बिहार ओपन बोर्ड (Bihar Open Board) : बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलींग एंड एग्जामिनेशन को बीबीओएसई (BBOSE) और बिहार ओपन स्कूलींग (Bihar Open Schooling) के नाम से भी जाना जाता है। बिहार ओपन स्कूल में छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा में एडमिशन ले सकते हैं। आपको बता दें कि में परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर के महीने आयोजित की जाती है। आप इस पेज से बिहार ओपन बोर्ड का टाइम टेबल, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप 12वीं कक्षा का फॉर्म भरना चाहते हो तो, आपकी 10वीं और 12वीं के बीच कम से कम दो साल का गेप होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। साथ नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
बिहार ओपन बोर्ड महत्वपूर्ण आर्टिकल
बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं ऑनलाइन फॉर्म | यहाँ से भरें |
बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं ऑनलाइन फॉर्म | यहाँ से भरें |
बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं डेट शीट | यहाँ से देखें |
बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं डेट शीट | यहाँ से देखें |
बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं एडमिट कार्ड | यहाँ से प्राप्त करें |
बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं एडमिट कार्ड | यहाँ से प्राप्त करें |
बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट | यहाँ से देखें |
बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट | यहाँ से देखें |
बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलींग एंड एग्जामिनेशन पटना
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा और परीक्षा बोर्ड (बीबीओएसई) की स्थापना वर्ष 2011 में की गई थी, जिसका मुख्यालय पटना में स्थित है। इस बोर्ड को स्थापित करने का उद्देश्य बिहार में ओपन व डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन प्रदान करना है। BBOSE कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए C.B.S.E./I.C.S.E. और अन्य माध्यमिक बोर्ड्स की तरह सार्वजनिक परीक्षा भी आयोजित करता है। BBOSE के अंतर्गत बिहार राज्य के 38 जिलों में अध्ययन केंद्रों की सुविधा उपलब्ध है। बिहार ओपन स्कूल को सरकार द्वारा औपचारिक मान्यता प्राप्त है।
बिहार ओपन बोर्ड की आधिकारिक – bboseonline.bih.nic.in
FAQs
बिहार ओपन बोर्ड एक डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन सिस्टम है, जिसमें छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं में एडमिशन ले सकते हैं।
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एंव परीक्षा बोर्ड (Bihar Board of Open Schooling and Examination)
बिहार ओपन बोर्ड एग्जाम जून और दिसंबर में होते हैं।