab nikalege aur agar admission nikal gaye hai toh aur kisi tarha sei admission le sakte hai kya

    Reply
    • अभी स्पोर्ट कोटा राउंड चल रहा है। आवेदन प्रक्रिया हर साल मई महीने में शुरू होती है।

      Reply

Leave a Reply