यूपी पॉलिटेक्निक 2024 (UP Polytechnic 2024)-JEECUP Admission

Photo of author
PP Team

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 के लिए आवेदन 10 मई 2024 तक कर सकते हैं। यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को एक प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा। यह प्रवेश परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है। परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार इंजीनियरिंग डिप्लोमा, मैनेजमेंट और पोस्ट डिप्लोमा कोर्स आदि में एडमिशन ले सकते हैं। यह एडमिशन प्रक्रिया संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा आयोजित की जाती है।

यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 (UP Polytechnic Admission 2024)

उम्मीदवारों के मन में काफी सवाल होते हैं कि यूपी पॉलिटेक्निक 2024 एडमिशन कब से होंगे?, यूपी पॉलिटेक्निक का सिलेबस क्या है?, यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा 2024 में कब होगी? आदि। आज हम इन सभी सवालों के जबाब इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

Latest Updates- यूपी पॉलिटेक्निक 2024 के लिए आवेदन की तारीख 04 मार्च से बढ़ाकर 05 मई 2024 कर दी गई है। नीचे दिए हुए लिंक से आवेदन करें।

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 जरूरी तारीखें

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 से जुड़ी जरूरी तारीखें नीचे से देखें।

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 कार्यक्रम  तारीख 
आवेदन पत्र शुरू08 जनवरी 2024
अंतिम तारीख 04 मार्च 2024 05 मई 2024
आवेदन पत्र में सुधार29 फरवरी 2024 05 मई 2024
परीक्षा केंद्र का आवंटन जल्द जारी होगी
एडमिट कार्ड जल्द जारी होगी
परीक्षा A, B, C, D, E1, E2, F, G, H, I, K, Lजल्द जारी होगी
उत्तर कुंजी (ऑफलाइन)जल्द जारी होगी
रिजल्टजल्द जारी होगी
काउंसलिंग शुरूजल्द जारी होगी
सीट का मैट्रिक्स तैयार करनाजल्द जारी होगी
शैक्षिक सत्र 2024-25 का प्रारम्भजल्द जारी होगी

महत्त्वपूर्ण लिंक

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 आवेदनयहाँ से करें
यूपी पॉलिटेक्निक 2024 एडमिट कार्ड यहाँ से प्राप्त करें
यूपी पॉलिटेक्निक 2024 आंसर की यहाँ से प्राप्त करें
यूपी पॉलिटेक्निक 2024 रिजल्टयहाँ से प्राप्त करें
यूपी पॉलिटेक्निक 2024 काउंसलिंग यहाँ से प्राप्त करें
JEECUP Information Brochure 2024यहाँ से देखें
JEECUP Exam Schedule Polytechnic 2024यहाँ से देखें
UPJEE – 2023 Mock Test Linkयहाँ से प्राप्त करें

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 पाठ्यक्रमों की अवधि

ग्रुप पाठ्यक्रम का नाम अवधि
Aडिप्लोमा इंजीनियरिंग/ टेक्नॉलजी पाठ्यक्रम 3 साल
Bएग्रीकल्चर इंजीनियरिंग3 साल
C1) फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट टेक्नॉलजी
2) होम साइंस
3)टेक्सटाइल डिजाइन
4) टेक्सटाइल डिजाइन (प्रिंटिंग)
3 साल
2 साल
3 साल
3 साल
D1) गार्डन ऑफिस मैनेजमेंट और सेक्रेट्रियल
2) लाईब्रेरी एण्ड इन्फॉर्मेशन साइंस
2 साल
2 साल
Eडिप्लोमा इन फार्मेसी 2 साल
Fपोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन बायोटेक्नॉलजी (टिशू कल्चर) 1 साल
G1) पीजी डिप्लोमा इन कॉम्प्यूटर एप्लीकेशन
2) पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग एण्ड सेल्स मैनेजमेंट
3) पीजी डिप्लोमा इन कस्टमर सेर्विस मैनेजमेंट
4) पीजी डिप्लोमा इन ब्यूटी एण्ड हेल्थ केयर
5) पीजी डिप्लोमा इन टूरिज़्म एण्ड ट्रैवल मैनेजमेंट
6) पीजी डिप्लोमा इन ऐड्वर्टाइज़िंग एण्ड पब्लिक रिलेशन
7) पीजी डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिजाइन
8) पीजी डिप्लोमा इन फैशन टेक्नॉलॉजी
9) पीजी डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन
10) पीजी डिप्लोमा इन कॉम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्किंग
11) पीजी डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग
12) पीजी डिप्लोमा इन एकाउन्टेन्सी (कंप्यूटराईज़्ड़ अकाउंट एण्ड टैक्सेशन)
13) पीजी डिप्लोमा इन इन रीटेल मैनेजमेंट
14) पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी
15) पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स
16) पीजी डिप्लोमा इन डाटा साइंस एण्ड मशीन लर्निंग
17) पीजी डिप्लोमा इन ड्रोन टेक्नॉलजी
2 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
Hडिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नॉलजी 3 साल
I1) डिप्लोमा इन एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियरिंग
2) डिप्लोमा इन एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजी. (एवियोनिक्स)
3) एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजी. (हेलिकाप्टर एण्ड पावर प्लांट)
3 साल
3 साल
3 साल
Kडिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम दूसरे साल में प्रवेश( लेटरल एंट्री) 2 साल
Lपोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रीयल सेफ़्टी 1 साल

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षिक योग्यताएं

पाठ्यक्रम ग्रुप शैक्षिक योग्यताएं
ग्रुप Aकक्षा 10वीं 35% अंक से उत्तीर्ण
ग्रुप B10वीं कक्षा कृषि विषय में 35% से पास होना या (दसवीं कक्षा में कृषि विषय न होने की स्थिति में) 12वीं कक्षा का कृषि विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
ग्रुप C10वीं कक्षा 35% अंकों से पास होना।
ग्रुप D12वीं या उसके समकक्ष/ 10वीं या 12वीं कक्षा में हिन्दी और अंग्रेजी विषयों का अनिवार्य।
12वीं या उसके समकक्ष (लाइब्रेरी एण्ड इन्फॉर्मेशन साइंस)
ग्रुप E12वीं की परीक्षा में भौतिक और रसायन विज्ञान के साथ, गणित/जीव विज्ञान (वनस्पति और जन्तु विज्ञान) से उत्तीर्ण होना अनिवार्य
ग्रुप FB.Sc उत्तीर्ण होनी चाहिए, बायोलोजी, केमेस्ट्री/बायोकेमेस्ट्री से।
ग्रुप Gस्नातक(ग्रैजुएशन)
ग्रुप H12वीं कक्षा 35% अंक से उत्तीर्ण
ग्रुप I12वीं- भौतिक, रसायन और गणित विषयों में 50% से उत्तीर्ण/समकक्ष
(किसी भी प्रकार की शारीरिक अक्षमता वाले अभ्यर्थी अयोग्य होंगे)
ग्रुप K12वीं विज्ञान से या 12वीं विज्ञान-व्यावसायिक/प्राविधिक विषयों से पास या 10वीं पास और इसके साथ ही ITO में विशेषज्ञ होना अनिवार्य।
ग्रुप Lडिप्लोमा में इंजीनियरिंग के साथ 2 वर्ष का अनुभव/B.Sc में भौतिक या रसायन विज्ञान और 2 वर्ष का अनुभव/ इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में BE./B.Tech या समकक्ष और 2 साल का अनुभव।

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 प्रवेश परीक्षा में विषय और प्रतिशत

पाठ्यक्रम ग्रुप प्रवेश परीक्षा के विषय और प्रतिशत
ग्रुप Aखंड-1, गणित-50%,
खंड-2, भौतिक तथा रसायन-50%
ग्रुप Bखंड-1, गणित-50%
खंड-2, भौतिक विज्ञान, रसायन, कृषि- 50%
ग्रुप Cहिन्दी, और इंग्लिश कॉमप्रेहेंशन-20%
रीज़निंग एण्ड इंटेलिजेंस-50%
जनरल अवेयरनेस- 30%
ग्रुप Dहिन्दी, और इंग्लिश कॉमप्रेहेंशन-30%
रीज़निंग एण्ड इंटेलिजेंस-35%
न्यूमेरिकल एबिलिटी- 10%
जनरल अवेयरनेस- 25%
ग्रुप Eखंड-1, फिजिक्स, केमेस्ट्री- 50%
खंड-2, गणित या बायोलोजी- 50%
ग्रुप Fरसायन शास्त्र- 50%
जन्तु विज्ञान-25%
वनस्पति शास्त्र-25%
ग्रुप Gइंग्लिश कॉमप्रेहेंशन-20%
न्यूमेरिकल एबिलिटी- 15%
रीज़निंग-30%
जनरल अवेयरनेस- 15%
जनरल इंटेलिजेंस-20%
ग्रुप Hरीज़निंग एण्ड लॉजिकल डिस्कशन- 25%
न्यूमेरिकल एबिलिटी एण्ड साइंटिफिक एप्टीट्यूड- 25%
इंग्लिश- 25%
सामान्य ज्ञान-25%
ग्रुप Iखंड-1, फिजिक्स, केमेस्ट्री- 50%
खंड-2, गणित- 50%
ग्रुप Kखंड-1-हाईस्कूल स्तर की मैथ्स, भौतिक और रसायन-40%
खंड-2-इंजीनियरिंग -60%, जिसमें सिविल, इलेक्ट्रिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, आईटी, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी/फैशन डिजाइन और गारमेंट टेक्नॉलजी से 60 प्रश्न 7 भागों में से ITI पास छात्र अपने क्षेत्र के और अन्य छात्र किसी भी एक भाग के प्रश्न हल करेगा।
ग्रुप Lखंड-1, हाईस्कूल स्तर की भौतिक और रसायन विज्ञान- 20%
खंड-2, सामान्य इंजीनियरिंग, और सुरक्षा- 40%
यूपी पॉलिटेक्निक 2024 की तारीख

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 योग्यता मापदंड

जो भी उम्मीदवार जेईईसीयूपी 2024 के लिए आवेदन करेंगे उनके लिए आवश्यक है कि वे अपनी योग्यता मापदंड जाँच लें। अगर उम्मीदवार सारे मापदंडों को पूरा करते हों तभी जीकप 2024 के लिए आवेदन करें। उम्मीदवार नीचे से यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 योग्यता मापदंड के बारे में जान सकते हैं।

आयु सीमा

  • अभ्यर्थियों की आयु सीमा 1 जुलाई, 2024 तक 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, यानि इनका जन्म 01-07-2010 से पहले का होना चाहिए।

प्रवेश वरीयता

  • वे सभी योग्य अभ्यर्थी होंगे जिन्होंने उत्तर प्रदेश से सभी शैक्षिक योग्यताऐं हासिल की हों, या शैक्षिक योग्यताऐं उत्तर प्रदेश के बाहर से हासिल करने वाले यूपी के मूल निवासी है, को अपने यूपी के निवासी होने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा, या केन्द्रीय सरकार के लिए कार्य करने वाले नागरिकों (जो यूपी में ही कार्यरत हैं) की संतान।
  • ऊपर बताए गए अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के बाद यदि रिक्त स्थान बचता है, तभी उत्तर प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति पर विचार किया जाएगा।

स्वास्थ्य योग्यता

  • प्राविधिक शिक्षा से सम्बद्ध संस्था में होने वाले डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए।
  • प्रवेश से पूर्व छात्रों को अपना स्वस्थ्यता प्रमाण पत्र दिखाना होगा, जिसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
  • ग्रुप-I के तीनों पाठ्यक्रमों में पढ़ने के लिए अभ्यर्थी को कलर ब्लाइन्डनेस या किसी अन्य प्रकार की शारीरिक अक्षमता नहीं होनी चाहिए।
  • इसके लिए एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा दिया गया सत्यापन प्रमाण पत्र और eye साइट के लिए भी एमबीबीएस नेत्र सर्जन का सत्यापन प्रमाण पत्र दिया जाना अनिवार्य है।

दिव्यंगजनों के लिए सुविधा

  • मार्डन ऑफ़िस मैनेजमेंट और सेक्रेट्रियल प्रेक्टिस में केवल अस्थि दिव्यांगजन, जिन्हें डॉ अंबेडकर इंस्टीट्यूट फॉर फिजिकली दिव्यांग, कानपुर में प्रवेश के लिए पत्र होंगे।
  • वहीं इसी स्थान पर अन्य सभी पाठ्यक्रमों में श्रवण और अस्थि दिव्यांगजन भी प्रवेश पा सकेंगे।

लेटरल एंट्री (ग्रुप K) में प्रवेश के लिए योग्यता और पाठ्यक्रम

वे आवेदक जो डिप्लोमा के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में दूसरे वर्ष में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं, इसके लिए आवेदक का सारणी में दी गई योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है।

क्रम संख्या डिप्लोमा इंजीनियारिंग सिलेबस प्रवेश हेतु योग्यता
10वीं के साथ आइटीओ (नीचे दिए गए विषयों के साथ) उत्तीर्ण/
12वीं विज्ञान-व्यावसायिक/प्राविधिक विषयों से उत्तीर्ण/
12वीं विज्ञान से उत्तीर्ण
1. 1) सिविल इंजीनियारिंग
2) सिविल इंजीनियारिंग(इनवायरनमेंट एंड पोल्यूशन कंट्रोल)
3) सिविल और इनवायरनमेंटल इंजीनियारिंग
1) सी. ओ. ई(कन्स्ट्रक्शन और वुड वर्किंग सेक्टर में)
2) ड्राफ़्टमैन(सिविल)
3) पेंटर (केवल 10वीं पास छात्र ही योग्य होंगे)
2.1) इलेक्ट्रिकल इंजीनियारिंग
2) इलेक्ट्रिकल इंजीनियारिंग(इंडस्ट्रियल कंट्रोल)
3) इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियारिंग
4) रिनयूवेल एनर्जी
1) इलेक्ट्रिशियन
2) इलेक्ट्रोप्लेटर
3) वायरमैन(केवल 10वीं पास ही योग्य)
4) इलेक्ट्रिशियन (पावर डिस्ट्रीब्यूशन)
5) सी. ओ. ई (इलेक्ट्रिकल सेक्टर)
3. 1) इलेक्ट्रिकल इंजीनियारिंग
2) इलेक्ट्रिकल इंजीनियारिंग(गार्डन कॉनज्यूमर्स इलेक्ट्रोनिक्स एप्लायंसेज)
3) इलेक्ट्रिकल इंजीनियारिंग (माइक्रो इलेक्ट्रोनिक्स)
4) इलेक्ट्रिकल इंजीनियारिंग (एडवांस माइक्रो प्रोसेसर और इंटेरफेस)
5) इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियारिंग
1) इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक
2) टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम
3) रेडियो/टीवी मैकेनिक
4) मैकेनिक कॉनज्यूमर्स इलेक्ट्रोनिक्स एप्लायंसेज
5) मैकेनिक मेडिकल इलेक्ट्रोनिक्स
6) इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
7) रेडियोलॉजी टेक्नीशियन
8) सी. ओ. ई (इलेक्ट्रिकल सेक्टर)
9) मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रोनिक्स कम्यूनिकेशन सिस्टम
4.1) मेकेनिकल इंजीनियारिंग(ऑटोमोबाइल)
2) मेकेनिकल इंजीनियारिंग (प्रॉडक्शन)
3) मेकेनिकल इंजीनियारिंग (मेन्टीनेंस)
4) मेकेनिकल इंजीनियारिंग (रेफ्रीजरेशन और एसी)
5) मेकेनिकल इंजीनियारिंग (कंप्यूटर एडेड डिज़ाइन)
6) मेकेनिकल इंजीनियारिंग
1) फिटर
2) मशीनिष्ट
3) मशीनिष्ट(ग्राइन्डर)
4) टर्नर
5) मेकेनिक (मोटर व्हीकल)
6) मेकेनिक रेफ्रीजरेशन और एसी
7) मैकेनिकल एग्रीकल्चर मशीनरी
8) ड्राफ्टस्मैन (मैकेनिकल)
9) टूल एण्ड डाई मेकर (ड्राई एण्ड मोल्डस)
10) टूल एण्ड डाई मेकर (प्रेस टूल, जिग्सा एण्ड फीक्चर्स)
11) मैकेनिक मशीन टूलस् मेंटेनेंस
12) लिफ्ट एण्ड एसक्लेटर मेकेनिक
13) सी. ओ. ई( प्रॉडक्शन एण्ड मेन्यूफेक्चरिंग सेक्टर)
14 सी. ओ. ई (ऑटोमोबाइल सेक्टर)
15) सी. ओ. ई(फैब्रिकेशन- फिटिंग और वेल्डिंग सेक्टर)
16) सी. ओ. ई (आरएसी सेक्टर)
5.1) इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
2) कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियारिंग
1) इन्फॉर्मेशन कम्यूनिकेशन टेकनॉलॉजी एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस
2) इन्फॉर्मेशन टेकनॉलॉजी
3) सी. ओ. ई (आरएसी सेक्टर)
6.प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
7.1) फैशन डिज़ाइन एण्ड गारमेंट टेक्नोलॉजी
2) ऐपररैल डिज़ाइन एण्ड फैशन टेक्नोलॉजी
3) कॉस्टयूम डिज़ाइन एण्ड गारमेंट टेक्नोलॉजी
4) क्राफ्ट टेक्नोलॉजी
8. 1) टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी
2) टैक्सटाइल इंजीनियारिंग
1) वीविंग टेक्निशियन
2) टैक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग टेक्निशियन

केवल वही छात्र/छात्राएं लेटरल एंट्री द्वारा दूसरे वर्ष में प्रवेश पा सकते हैं, जिन्होंने आईटीआई किया हो और डिप्लोमा के प्रथम वर्ष में पाठ्यक्रम के विषयों में उत्तीर्ण रहे हों।

JEECUP 2024 सीटों का आरक्षण

आरक्षित वर्ग आरक्षित स्थान
अनुसूचित जाति हर पाठ्यक्रम के अनुसार सभी सीटों का 21%
अनुसूचित जनजाति हर पाठ्यक्रम के अनुसार सभी सीटों का 2%
अन्य पिछड़ा वर्ग हर पाठ्यक्रम के अनुसार सभी सीटों का 27%
ईडब्ल्यूएस हर पाठ्यक्रम के अनुसार सभी सीटों का 10%

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 परीक्षा केंद्रों का आबंटन

  • आवेदकों को अपनी समझ के हिसाब से परीक्षा के लिए चार जनपदों का चुनाव करने का विकल्प प्रदान किया जाएगा।
  • सभी ग्रुपों की परीक्षाएं बड़े जनपदों और शहरों में कराई जाएंगी, अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए चार विकल्पों में से परिषद अभ्यर्थियों को कोई भी जनपद प्रदान कर सकता है।

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 एग्जाम पैटर्न

  • एग्जाम मोड – ऑनलाइन
  • एग्जाम टाइम – एमसीक्यू
  • कुल प्रश्न – 100
  • कुल समय – 2 घंटे 30 मिनट
  • मिडियम – हिंदी और इंग्लिश
  • मार्किंग स्कीम – सही उत्तर +4 अंक और गलत उत्तर -1 अंक
दिशा निर्देश
  • परीक्षार्थी केवल नीला या काला पारदर्शी बोल पेन लेकर ही परीक्षा हॉल में जा सकते हैं, किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम परीक्षा हॉल में लेकर जाना पूर्ण रूप से वर्जित किया गया है।
  • आवेदनकर्ताओं की अधिक संख्या को देखकर परीक्षाओं का आयोजन भिन्न पालियों में कराया जाता है, जिसके लिए अलग अलग प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाते हैं।
योग्यता के आधार पर परिणाम
  • इन परीक्षाओं में अभ्यर्थियों का न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, जो परीक्षा के बाद अंकों को नॉर्मलाइज करने के बाद सूची तैयार करके प्रदान की जाएगी।

काउंसलिंग के चरण और प्रक्रिया

  • काउंसलिंग के सभी चरण ऑनलाइन होंगे, इसे दो भागों यानि मुख्य काउंसलिंग और विशेष काउंसलिंग।
  • मुख्य काउंसलिंग- यह काउंसलिंग उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी और अन्य राज्यों के मूल निवासी अभ्यर्थी, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है या किसी केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य कर रहे कर्मचारियों की संतान ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की हो, के लिए आयोजित की जाएगी। मुख्य काउंसलिंग में चार चरण होंगे।
  • विशेष काउंसलिंग, इसमें ऊपर बताए गए अभ्यर्थियों के साथ अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों कओ हिस्सा लेना होगा।
FAQs
प्रश्न : यूपी पॉलिटेक्निक में कितने ग्रुप हैं?

उत्तर : ग्रुप A, E1/ E2, B, C, D, F, G, H, I, K1- K8 होते हैं। L ग्रुप का साक्षात्कार (Interview) के आधार पर एडमिशन होता है।

प्रश्न : यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कब आएगा 2024?

उत्तर : यूपी पॉलिटेक्निक के लिए फॉर्म मार्च से भर सकते हैं।

अन्य राज्यों के पॉलिटेक्निक एडमिशन भी देखें-

आधिकारिक वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in

अन्य राज्यों के पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

5 thoughts on “यूपी पॉलिटेक्निक 2024 (UP Polytechnic 2024)-JEECUP Admission”

Leave a Reply