UP Polytechnic Online Form 2025 {आवेदन शुरू} यूपी पॉलिटेक्निक फॉर्म 30 अप्रैल तक भरें

Photo of author
PP Team
Last Updated on

जीकप ऑनलाइन फॉर्म 2025 (JEECUP Application Form 2025 in Hindi) – उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 15 जनवरी से 30 अप्रैल, 2025 के बीच भर सकते हैं। यदि फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की गलती हो जाती है तो, आवेदन पत्र में 01 मई से 05 मई, 2025 के बीच सुधार भी कर सकते हैं।

फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवारों को 300/- रुपये शुल्क भरना होगा। जबकि एससी एवं एसटी वर्ग को 200/- रुपये शुल्क भरना होगा। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन 20 मई से 28 मई, 2025 के बीच किया जायेगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर 14 मई, 2025 को जारी किये जायेंगे। JEECUP पॉलिटेक्निक से जुड़ी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

JEECUP पॉलिटेक्निक 2025 महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र, परीक्षा, उत्तरकुंजी, काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे टेबल में दी हुई है।

यूपी पॉलिटेक्निक के लिए ऑनलाइन आवेदन15 जनवरी से 30 अप्रैल, 2025
आवेदन पत्र में सुधार01 मई से 06 मई, 2025
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि14 मई, 2025
परीक्षा का आयोजन
ग्रुप-A
ग्रुप-E
ग्रुप-B,C,D,F,G,H,I,L
ग्रुप-K1 से K8
20 मई से 28 मई, 2025
ऑनलाइन उत्तरकुंजी पर अपर्ति दर्ज02 जून से 04 जून, 2025
परीक्षा का परिणाम10 जून, 2025
काउंसलिंग प्रक्रिया की तिथियांजल्द
काउन्सलिंग के बाद प्रवेश की तिथि31 जुलाई, 2025

यूपी पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम 2025

ग्रुप पाठ्यक्रम का नाम अवधि
Aडिप्लोमा इंजीनियरिंग/ टेक्नॉलजी पाठ्यक्रम3 साल
Bएग्रीकल्चर इंजीनियरिंग3 साल
C1) फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट टेक्नॉलजी
2) होम साइंस
3)टेक्सटाइल डिजाइन
4) टेक्सटाइल डिजाइन (प्रिंटिंग)
3 साल
2 साल
3 साल
3 साल
D1) गार्डन ऑफिस मैनेजमेंट और सेक्रेट्रियल
2) लाईब्रेरी एण्ड इन्फॉर्मेशन साइंस
2 साल
2 साल
Eडिप्लोमा इन फार्मेसी2 साल
Fपोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन बायोटेक्नॉलजी (टिशू कल्चर)1 साल
G1) पीजी डिप्लोमा इन कॉम्प्यूटर एप्लीकेशन
2) पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग एण्ड सेल्स मैनेजमेंट
3) पीजी डिप्लोमा इन कस्टमर सेर्विस मैनेजमेंट
4) पीजी डिप्लोमा इन ब्यूटी एण्ड हेल्थ केयर
5) पीजी डिप्लोमा इन टूरिज़्म एण्ड ट्रैवल मैनेजमेंट
6) पीजी डिप्लोमा इन ऐड्वर्टाइज़िंग एण्ड पब्लिक रिलेशन
7) पीजी डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिजाइन
8) पीजी डिप्लोमा इन फैशन टेक्नॉलॉजी
9) पीजी डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन
10) पीजी डिप्लोमा इन कॉम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्किंग
11) पीजी डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग
12) पीजी डिप्लोमा इन एकाउन्टेन्सी (कंप्यूटराईज़्ड़ अकाउंट एण्ड टैक्सेशन)
13) पीजी डिप्लोमा इन इन रीटेल मैनेजमेंट
14) पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी
15) पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स
16) पीजी डिप्लोमा इन डाटा साइंस एण्ड मशीन लर्निंग
17) पीजी डिप्लोमा इन ड्रोन टेक्नॉलजी
2 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
1 साल
Hडिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नॉलजी3 साल
I1) डिप्लोमा इन एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियरिंग
2) डिप्लोमा इन एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजी. (एवियोनिक्स)
3) एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजी. (हेलिकाप्टर एण्ड पावर प्लांट)
3 साल
3 साल
3 साल
Kडिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम दूसरे साल में प्रवेश( लेटरल एंट्री)2 साल
Lपोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रीयल सेफ़्टी1 साल

यूपी पॉलिटेक्निक 2025 पाठ्यक्रम के लिए शैक्षिक योग्यताएं

पाठ्यक्रम ग्रुप शैक्षिक योग्यताएं
ग्रुप Aकक्षा 10वीं 35% अंक से उत्तीर्ण
ग्रुप B10वीं कक्षा कृषि विषय में 35% से पास होना या (दसवीं कक्षा में कृषि विषय न होने की स्थिति में) 12वीं कक्षा का कृषि विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
ग्रुप C10वीं कक्षा 35% अंकों से पास होना।
ग्रुप D12वीं या उसके समकक्ष/ 10वीं या 12वीं कक्षा में हिन्दी और अंग्रेजी विषयों का अनिवार्य।
12वीं या उसके समकक्ष (लाइब्रेरी एण्ड इन्फॉर्मेशन साइंस)
ग्रुप E12वीं की परीक्षा में भौतिक और रसायन विज्ञान के साथ, गणित/जीव विज्ञान (वनस्पति और जन्तु विज्ञान) से उत्तीर्ण होना अनिवार्य
ग्रुप FB.Sc उत्तीर्ण होनी चाहिए, बायोलोजी, केमेस्ट्री/बायोकेमेस्ट्री से।
ग्रुप Gस्नातक(ग्रैजुएशन)
ग्रुप H12वीं कक्षा 35% अंक से उत्तीर्ण
ग्रुप I12वीं- भौतिक, रसायन और गणित विषयों में 50% से उत्तीर्ण/समकक्ष
(किसी भी प्रकार की शारीरिक अक्षमता वाले अभ्यर्थी अयोग्य होंगे)
ग्रुप K12वीं विज्ञान से या 12वीं विज्ञान-व्यावसायिक/प्राविधिक विषयों से पास या 10वीं पास और इसके साथ ही ITO में विशेषज्ञ होना अनिवार्य।
ग्रुप Lडिप्लोमा में इंजीनियरिंग के साथ 2 वर्ष का अनुभव/B.Sc में भौतिक या रसायन विज्ञान और 2 वर्ष का अनुभव/ इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में BE./B.Tech या समकक्ष और 2 साल का अनुभव।

यूपी पॉलिटेक्निक 2025 प्रवेश परीक्षा में विषय और प्रतिशत

पाठ्यक्रम ग्रुप प्रवेश परीक्षा के विषय और प्रतिशत
ग्रुप Aखंड-1, गणित-50%,
खंड-2, भौतिक तथा रसायन-50%
ग्रुप Bखंड-1, गणित-50%
खंड-2, भौतिक विज्ञान, रसायन, कृषि- 50%
ग्रुप Cहिन्दी, और इंग्लिश कॉमप्रेहेंशन-20%
रीज़निंग एण्ड इंटेलिजेंस-50%
जनरल अवेयरनेस- 30%
ग्रुप Dहिन्दी, और इंग्लिश कॉमप्रेहेंशन-30%
रीज़निंग एण्ड इंटेलिजेंस-35%
न्यूमेरिकल एबिलिटी- 10%
जनरल अवेयरनेस- 25%
ग्रुप Eखंड-1, फिजिक्स, केमेस्ट्री- 50%
खंड-2, गणित या बायोलोजी- 50%
ग्रुप Fरसायन शास्त्र- 50%
जन्तु विज्ञान-25%
वनस्पति शास्त्र-25%
ग्रुप Gइंग्लिश कॉमप्रेहेंशन-20%
न्यूमेरिकल एबिलिटी- 15%
रीज़निंग-30%
जनरल अवेयरनेस- 15%
जनरल इंटेलिजेंस-20%
ग्रुप Hरीज़निंग एण्ड लॉजिकल डिस्कशन- 25%
न्यूमेरिकल एबिलिटी एण्ड साइंटिफिक एप्टीट्यूड- 25%
इंग्लिश- 25%
सामान्य ज्ञान-25%
ग्रुप Iखंड-1, फिजिक्स, केमेस्ट्री- 50%
खंड-2, गणित- 50%
ग्रुप Kखंड-1-हाईस्कूल स्तर की मैथ्स, भौतिक और रसायन-40%
खंड-2-इंजीनियरिंग -60%, जिसमें सिविल, इलेक्ट्रिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, आईटी, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी/फैशन डिजाइन और गारमेंट टेक्नॉलजी से 60 प्रश्न 7 भागों में से ITI पास छात्र अपने क्षेत्र के और अन्य छात्र किसी भी एक भाग के प्रश्न हल करेगा।
ग्रुप Lखंड-1, हाईस्कूल स्तर की भौतिक और रसायन विज्ञान- 20%
खंड-2, सामान्य इंजीनियरिंग, और सुरक्षा- 40%

केवल वही छात्र/छात्राएं लेटरल एंट्री द्वारा दूसरे वर्ष में प्रवेश पा सकते हैं, जिन्होंने आईटीआई किया हो और डिप्लोमा के प्रथम वर्ष में पाठ्यक्रम के विषयों में उत्तीर्ण रहे हों।

यूपी पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र और जरूरी जानकारी

  • आवेदक इन प्रवेश परीक्षाओं, सीट आवंटन, काउनसीलिंग आदि की कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां Sandes एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा आवेदक द्वारा दर्ज कराए गये फोन नंबर और ईमेल आदि पर भी समय समय पर सूचना प्रदान कर दी जाएगी।
  • आधिकारिक वेबसाईट से ही आवेदन किया जा सकेगा। यदि अभ्यर्थी अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गया है, इस स्थिति में अपने दर्ज कराए गए मोबाईल नंबर या ईमेल आदि द्वारा आवेदक अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं।
  • आवेदन से पूर्व यह ध्यान रखें की संबंधित ग्रुप में मांगी गई योग्यताओं को आप पूरा कर रहे हों, अन्यथा आवेदन शुल्क भर दिया जाने के बाद वापस नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र केवल आखिरी तारीख से पहले से मान्य होंगे, अंतिम तारीख के बाद भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षाओं से पूर्व प्राप्त एडमिट कार्ड लेकर ही परिक्षा केंद्र पर जाना होगा, इसके साथ अपनी एक आईडी भी अवश्य रखें।
  • आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिए गए दस्तावेजों को काउनसीलिंग के समय लाना होगा, अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
  • आवेदन कर रहे आवेदक अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं।
  • इसके अलावा अभ्यर्थी चाहे तो परिक्षा सम्बधी सूचना प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्यदिवस पर 10:00 से 05:00 के बीच फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी पॉलिटेक्निक 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में उम्मीदवारों को निम्नलिखित जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता है, जैसे-

  1. व्यक्तिगत विवरण
  2. परीक्षा विवरण
  3. शैक्षिक योग्यता विवरण

यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2025 कैसे भरें?

  • स्टेप 1- छात्र को नीचे ऑनलाइन आवेदन वाले लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। या नीचे दिए टिप्स के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 2- उम्मीदवारों को सबसे पहले jeecup.admissions.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • स्टेप 3 – आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को कोर्स अनुसार इन लिंक पर क्लिक करना होगा
jeecup online form link screeshort 2025 min
  • स्टेप 4 – फिर आपको फ्रेश रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
jeecup 2025 registration form screeshort min
  • स्टेप 5 – फिर पूछी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

यूपी पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज

जेईईसीयूपी 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ कुछ जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता होगी, जैसे-

  • ई-मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • डिग्री परीक्षा की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • श्रेणी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो

ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करने के लिए दस्तावेज

  • उम्मीदवार की फोटो की स्कैन की गई कॉपी
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
डॉक्यूमेंट्सफॉर्मेटआकारआयाम
फोटोजेपीजी/जेपीईजी10 केबी से 200 केबी तक3.5 सें.मी. x 4.5 सें.मी.
हस्ताक्षरजेपीजी/जेपीईजी4 केबी से 30 केबी तक3.5 सें.मी x 1.5 सें.मी

यूपी पॉलिटेक्निक 2025 आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को जेईईसीयूपी 2025 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जैसे-

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसीरु. 300/-
एससी/एसटीरु. 200/-

आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?

उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान निम्नलिखित तरीकों से कर सकते हैं, जैसे-

  • नेट बैंकिंग
  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में ई-चालान

यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म में सुधार कैसे करें?

उम्मीदवार जब जेईईसीयूपी आवेदन पत्र 2025 जमा कर देंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान कर देंगे, तो उन्हें फॉर्म में विवरण संपादित करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, परिषद उन उम्मीदवारों को एक अवसर प्रदान करती है जिन्होंने आवेदन पत्र में विवरण में गलती की है, वो इसे संपादित / संशोधित कर सकें। JEECUP फॉर्म करैक्शन विंडो केवल सीमित समय अवधि के लिए खोली जाती है। छात्र 01 मई से 06 मई, 2025 के बीच फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

यूपी पॉलिटेक्निक फॉर्म 2025 महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करें
JEECUP Broucher 2025यहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटLink
यूपी पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2025यहाँ से प्राप्त करें
यूपी पॉलिटेक्निक आंसर की 2025यहाँ से प्राप्त करें
यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025यहाँ से प्राप्त करें
यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025यहाँ से प्राप्त करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

3 thoughts on “UP Polytechnic Online Form 2025 {आवेदन शुरू} यूपी पॉलिटेक्निक फॉर्म 30 अप्रैल तक भरें”

Leave a Reply

error: Content is protected !!