एचपी डीएलएड 2023 {काउंसलिंग प्रक्रिया} (HP D.EI.Ed. 2023) | HP D.El.Ed CET-2023

Photo of author
PP Team

एचपी डीएलएड (HP D.EI.Ed): एचपी डीएलएड 2023 एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) प्रोग्राम में एडमिशन उपलब्ध करवाया जाता है। डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन धर्मशाला द्वारा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) का आयोजन करवाया जाता है। एचपी डीएलएड 2023 (HP D.EI.Ed 2023) की पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

न्यू अपडेट

एचपी डीएलएड सीईटी 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू।

एचपी डीएलएड सीईटी 2023 नया काउंसलिंग शेड्यूल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

एचपी डीएलएड 2023 (HP D.EI.Ed 2023)

एचपी डीएलएड कोर्स 2023 में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होना होगा। हिमाचल प्रदेश डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 देने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ 10+2 पास होना चाहिए। एंट्रेंस टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। HP D.EI.Ed 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उम्मीदवार इस पेज से HPBOSE D.EI.Ed CET 2023 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एचपी डीएलएड 2023 जरूरी तारीखें

एचपी डीएलएड 2023 से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जाननें के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।

एचपी डीएलएड 2023 कार्यक्रम तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख 27 अप्रैल 2023
आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मई 2023
आवेदन की तारीख (लेट फीस के साथ)18-20 मई 2023
आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख21-23 मई 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 05 जून 2023
परीक्षा की तारीख 10 जून 2023
आंसर की जारी होने की तारीख 24 जून 2023
रिजल्ट जारी होने की तारीख 22 जुलाई 2023
काउंसलिंग की तारीख 11-18 सितंबर 2023 तक

महत्त्वपूर्ण लिंक

एचपी डीएलएड 2023 आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करें
एचपी डीएलएड 2023 एडमिट कार्ड यहाँ से प्राप्त करें
एचपी डीएलएड 2023 आंसर की यहाँ से प्राप्त करें
एचपी डीएलएड 2023 रिजल्ट/मेरिट लिस्ट यहाँ से प्राप्त करें
एचपी डीएलएड 2023 काउंसलिंग शेड्यूलयहाँ से प्राप्त करें
एचपी डीएलएड 2023 नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त करें
एचपी डीएलएड 2023 प्रॉसपेक्ट्स यहाँ से प्राप्त करें

एचपी डीएलएड 2023 योग्यता मापदंड

हिमाचल प्रदेश डीएलएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी योग्यता मापदंड की जांच करनी होगी। आप नीचे दिए गए बिंदुओं से एचपी डीएलएड 2023 योग्यता मापदंड के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवारों ने 10 + 2 या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों ने 12वीं की परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों ने 12 वीं की परीक्षा कम से कम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए एवं उनकी आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की ऊपरी छूट प्रदान की जाएगी।

एचपी डीएलएड 2023 आवेदन पत्र

हिमाचल प्रदेश डीएलएड 2023 सीईटी के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र एचपीबोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश डीएलएड कोर्स के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

एचपी डीएलएड 2023 आवेदन कैसे करें?

HP D.El.Ed. Application Form 2023 भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको एचपी डीएलएड एप्लीकेशन फॉर्म 2023 प्राप्त हो जाएगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • आवेदन पत्र पर मांगी गई सारी जानकारी एकदम ठीक और सही से भरें।
  • साथ ही मांगे गए दस्तावेज भी स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट का बटन दबा दें।
  • अब आपको आवेदन शुल्क भी भरना होगा।

एचपी डीएलएड 2023 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों को अपने आवेदन आवेदन पत्र के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे जैसेः-

  • फोटो अपलोड
    • उम्मीदवारों को फोटो जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करनी है।
    • फोटो का साइज 20 केबी के अंदर होना चाहिए।
    • फोटो का साइज केवल 3.5 सेमी (चौड़ाई) x 4.5 सेमी (ऊंचाई) होना चाहिए।
  • सिग्नेचर अपलोड
    • उम्मीदवारों को सिग्नेचर जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करनी है।
    • सिग्नेचर का साइज 15 केबी के अंदर होना चाहिए।
    • सिग्नेचर का साइज केवल 3.5 सेमी (चौड़ाई) x 1.5 सेमी (ऊंचाई) होना चाहिए।

एचपी डीएलएड 2023 आवेदन शुल्क

जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन शुल्क का भुगता भी करना होगा जैसेः-

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

एचपी डीएलएड 2023 आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?

  • सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी भर सकते है।

एचपी डीएलएड 2023 एडमिट कार्ड

छात्रों को बता दें कि एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन धर्मशाला द्वारा एचपी डीएलएड कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2023 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पत्र अंतिम तारीख तक पूरा करके जमा कर दिया होगा वो उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि बतानी होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंटआउट निकाल लें और एक आईडी प्रूफ के साथ एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना न भूलें। एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड बहुत ही महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है।

एचपी डीएलएड 2023 एग्जाम पैटर्न

उम्मीदवार नीचे से एचपी डीएलएड 2023 कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम पैटर्न के बारे में जान सकते हैः-

  • कुल अंक – 100
  • कुल समय – 120 मिनट
  • एग्जाम टाइप – ऑबजेक्टिव
  • एग्जाम मोड – ऑफलाइन
  • विषय – हिंदी
    • अंक – 25
  • विषय – अंग्रेजी
    • अंक – 25
  • विषय – गणित
    • अंक – 25
  • विषय – सामान्य ज्ञान
    • अंक – 25

एचपी डीएलएड 2023 रिजल्ट

एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन धर्मशाला द्वारा डीएलएड सीईटी 2023 एग्जाम रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नबंर और एप्लिकेशन नंबर बताना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद सीईटी के मार्क्स के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

ये भी देखें- हरियाणा डीएलएड एडमिशन

एचपी डीएलएड 2023 काउंसलिंग

मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को कॉउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जायेगा। जिन उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें काउंसलिंग में शामिल होना होगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर जानें होंगे। कॉउंसलिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को उनके द्वारा चुने हुए कॉलेज/ संस्थानों में सीटों की उपलब्धता के अनुसार उन्हें सीट प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें- यूपी डीएलएड एडमिशन

एचपी डीएलएड 2023 सीटें

सरकारी डाइट (डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग)

DIET का नाम  सीटों की संख्या 
डाइट- बिलासपुर (जुखाला) 75
डाइट- चम्बा (सारू) 100
डाइट- (गौना करौर) 75
डाइट- काँगड़ा (धर्मशाला) 100
डाइट- किन्नौर (recong-peo) 25
डाइट- कुल्लू (जरद) 100
डाइट- लाहौल और स्पीति (ठंडी) 25
डाइट- मंडी 100
डाइट- शिमला (शमलाघाट) 100
डाइट- सिरमौर (नाहन) 100
डाइट- उना (दलहन) 25
डाइट- सोलन 75
कुल 900

प्राइवेट संस्थान के लिए

प्राइवेट DIET का नाम सीटों की संख्या
शांति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन (हमीरपुर) 50
डी.डी.एम साई इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन (कल्लर, नडुअन, डिस्ट्रिक्ट हमीरपुर) 50
शिमला कॉलेज ऑफ एजुकेशन (शीतल कुंज कमला नगर संजौली शिमला ) 100
जय भारती कॉलेज ऑफ एजुकेशन (लोहारिन, डिस्ट्रिक्ट हमीरपुर) 50
हमीरपुर कॉलेज ऑफ एजुकेशन (राम नगर, डिस्ट्रिक्ट हमीरपुर) 50
एसवीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तर्कवारी (भोरंज) 50
त्रिशा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, थीन (जोल सपार) जिला हमीरपुर 50
राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चोरब (भोटा) हमीरपुर 50
आर. सी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनोट, पीओ अधवानी (देहरा) जिला कांगड़ा। 50
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर विमेन घुरारी, जिला कांगड़ा (केवल लड़कियों के लिए) 100
जियान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक एजुकेशन, राजोल जिला कांगड़ा 50
क्षत्रिय कॉलेज ऑफ एजुकेशन, काठगढ़ रोड चनौर, इंदोरा, जिला 50
केलबी देव कॉलेज केवल लड़कियों के लिए (पालमपुर) 50
कुल्लू कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भोगना जिला, कुल्लू कांगड़ा 50
रामेश्वरी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सकाराबाई, कुल्लू, जिला कुल्लू। 100
अभिलाषी जेबीटी प्रशिक्षण संस्थान, नेर-चौक जिला, मंडी 50
कृष्ण शिक्षा केंद्र, नेरचौक, जिला, मंडी 50
विजय मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन भंगरोटू, जिला, मंडी 50
जागृति टीचर ट्रेनिंग कॉलेज देवधर, मंडी, जिला मंडी 50
ब्लूम्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, (कोट) सुंदरनगर, जिला, मंडी 50
भारतीय शिक्षा संस्थान, हरिदेवी, घनाहट्टी, जिला शिमला 50
सेंट बेड्स कॉलेज, शिमला जिला (केवल लड़कियों के लिए) 50
शांति इलैया इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ट्रेनिंग, रामपुर केँथल वाया तोतु, शिमला (केवल लड़कियों के लिए) 50
एचपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ओगली, कला अंब, जिला सिरमौर 50
बाबा किरपाल दास (BKD) कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमन, पांवटा साहिब, जिला। सिरमौर (केवल लड़कियों के लिए) 50
वैद शंकर लाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी, जिला सोलन 50
शिक्षा भारती इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ट्रेनिंग एंड रिसर्च, समूर खुर्द, जिला ऊना 50
शांति कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कैलाश नगर, नखरो, जिला ऊना। 50
कुल 1550
पूर्ण कुल सीटें (900 + 1550) 2450

ये भी पढ़ें- एमपी डीएलएड

आधिकारिक वेबसाइट: www.hpbose.org

अन्य राज्यों के डीएलएड एडमिशन के लिएयहां क्लिक करें

Leave a Reply