JBT Full Form In Hindi – जेबीटी कोर्स कैसे करें?, फॉर्म, योग्यता की पूरी जानकारी

Updated on

जेबीटी कोर्स हिंदी में (JBT Course In Hindi)- जेबीटी एक जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स है। इसे डीएलएड के नाम से भी जाना जाता है। जेबीटी एक डिप्लोमा कोर्स है। जो अभ्यर्थी टीचर बनना चाहते हैं, वो यह जेबीटी कोर्स करते हैं। आज के समय में टीचर बनने के लिए जेबीटी का कोर्स सबसे अच्छा स्कोप है। जेबीटी का कोर्स ज्यादातर महिलाओं के लिए अच्छा माना जाता है। यह कोर्स हम रेगुलर या डिस्टेंस दोनों से कर सकते हैं।

अगर आप 12वीं के बाद टीचर बनना चाहते हैं, तो जेबीटी आपके लिए सबसे बढ़िया है, अगर ग्रेजुएशन के बाद जेबीटी करना चाहते हैं, तो ग्रेजुएशन में कम से कम 45% होना जरूरी है। अगर आपको प्राइमरी क्लास का टीचर बनना है, तो जेबीटी करना जरूरी होता है। अगर आपको प्राइमरी से आगे की क्लास का टीचर बनना है, तो आपको b.ed करनी होगी। जेबीटी कोर्स पूरी जानकारी 2025 के लिए नीचे देखें।

जेबीटी कोर्स के लिए योग्यता

जेबीटी करने के लिए योग्यता:- जेबीटी करने के लिए योगयता 12वीं पास होनी चाहिए। जिसमें कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होना जरूरी है। कुछ कॉलेज, इंस्टिट्यूट 40 परसेंट से 50 परसेंट पर भी एडमिशन ले लेते हैं। जेबीटी योग्यता के लिए आरक्षित वर्ग को छूट दी जाती है। उम्मीदवार बारहवीं कक्षा कोई भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए। बता दें कि जेबीटी कोर्स लगभग 2 साल का होता है और 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है।

जेबीटी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा

जेबीटी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा:- जेबीटी कोर्स आप अपने राज्य में किसी भी प्राइवेट कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज,  इंस्टीट्यूट से भी कर सकते हैं। हर राज्य में आपको कोई ना कोई कॉलेज, विश्वविद्यालय मिल सकता है। जेबीटी में प्रवेश पाने के लिए अलग से कोई विशेष परीक्षा नहीं देनी होती, लेकिन कुछ कॉलेज इसके लिए प्रवेश परीक्षा अयोजित करवाते है। जेबीटी या डीएलएड कोर्स के लिए लिखित परीक्षा भी पास करनी होती है। ज्यादा तर सरकारी संस्थान प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। आपको जिस कॉलेज या इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेना है, उसके लिए आपको दखिला फॉर्म भरना पड़ेगा जिसमें मार्क्स और योग्यता के आधार पर आपका दाखिला हो जाएगा।

जेबीटी सिलेबस

जेबीटी या डीएलएड कोर्स 2023 के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होता है। जेबीटी परीक्षा 2023 पास करने वाले को ही उम्मीदवारों डिप्लोमा पाठ्यक्रम में एडमिशन दिया जाता है।

  • शिक्षक की पहचान और स्कूल की संस्कृति
  • नेतृत्व और परिवर्तन
  • पर्यावरण अध्ययन का शिक्षण
  • अंग्रेजी भाषा का शिक्षाशास्त्र
  • प्राथमिक के लिए गणित की शिक्षा
  • अंग्रेजी में दक्षता
  • विविधता और शिक्षा
  • बचपन और बच्चों का विकास
  • समकालीन समाज
  • एजुकेशन सोसायटी
  • आत्म को समझना
  • स्कूल स्वास्थ्य और शिक्षा
  • ललित कला और शिक्षा
  • काम और शिक्षा
  • अनुभूति समाजशास्त्रीय संदर्भ

जेबीटी करने के लिए आयु सीमा

जेबीटी करने के लिए आयु सीमा:- यह कोर्स करने के लिए कम से कम 17 साल आपकी आयु होनी चहिए। जेबीटी कोर्स में आयु आरक्षण भी दिया जाता है। आयु आरक्षण राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है। उम्मीदवार जेबीटी कोर्स आयु सिमा की अधिक जानकारी राज्य की जेबीटी और डीएलएड कोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ले सकते हैं।

जेबीटी कोर्स फीस

जेबीटी कोर्स फीस:- जेबीटी कोर्स को करने के लिए फीस हर कॉलेज में अलग-अलग होती है। प्राइवेट कॉलेजों में 25,000/- से लेकर 30,000/- रुपए प्रति वर्ष होती है और यह कोर्स 2 साल का है, तो उसके अनुसार पूरे कोर्स की कुल राशि लगभग 50,000/- से 60,000/- तक हो जाती है। उसके अतिरिक्त यदि हॉस्टल पर रहने वाले हैं, तो उसकी फीस लगभग 3,000/- से 4,000/- प्रति माह। जेबीटी कोर्स की फीस सरकारी संस्थानों में बहुत ही कम होती है, पर सरकारी संस्थानों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता होती है। गवर्न्मेंट कॉलेज में पढ़ाई प्राइवेट कॉलेज से ज्यादा अच्छी होती है।

जेबीटी कोर्स किन-किन राज्यों में होता है?

जेबीटी कोर्स किन किन राज्यों में:- सबसे ज्यादा यह कोर्स हरियाणा में प्रसिद्ध है। यह हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब में करवाया जाता है। बता दें कि सभी राज्यों में यह कोर्स अलग-अलग नाम से जाना जाता है। राजस्थान में बीएसटीसी, हिमाचल प्रदेश में डीएलएड, झारखंड में डीएलएड, दिल्ली में डाइट आदि के नाम से जाना जाता है। दिल्ली में डाइट कोर्स के लिए कई जगह सेंटर भी हैं केशवपुरम, पीतमपुरा, ओल्ड राजिंदर नगर, दरियागंज, आरकेपुरम, दिलशाद गार्डन, कड़कड़डूमा इंस्टिट्यूट एरिया, मोतीबाग, घुम्मनखेड़ा में 9 सेंटर्स हैं। 

सभी राज्य के जेबीटी कोर्स

एमपी डीएलएड एडमिशन
दिल्ली डाइट एडमिशन
यूपी डीएलएड एडमिशन
हरियाणा डीएलएड एडमिशन
बिहार डीएलएड एडमिशन
एचपी डीएलएड एडमिशन
राजस्थान बीएसटीसी
छत्तीसगढ़ डीएलएड एडमिशन
उत्तराखंड डीएलएड एडमिशन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “JBT Full Form In Hindi – जेबीटी कोर्स कैसे करें?, फॉर्म, योग्यता की पूरी जानकारी”

    • आज कल ज्यादा तर राज्यों में प्रवेश परीक्षा नहीं होती हैं। केवल मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन होते हैं।

      Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!