हरियाणा डीएलएड 2024 (Haryana D.El.Ed 2024): हरियाणा डीएलएड 2024 एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) हरियाणा द्वारा डीएलएड कोर्स में एडमिशन उपलब्ध करवाया जाता है। उम्मीदवार डिप्लोमा इन एजुकेशन डीएलएड और डीएलएड उर्दू कोर्स में हरियाणा डीएलएड 2024 में एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले अपना आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। आवेदन करने वालै उम्मीदवारों को एडमिशन 10वीं और 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाएगा।
हरियाणा डीएलएड 2024 (Haryana D.El.Ed 2024)
बता दें कि हरियाणा डीएलएड (Haryana D.El.Ed) कोर्स में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। हरियाणा डीएलएड 2024 (Haryana D.El.Ed 2024) के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें।
हरियाणा डीएलएड 2024 जरूरी तारीखें
हरियाणा डीएलएड 2024 से जुड़ी सभी जरूरी तारीखों के बारे में जाननें के लिए नीचे बनीं टेबल को पढ़ें।
हरियाणा डीएलएड 2024 कार्यक्रम | तारीख |
ऑनलाइन पंजीकरण | घोषित होगी |
ऑनलाइन शुल्क | घोषित होगी |
आवेदन पत्र संशोधन | घोषित होगी |
पहली मेरिट लिस्ट | घोषित होगी |
दूसरी मेरिट लिस्ट | घोषित होगी |
तीसरी मेरिट लिस्ट | घोषित होगी |
महत्त्वपूर्ण लिंक
हरियाणा डीएलएड 2024 आवेदन पत्र | यहाँ से प्राप्त करें |
हरियाणा डीएलएड 2024 रिजल्ट/मेरिट लिस्ट | यहाँ से प्राप्त करें |
हरियाणा डीएलएड 2024 काउंसलिंग | यहाँ से प्राप्त करें |
हरियाणा डीएलएड 2024 नोटिफिकेशन | यहाँ से प्राप्त करें |
हरियाणा डीएलएड 2024 से जुड़ी योग्यता मापदंड
जो उम्मीदवार हरियाणा डीएलएड एडमिशन 2024 के लिए आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों को जांचना होगा। एससीईआरटी द्वारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए हरियाणा डीएलएड 2024 योग्यता मापदंड तय किए गए हैं। आप नीचे से शैक्षिक योग्यता के बारे में जान सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- हरियाणा डीएड प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- बोर्ड ऑफ स्कूल एजेकेशन हरियाणा, भिवानी से सीनियर सेकेंडरी यानि कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए या समकक्ष डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- आरक्षित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी गई है।
- कक्षा 10वीं में संस्कृत या हिंदी होनी चाहिए।
हरियाणा डीएलएड 2024 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हरियाणा डीएलएड 2024 आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आवेदन करते समय उम्मीदवार आवेदन पत्र में सभी जानकारी को पूरा व सही से भरें। हम अपने इस पेज पर आवेदन पत्र भरने के कुछ आसान से स्टेप्स बता रहे हैं। जिसकी मदद से छात्र आसानी से आवेदन पत्र भर सकेंगे। हरियाणा डीएलएड आवेदन पत्र 2024 भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
आवेदन पत्र कैसे भरें?
- आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को सबसे पहले स्टेट कॉउंसिल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज खुलने के बाद आपको Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र में पूर्ण एवं सही जानकारी भरकर उसे सबमिट करेंगे।
- आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी भरना होगा। आवेदन फीस उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं।
- आवेदन फीस जमा होने के बाद उम्मीदवारों की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी जिसके बाद वे पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा।आवेदन शुल्क भरने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा। आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से दिया गया है-
- सामान्य वर्ग और ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 500 रुपये
- एससी, ओबीसी, विक्लांग आदि वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 275 रुपये
आवेदन शुल्क जमा कैसे करें?
- आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि द्वारा ऑनलाइन भरा जा सकता है।
हरियाणा डीएलएड 2024 रिजल्ट
हरियाणा डीएलएड 2024 रिजल्ट स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी होगा। छात्रों का रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया जाएगा। छात्रों का एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा केवल उन्हीं छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10वीं और 12वीं कक्षा के अंकों व स्ट्रीम (Arts, Science, Commerce & Vocational) के आधार पर तैयार की जाएगी। स्ट्रीम के आधार पर सीटें निम्न प्रकार से तय की गई हैः-
- Science : 30%
- Commerce : 28%
- Arts : 40%
- Vocational : 2%
हरियाणा डीएलएड 2024 काउंसलिंग
रिजल्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग का आयोजन स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग, हरियाणा के द्वारा किया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के बाद ही छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया तीन या चार दौर में पूरी की जाएगी। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज पेश करने होंगे। काउंसलिंग के दौरान ही छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।
ये भी देखें- यूपी डीएलएड
हरियाणा डीएलएड 2024 जरूरी दस्तावेज
हरियाणा डीएलएड 2024 एडमिशन काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर जानें होंगे जैसेः-
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन पत्र की फोटो कॉपी
- कक्षा 12वीं का पासिंग सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र आदि
ये भी पढ़ें- बिहार डीएलएड
आधिकारिक वेबसाइट- dedharyana.org
अन्य राज्यों के डीएलएड एडमिशन के लिए | यहां क्लिक करें |