Uttarakhand Polytechnic Online Form 2025 – फॉर्म ऐसे भरें

Photo of author
PP Team
Last Updated on

Uttarakhand Polytechnic Online Form 2025 : उम्मीदवार उत्तराखंड पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 06 जनवरी से 30 अप्रैल, 2025 के बीच भर सकते हैं। जबकि उत्तराखंड पॉलिटेक्निक ऑफलाइन फॉर्म 20 जनवरी से 15 अप्रैल, 2025 के बीच भर सकते हैं। उत्तरखंड जीप 2025 पाठ्यक्रम को ग्रुप E, T, P, A, M, H और G में विभाजित किया गया है। ग्रुप-T केवल महिला उम्मीदवारों के लिए है। इसमें टेक्सटाइल डिजाइन, गारमेन्ट टेक्नोलॉजी और फैशन डिजाइन कोर्स शामिल है।

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। हालांकि अन्य कोर्स की अलग-अलग योग्यता दी गई है। फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को 800/- रुपये शुल्क भी भरना होगा। एक बार फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र कोई भी संसोधन नहीं कर पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की तिथि06 जनवरी से 30 अप्रैल, 2025
ऑफलाइन आवेदन की तिथि20 जनवरी से 15 अप्रैल, 2025
ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरने की तिथि06 जनवरी से 30 अप्रैल, 2025
प्रवेश पत्रजल्द
प्रवेश परीक्षा का आयोजनजल्द

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

सभी कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यता दी गई है। पाठ्यक्रम को 6 ग्रुप में बांटा गया है।

uttarakhand polytechnic online form eligibility
uttarakhand polytechnic online form eligibility 1

आयु सीमा

  • आयु सीमा पर कोई भी प्रतिबंध नहीं है।

राष्ट्रीयता

  • उम्मीदवारों को भारत का नागरिक अथवा उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए।

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम 2025

ब्रांच कोडग्रुप कोड (E) इंजीनियरिंग
1CHEMICAL ENGINEERING
2CIVIL ENGINEERING
5COMPUTER SCIENCE & ENGINEERING
8ELECTRICAL ENGINEERING
9ELECTRONICS ENGINEERING
12INFORMATION TECHNOLOGY
14MECHANICAL ENGINEERING
25AGRICULTURE ENGINEERING
26MECHANICAL ENGINEERING (AUTOMOBILE)
27CHEMICAL ENGINEERING (PAINT)
28CHEMICAL TECHNOLOGY(RUBBER AND PLASTIC)
29AUTOMOBILE ENGINEERING
30ELECTRONICS & COMMUNICATION ENGINEERING
31ELECTRICAL & ELECTRONICS ENGINEERING
32INSTRUMENTATION & CONTROL ENGINEERING
33MECHANICAL ENGINEERING (PRODUCTION)
34PRODUCTION ENGINEERING
35CIVIL ENGINEERING (CONSTRUCTION TECHNOLOGY)
36ELECTRONICS & TELECOMMUNICATION ENGINEERING
37ELECTRONICS & COMMUNICATION ENGINEERING (INDUSTRY INTEGRATED)
38ELECTRONICS AND COMMUNICATION ENGINEERING (TECH ELEX RADIO)
39ELECTRONICS ENGINEERING (SPECIALIZATION IN CONSUMER ELECTRONICS)
40CIVIL ENGINEERING (ENVIRONMENTAL & POLLUTION CONTROL)
41CIVIL ENGINEERING (PUBLIC HEALTH ENGINEERING)
42INTERIOR DESIGN
43ARTIFICIAL INTELLIGENCE AND MACHINE LEARNING
44CIVIL AND ENVIRONMENTAL ENGINEERING
45MECHATRONICS
46AUTOMATION AND ROBOTICS
47COMMUNICATION AND COMPUTER NETWORKING
48CONSTRUCTION AUTOMATION
49CYBER FORENSICS AND INFORMATION SECURITY
50GAMING AND ANIMATION
51CLOUD COMPUTING AND BIG DATA
52AIRCRAFT MAINTENANCE ENGINEERING
533D PRINTING AND DESIGN
54DIPLOMA IN ARCHITECTURE
ब्रांच कोडग्रुप-H (DHMCT)
7HOTEL MANAGMENT & CATERING TECHNOLOGY
ब्रांच कोडग्रुप-T (TEXTILE)
10FASHION DESIGN
11GARMENT TECHNOLOGY
19TEXTILE DESIGN
ब्रांच कोडग्रुपकोर्स
15ग्रुप-M (MOMSP)MODERN OFFICE MANAGEMENT & SECRETARIAL PRACTICE
16ग्रुप-P (PHARMACY)PHARMACY
17ग्रुप-G (PGDCA)P.G. DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION
45ग्रुप-A (LATERAL ENTRY)ALL BRANCHES OF GROUP E (ENGINEERING)

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक आरक्षण 2025

केटेगरीरिजर्वेशन
एसटी04%
एससी19%
ओबीसी14%
ईडब्ल्यूएस10%
फ्रीडम फाइटर02%
एक्स आर्मी मैन05%
एनसीसी03%
महिला30%
दिव्यांग04%

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एग्जाम पैटर्न 2025

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न 2025 कुछ निम्नलिखित प्रकार से होगा।

  • कुल समय- 2 घंटे
  • कुल प्रश्न- 100
  • कुल अंक- 500
  • एग्जाम टाइप- MCQ’s
  • एग्जाम मोड- ऑफलाइन

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक फॉर्म 2025 और जरूरी दस्तावेज

एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कुछ जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। ये डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं-

  • 10वीं और 12वीं मार्कशीट
  • 10वीं और 12वीं सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • फोटो
  • वैद्य आईडी प्रूफ
  • सीट अलॉटमेंट लेटर
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि है तो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए)
डॉक्यूमेंटसाइजफॉर्मेट
फोटोग्राफ20 केबी से 50 केबी तकजेपीईजी / जेपीजी
सिग्नेचर10 केबी से 20 केबी तकजेपीईजी / जेपीजी

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन शुल्क 2025

केटेगरीशुल्क
एससी और एसटी500/- रुपये
अन्य800/- रुपये

उम्मीदवार निम्नलिखित माध्यम से उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म फीस 2025 जमा कर सकते हैं-

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक का फॉर्म 2025 कैसे जमा करें?

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। नीचे दिए हुए स्टेप से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर उत्तराखंड पॉलिटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2- इसके बाद आपको होम पेज पर JEEP-2025 ONLINE APPLICATION के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • स्टेप 5- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
  • स्टेप 6- सभी जानकारी पूरी होने के बाद फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को सही फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • स्टेप 7- इसके बाद पेमेंट मोड सिलेक्ट करके एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • स्टेप 8- एप्लीकेशन फॉर्म पूरा होने के बाद उसे सबमिट करके उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक जीप 2025 के महत्वपूर्ण लिंक

इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम/1.टेक्सटाइल डिजाइन, 2.गारमेंट टेक्नोलॉजी, 3.फैशन डिजाइन (ग्रुप-E & T)यहाँ से आवेदन करें
डिप्लोमा इन फार्मेसी (ग्रुप-P)यहाँ से आवेदन करें
(ग्रुप-A) लेटरल एन्ट्री पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम (ग्रुप-E) के द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतुयहाँ से आवेदन करें
Short नोटिफिकेशनयहाँ से देखें
JEEP-2025 INFORMATION BROCHUREयहाँ से देखें

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2025 पर FAQs

प्रश्न: उत्तराखंड पॉलिटेक्निक फॉर्म कब निकलेगा?

उत्तर: उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2025 के आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

प्रश्न: उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एग्जाम डेट कब है?

उत्तर: उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एग्जाम जून, 2025 में हो सकता है।

प्रश्न: उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड कब जारी किया जायेगा?

उत्तर: उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Uttarakhand Polytechnic Online Form 2025 – फॉर्म ऐसे भरें”

Leave a Reply

error: Content is protected !!