छुट्टी के लिए आवेदन पत्र {लिखना सीखें}(Leave Application In Hindi)

Updated on

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (leave application in hindi)- आज हम छात्रों को इस आर्टिकल के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट देने वाले हैं। छात्र इस फॉर्मेट के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र आसानी से लिख सकते हैं। हमारे जीवन में ऐसा पल जरूर आता है जब हमें किसी न किसी कारण से स्कूल में अवकाश पत्र लिखना पड़ता है। लेकिन काफी छात्रों को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज उन सभी छात्रों की छुट्टी की एप्लीकेशन लिखने की समस्या समाप्त हो जाएगी। आवेदन पत्र का एक फॉर्मेट होता है। इसको सभी छात्रों को पालन करना होता है।

स्कूल में छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना सीखें

स्कूल का प्रार्थना पत्र काफी कारणों से लिखा जाता है। जैसे- बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र, छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र, भाई की शादी के लिए आवेदन पत्र या बहन की शादी के लिए आवेदन पत्र, कोरोना के लिए आवेदन पत्र, किसी जरूरी काम के लिए आवेदन पत्र आदि। छुट्टी पत्र (leave letter in hindi) के कारण अनेक होते हैं। ये छात्रों पर निर्भर करता है कि उनको किस लिए स्कूल में छुट्टी का आवेदन पत्र लिखना है।

हमने छात्रों के लिए आसान भाषा में छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र तैयार किए हैं। छात्र इन छुट्टी के लिए आवेदन पत्रों में अपने अनुसार बदलाव कर सकते हैं। आपको केवल अपना नाम, स्कूल का नाम, जगह का नाम और तारीख में बदलाव करना है। आप अपना विषय भी बदल सकते हैं। एप्लीकेशन हिंदी में नीचे से देख सकते हैं।

अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखने के नियम

हर किसी का एक नियम होता है वैसे ही छुट्टी के लिए आवेदन पत्र in hindi लिखने का भी अपना एक नियम है। छात्रों को उन नियम अनुसार ही आवेदन पत्र लिखना है।

  • आवेदन पत्र पेज पर लिखना हेमशा से बायीं तरफ से शुरू होता है।
  • सबसे पहले सेवा में, फिर उनका पद, स्कूल का नाम और पता।
  • अगली लाइन में तारीख लिखनी होती है
  • फिर अगली लाइन में विषय लिखना होता है।
  • फिर अगली लाइन में महोदय या आदरणीय महोदय भी लिख सकते हैं।
  • फिर आपको अपना विषय अनुसार कारण लिखना होता है।
  • अंत में नीचे आपका या आपकी आज्ञाकारी के बाद अपना नाम / कक्षा / रोल नंबर लिखना होता है।

वीडियो का लिंक

शादी में जाने के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र (वीडियो)यहां से देखें

बुखार होने के कारण प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
वीर.चंद्र.सिंह.गढ़वाली सर्वोदय बाल विद्यालय
जे-ब्लॉक साकेत नई दिल्ली -110017

दिनांक- 05 मई 2022

विषय:- बुखार होने के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9वीं का छात्र हूँ। मुझे कल रात से बुखार हो रहा है। डॉक्टर ने मुझे एक दिन के लिए आराम करने की सलाह दी है। इसी कारण से, मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ। मुझे एक दिन यानि 06 मई 2022 के लिए अवकाश देने की कृपा कीजिए। मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- अनिल कुमार
कक्षा- 9वीं
अनुक्रमांक- 07

शादी में जाने के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
इशानी सर्वोदय कन्या विद्यालय
जी-ब्लॉक साकेत नई दिल्ली -110017

दिनांक- 05 मई 2022

विषय:- भाई की शादी में जाने के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 7वीं की छात्रा हूँ। मेरे बड़े भैया की शादी दिनांक 10 मई 2022 को तय हुई है। अतः मेरा शादी में शामिल होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए मुझे दिनांक 6 मई से 11 मई 2022 के बीच अवकाश की आवश्यकता है। आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे 6 दिनों का अवकाश देने की कृपा कीजिए।
धन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी शिष्या
नाम- हिमानी कुमारी
कक्षा- 7वीं
अनुक्रमांक-15

शादी में जाने के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र का वीडियो भी देखें।

निजी कार्य हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय नंबर- 3
सरोजिनी नगर, नई दिल्ली- 110023

दिनांक- 05 मई 2022

विषय:- निजी कार्य हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय दसवीं का छात्र हूँ। मुझे किसी निजी कार्य के लिए पिता जी के साथ शहर के बाहर जाना पढ़ रहा है। इस कारण से, मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। मुझे एक दिन यानी कि 06 मई 2022 के लिए अवकाश देने की कृपा कीजिए। मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- शुभम गुप्ता
कक्षा- 10वीं
अनुक्रमांक- 21

निजी कार्य हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र का वीडियो भी देखें

सड़क दुर्घटना हेतु 3 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
रोजड़ी (दूदू), जयपुर राजस्थान

दिनांक- 05 मई 2022

विषय:- सड़क दुर्घटना हेतु 3 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय 7वीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। दिनांक 04 मई 2022 को विद्यालय से आते समय मेरे साथ सड़क दुर्घटना हो गई। जिसके कारण मेरे पैर में थोड़ी चोट आ गई है। डॉक्टर ने मुझे 3 दिन के लिए आराम करने की सलाह दी है। मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे 3 दिनों के लिए अवकाश देने की कृपा कीजिये।
धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- विमल कुमार
कक्षा- 7वीं
अनुक्रमांक- 34

ध्यान दें- आप नाम, विद्यालय का नाम, दिनांक, छात्र हूँ या छात्रा हूँ, इन सबमें अपने अनुसार बदलाव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंकंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र पर FAQ’s

स्कूल में प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

आवेदन पत्र पेज पर लिखना हेमशा से बायीं तरफ से शुरू होता है। सबसे पहले सेवा में, फिर उनका पद, स्कूल का नाम और पता। बाकी ऊपर आर्टिकल से देखें।

1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

छात्र ऊपर आर्टिकल के माध्यम से एक दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

हिंदी एप्लीकेशन कैसे लिखे?

हिंदी में एप्लीकेशन लिखना बहुत ही आसान है। छात्र हमारे द्वारा दिए हुए ऊपर नियम देख सकते हैं।

अलग छुट्टी के लिए अलग से आवेदन पत्र लिखना होगा?

अगर छुट्टी एक साथ नहीं है तो अलग से आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता होती है।

एक साथ कितने विषयों पर आवेदन स्कूल में प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं?

एक समय पर एक ही विषय पर प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं। अलग विषय पर अलग से प्रार्थना पत्र लिखना होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!