गणतंत्र दिवस पर भाषण (Speech On Republic Day In Hindi)

गणतंत्र दिवस पर भाषण (Speech On Republic Day In Hindi)- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (26 January Republic Day) का दिन वह दिन है जब हर भारतीय हाथों में तिरंगा लिए गणतंत्र दिवस को एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाता है। इस दिन हर भारतीय का मन देश भक्ति की लहर और मातृभूमि के प्रति अपार स्‍नेह से भर उठता है। यह वो दिन है जब भारत का संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र द‍िवस के मौके पर देश में स्‍कूल-कॉलेज आद‍ि जगहों पर भाषण (Speech) से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी क‍िया जाता है। इसीलिए parikshapoint.com आपके लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण (26th January Republic Day Speech In Hindi) लेकर आया है।

गणतंत्र दिवस पर भाषण (Speech On Republic Day In Hindi)

अगर आप भी 26 जनवरी पर भाषण देने की सोच रहे हैं, तो आप हमारे इस पेज पर उपलब्ध गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में (Republic Day Speech In Hindi) से आइडियाज़ ले सकते हैं और 26 जनवरी पर एक अच्छी स्पीच तैयार कर सकते हैं। 26 जनवरी पर भाषण हिंदी में बोलने या पढ़ने का अपना एक तरीके होता है। Speech On Republic Day In Hindi में पढ़ते समय आपको कठिन शब्दों का खास ख्याल रखना होता है। स्पीच बोलते समय वक्ता का उच्चारण एकदम साफ और स्पष्ट होना चाहिए ताकि श्रोता उसकी बातों को आसानी से समझ सकें। रिपब्लिक डे स्पीच हिंदी (Republic Day Speech Hindi) बोलने से पहले कम-से-कम उसे एक से दो बार पढ़कर अभ्यास ज़रूर कर लेना चाहिए। हिंदी में 26 जनवरी पर स्पीच (Speech In Hindi On 26 Jan) पढ़ने के लिए नीचे देखें।

हम आपके लिए India Republic Day पर Speech In Hindi Republic Day और खासकर बच्चों के लिए Republic Day Speech In Hindi For Students लेकर आए हैं। आप हमारे इस पेज से बहुत ही सरल और सहज भाषा में Speech About Republic Day In Hindi प्राप्त कर सकते हैं। इस पेज पर दी गई हमारी Republic Day Speech On Hindi से सुझाव ले सकते हैं और खुद की एक नयी स्पीच तैयार सकते हैं, जिसे बोलकर आप लोगों की खूब तालियाँ बटोर सकते हैं। रिपब्लिक डे पर स्पीच नीचे से पढ़ें।

गणतंत्र दिवस पर भाषण
(Republic Day Speech In Hindi)

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण

रिपब्लिक डे स्पीच

माननीय प्रधानमंत्री जी, अतिथिगण, शिक्षकगण, मित्रगण, आप सभी को मेरा नमस्कार! ये तो हम सभी को पता है कि भारत 15 अगस्त, सन् 1947 को आजाद हुआ था। लेकिन, हमारे देश का संविधान 26 जनवरी, सन् 1950 को लागू हुआ था। इसमें भारत को गणतांत्रिक व्यवस्था वाला देश बनाने की राह तैयार की गई। लिहाजा, हर साल 26 जनवरी को भारत के गणतांत्रिक राष्ट्र बनने के उपलक्ष्य में इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय गणतंत्र के समक्ष बहुत सी चुनौतियां मुंह फैलाए आज भी हमारे सामने खड़ी हैं।

ये भी पढ़ें-

गणतंत्र दिवस पर निबंधयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर भाषणयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर कविताएंयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर शायरीयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर 10 लाइनेंयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस का महत्वयहाँ से पढ़ें
भारत का राष्ट्रगानयहाँ से पढ़ें
भारत का राष्ट्रगीतयहाँ से पढ़ें

देश में आजादी के बाद से ही भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहे हैं, स्थिति लगातार चिंताजनक होती जा रही है। आज भी देश की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। अधिकांश नेता, मंत्री, सरकारी अफसर, कर्मचारी जिनके पास जिम्मेदारियां हैं, वे ईमानदारी से उनका निर्वाह नहीं कर रहे हैं। लोग गलत तरीके से पैसे कमाने को लालायित हैं। राजनीति के क्षेत्र में अपराधियों और भ्रष्ट लोगों का जमावड़ा है। अपराधियों और भ्रष्ट नेताओं से न देश और समाज का कभी भला हुआ है और न ही होगा।

इतना ही नहीं बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा, आतंकवाद, नक्सलवाद, राजनीति का अपराधीकरण, निर्माण क्षेत्र की अनदेखी, किसानों को फसलों का उचित मूल्य न मिलना ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं, जो हमारे आस-पास नजर आ रही हैं। समस्याओं का समाधान करने की दिशा में शासन-प्रशासन तंत्र नाकाम रहा है। हर साल गणतंत्र दिवस पर भाषण सुनने को मिलते हैं, उनमें देश की समस्याओं का जिक्र होता है और गौर करेंगे तो पता चलेगा कि ये समस्याएं जस की तस हैं। सालों से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर दिए जाने वाले भाषणों, निबंधों में इनका जिक्र होता रहा है पर समाधान अब तक नहीं हो सका है। हर आदमी लोकतंत्र का हिस्सा है और सबको अपनी भूमिका का निर्वहन अच्छे से करना होगा तभी भारतीय लोकतंत्र सच्चे अर्थों में सफल हो पाएगा, वरना स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर दिए जाने वाले भाषणों में इससे जुड़े मुद्दे उठेंगे और उसके बाद फिर वर्ष भर लोकतंत्र में जनता पिसती रहेगी और रखवाले सोते रहेंगे।

भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां जनता को देश का नेतृत्व करने के लिए अपने नेताओं का चुनाव करने के लिए अधिकृत किया जाता है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद हमारे भारत के पहले राष्ट्रपति थे। हमें सन् 1947 में ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी, इसलिए हमारे देश का बहुत विकास हुआ और शक्तिशाली देशों में गिना गया। कुछ विकासों के साथ, कुछ कमियां भी पैदा हुई हैं, जैसे कि असमानता, गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, आदि। हमें अपने देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने के लिए समाज में ऐसी समस्याओं को हल करने के लिए आज एक बार फिर संकल्प लेने की जरूरत है।

2 साल 11 माह 18 दिन की समय अवधि में तैयार हुआ हमारे देश का संविधान दुनिया के अन्य देशों के समक्ष अद्भुत विशेष और मार्गदर्शक है। जो देश की जनता को उनके मौलिक अधिकारों से अवगत कर उन्हें इस देश में स्वतंत्र पूर्वक जीवन जीने के साथ-साथ न्यायिक प्रक्रिया से अपने अधिकारों का लाभ लेने में सहायता करता है। लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास रखने वाले देशों के लिए हमारे देश का संविधान एक आदर्श है, हमें अपने इस संविधान का सदैव सम्मान कर इसमें वर्णित अपने अधिकारों का सदुपयोग कर नियम एवं कानूनों का पालन कर इस संविधान की गरिमा बनाए रखने में योगदान देना चाहिए।

मशहूर हिंदी कवि शैलेन्द्र की कुछ पंक्तियाँ हैं-

होठों पे सच्चाई रहती है, जहां दिल में सफाई रहती है

हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं

जिस देश में गंगा बहती है

मेहमां जो हमारा होता है, वो जान से प्यारा होता है

ज्यादा की नहीं लालच हमको, थोड़े मे गुजारा होता है

बच्चों के लिये जो धरती मां, सदियों से सभी कुछ सहती है

हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं

जिस देश में गंगा बहती है

कुछ लोग जो ज्यादा जानते हैं, इंसान को कम पहचानते हैं

ये पूरब है पूरबवाले, हर जान की कीमत जानते हैं

मिल जुल के रहो और प्यार करो, एक चीज यही जो रहती है

हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं

जिस देश में गंगा बहती है

जो जिससे मिला सिखा हमने, गैरों को भी अपनाया हमने

मतलब के लिये अन्धे होकर, रोटी को नही पूजा हमने

अब हम तो क्या सारी दुनिया, सारी दुनिया से कहती है

हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं

जिस देश में गंगा बहती है..

अब में अपनी वाणी को विराम देना चाहूंगा, धन्यवाद।

जय हिंद, जय भारत।।

वीडियो के माध्यम से सुने गणतंत्र दिवस पर भाषण

गणतंत्र दिवस पर भाषण से जुड़े कुछ सवाल (FAQ’s)

People also ask

प्रश्न- 26 जनवरी को भाषण कैसे दें?

उत्तरः आदरणीय मुख्य अतिथि/प्रधानाचार्य, मेरे अध्यापकगण और मेरे साथियों… आज हम अपने देश का 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद जरूर हुआ था लेकिन हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। 26 जनवरी 1950 ही वह दिन था जब भारत पूर्ण गणतंत्र बना।

प्रश्न- गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है स्पीच?

उत्तरः 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू किया गया था। भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया। 26 नवंबर, 1949 को देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था, इसलिए इस दिन को देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था।

प्रश्न- 26 जनवरी 2022 कौन सा गणतंत्र दिवस है?

उत्तरः 73वां गणतंत्र दिवस।

प्रश्न- भाषण कैसे शुरू करें?

उत्तरः अपने विचार व्यक्त करने के लिए यहां इस सभा में उपस्थित हुआ हूं, कृप्या मेरे विचारों को सुने। इसके तुरंत बाद आपको भाषण की शुरुआत कर देनी चाहिए। भाषण की समाप्ति पर आप सब का धन्यवाद करता हूं, बोलने के बाद भाषण वक्ता अपने स्थान को ग्रहण करने के लिए चला जाता हैं। तो इस तरह आप अपने एक अच्छे भाषण की शुरुआत कर सकते हैं।

प्रश्न- मंच पर अभिवादन कैसे करें?

उत्तरः सभी को नमस्कार के पश्चात हिन्दी में माननीय अतिथि महोदय सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन के साथ की जाती हैं। यदि आप अपने स्कूल के किसी कार्यक्रम में भाषण देने जा रहे हैं, तो सम्बोधन के दौरान इन पक्तियों का भी उपयोग कर सकते हैं, इससे आपका और आपके भाषण की शुरुआत का एक प्रभावी असर लोगों पर होगा।

प्रश्न- 26 जनवरी को हिंदी में क्या बोलते हैं?

उत्तरः गणतंत्र दिवस।

अन्य विषयों पर भाषण पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply