BBOSE 10th Exam Date 2023 {जल्द घोषित होगी} बिहार ओपन बोर्ड डेट शीट 2023 कक्षा 10वीं (Bihar Open Board Date Sheet 2023 Class 10th)

बिहार ओपन बोर्ड डेट शीट कक्षा 10 (Bihar Open Board Date Sheet Class 10)- बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलींग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) द्वारा ही Bihar Open Board 10th Exam Date 2023 जारी की जाएगी। छात्र BBOSE Exam Date 2023 Class 10 के अनुसार ही अपनी परीक्षा की तैयारी करें। BBOSE 10th Date Sheet 2023 बिहार ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.bbose.org पर जारी की जाएगी। बिहार ओपन स्कूल कक्षा 10वीं के छात्र इस पेज से भी BBOSE 10th Exam Date 2023 नोट कर सकते हैं और नीचे से BBOSE Date Sheet 2023 Class 10 पीडीएफ फाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

न्यू अपडेट

बिहार ओपन बोर्ड 10वीं डेटशीट 2023 इस महीने में जारी हो सकती है।

अंतिम वर्ष परीक्षा जून महीने में आयोजित की गई थी।

बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलींग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) 10वीं डेट शीट 2023 ऑनलाइन मोड में जारी करेगा।

बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं एग्जाम डेट शीट 2023 जल्द जारी होगी।

बिहार ओपन बोर्ड डेट शीट 2023 कक्षा 10वीं (Bihar Open Board Date Sheet 2023 Class 10th)

छात्रों को बता दें कि हर साल BBOSE Exam Date 2023 Class 10th बिहार ओपन स्कूल ही जारी करता है। इस साल भी BBOSE Class 10 Time Table 2023 बिहार ओपन स्कूल द्वारा ही जारी किया जाएगा। बिहार ओपन बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2023 (Bihar Open Board 10th Time Table 2023) जारी होने पर इस पेज पर भी अपडेट कर दिया जाएगा, ताकि आप BBOSE Exam Date 2023 10th आसानी से प्राप्त कर सकें। इस पेज से आप Bihar Open Board Class 10 Date Sheet 2023 डाउनलोड करने के स्टेप्स भी जान सकते हैं।

बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 10 एग्जाम डेट 2023
(Bihar Open Board Class 10 Exam Date 2023)
बिहार ओपन बोर्ड 10 टाइम टेबल 2023जरूरी तारीख
परीक्षा शुरू होने की तारीखघोषित होगी
परीक्षा खत्म होने की तारीखघोषित होगी
बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 10 एग्जाम डेट शीट 2023
Bihar Open Board Class 10 Exam Date Sheet 2023
विषयपरीक्षा तारीख
गणितघोषित होगी
विज्ञानघोषित होगी
सामाजिक विज्ञानघोषित होगी
इंग्लिशघोषित होगी
मातृ भाषा (हिंदी/उर्दू/बांग्ला/मैथली)घोषित होगी
द्वितीय भारतीय भाषा (हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फ़ारसी एवं भोजपुरी से कोई एक तथा हिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्र भाषा हिंदी)घोषित होगी
ऐच्छिक विषय (उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फ़ारसी एवं अरबी)घोषित होगी

डेटशीट PDF लिंक

बिहार ओपन स्कूल बोर्ड 10वीं डेट शीट 2023 पीडीएफयहाँ पर अपलोड होगी

बिहार ओपन स्कूल कक्षा 10 एग्जाम डेट शीट 2023 कैसे डाउनलोड करें?

बिहार ओपन स्कूल 10वीं डेट शीट 2023 डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं:-

स्टेप 1ः बिहार मुक्त विद्यालय कक्षा 10 टाइम टेबल 2023 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप बिहार ओपन स्कूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2ः फिर होम पेज पर दिए गए एग्जामिनेशन सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3ः इसके बाद एग्जाम टाइम टेबल के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4ः टाइम टेबल की पीडीएफ फाइल आपकी डिवाइस स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

स्टेप 5ः इसे जांचें और आगे के उपयोग के लिए डाउनलोड करें।

बिहार ओपन स्कूल बोर्ड

बिहार मुक्‍त विद्यालयी शिक्षण एंव परीक्षा बोर्ड (Bihar Board of Open Schooling and Examination) को हम बिहार ओपन बोर्ड या बिहार ओपन स्कूल के नाम से भी जानते हैं। बिहार ओपन बोर्ड परीक्षा में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं। इसका मुख्यालय पटना में है। यह भारत की सबसे बड़ी ओपन बोर्ड परीक्षा संचालित करने वाली संस्थाओं में से एक है। बीबीओएसई (BBOSE) दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को आयोजित करवाता है।

बिहार ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- www.bbose.org

बिहार ओपन बोर्ड डेट शीट 2023 के मुख्य पेज के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply