वनस्थली विद्यापीठ एडमिशन 2023, जयपुर (Banasthali Vidyapith Admission 2023, Jaipur) | Banasthali University Admission 2023

Photo of author
Usha Parewa

वनस्थली विद्यापीठ एडमिशन (Banasthali Vidyapith Admission)- वनस्थली विद्यापीठ एक महिला यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना शांताबाई नाम की लड़की की याद में की गई थी। दरअसल शांताबाई के माता-पिता श्रीमती रतन शास्त्री और श्री हीरालाल शास्त्री दोनों अपनी प्रतिभाशाली बेटी शांताबाई को महिला उत्थान के लिए समर्पित समाज सेविका के रूप में देखना चाहते थे। लेकिन एक बीमारी की वजह से 25 अप्रैल 1935 को केवल 12 वर्ष की आयु में शांताबाई की मृत्यु हो गई। पर फिर भी उनके माता पीछे नहीं हटे और उन्होंने अपने परिचित लोगों की बेटियों से शिक्षण कार्य की शुरुआत की। फिर 6 अक्टूबर 1935 को श्री शांताबाई शिक्षा कुटीर की स्थापना हुई और इसे 1943 में वनस्थली विद्यापीठ नाम दिया गया।

वनस्थली विद्यापीठ एडमिशन 2023, जयपुर (Banasthali Vidyapith Admission 2023, Jaipur)

वनस्थली यूनिवर्सिटी में नर्सरी की शिक्षा से लेकर यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीएचडी जैसे कोर्स करवाए जाते हैं। जब शांताबाई शिक्षा कुटीर का नाम बदलकर 1943 में वनस्थली विद्यापीठ रखा गया था, तो इसी वर्ष 1943 में ही यूजी कोर्स की पहली बार शुरुआत हुई थी। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एन्ट्रेन्स टेस्ट को पास करना होता है। बिना एन्ट्रेन्स टेस्ट को पास किए इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं होता है। और कुछ कोर्स में एडमिशन मेरिट पर आधारित होता है जिसके लिए एन्ट्रेन्स टेस्ट देने की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा यूजी कोर्स के लिए 12वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है और पीजी कोर्स के लिए यूजी की डिग्री भी होनी चाहिए। एन्ट्रेन्स टेस्ट के लिए विद्यार्थियों को कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करना होता है जैसे रजिस्ट्रेशन के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है और फिर आवेदन फॉर्म जमा करना होता है। वनस्थली यूनिवर्सिटी से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी नीचे पढ़ें।

Banasthali Vidyapith Admission 2023, Jaipur
यूनिवर्सिटी वनस्थली विद्यापीठ
स्थापना वर्ष 6 अक्टूबर 1935
लोकेशन जयपुर, राजस्थान
आदर्श वाक्य सा विद्या या विमुक्तये
टाइप ऑफ यूनिवर्सिटी सार्वजनिक
एडमिशन क्राराइटेरियाएन्ट्रेन्स टेस्ट/मेरिट
कोर्स यूजी/पीजी/पीएचडी/सर्टिफिकेट/डिप्लोमा
एन्ट्रेन्स टेस्ट यूजी (बीए/बीएऑनर्स/बीएससी/बीकॉम/बीसीए) पीजी (एमए/एमएससी/एमफिल/एमफार्म/एमटेक) पीएचडी (संस्कृत/इंग्लिश/उर्दू/फिज़िक्स/राजनीति विज्ञान/हिन्दी) सर्टिफिकेट (डांस/फ्रेंच/जर्मन/संस्कृत/कंप्यूटर हार्डवेयर/योग/दर्शन/चिकित्सा/उद्यमिता) डिप्लोमा (फ्रेंच/जर्मन/संस्कृत)आदि ।
एप्लिकेशन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
वेबसाइट banasthali.org 

वनस्थली विद्यापीठ एडमिशन 2023 से जुड़ी ज़रूरी तारीखें

वनस्थली विद्यापीठ एडमिशन 2023 से जुड़ी ज़रूरी तारीख के बारे में पता करने के लिए विद्यार्थी नीचे बनी टेबल देखें-

कोर्स तारीख
यूजी 16 अगस्त 2023 तक
पीजी 16 अगस्त 2023 तक
डिप्लोमा ____________________
सर्टिफिकेट ____________________
पीएचडी 13 जून 2023 तक

वनस्थली विद्यापीठ एडमिशन 2023 योग्यता

  • वनस्थली यूनिवर्सिटी में एडमिशन एन्ट्रेन्स टेस्ट पास करने पर होता है।
  • किसी विद्यार्थी को यूजी में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में पास होना ज़रूरी है
  • एन्ट्रेन्स टेस्ट में भी वह 55% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
  • पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए यूजी की डिग्री होनी चाहिए और एन्ट्रेन्स टेस्ट भी पास करना है।
  • सर्टिफिकेट कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
  • पीएचडी में एडमिशन के लिए विद्यार्थी के पास 55% अंकों के साथ पीजी की डिग्री होनी चाहिए और इसके साथ नेट पेपर भी क्लियर होना चाहिए।

वनस्थली विद्यापीठ एडमिशन 2023 आवेदन प्रक्रिया

  • वनस्थली महिला यूनिवर्सिटी केवल महिलाओं के लिए है।
  • वनस्थली यूनिवर्सिटी में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को सभी निर्देशों का पालन करना है।
  • वनस्थली यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों में होती है।
  • आवेदन से पहले सभी ज़रूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ना है।
  • यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट banasthali.org पर विज़िट करें।
  • स्क्रीन पर मुख्य पेज ओपन होगा उस में दी गई सभी जानकारी को एक बार ध्यान से पढ़ लें।
  • कॉलेज सहित उस विषय का भी चुनाव करें जिसमें विद्यार्थी एडमिशन लेना चाहते हैं।
  • व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरने के बाद एक बार क्रॉस चेक कर लें।
  • स्पेलिंग भी चेक कर लें।
  • स्कैन दस्तावेज हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • यूनिवर्सिटी द्वारा तय आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भी किया जा सकता है।
  • आवेदन शुल्क की पर्ची का प्रिन्ट भी ज़रूर लें।

आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज (डॉक्यूमेंट्स)

  • 10वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाणपत्र
  • 12वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • पीजी में एडमिशन के लिए यूजी की मार्कशीट
  • स्कैन दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

आवेदन शुल्क

  • नियमित शुल्क: 800/- रु.
  • विलंब होने पर: 900/- रु.

वनस्थली विद्यापीठ एडमिशन 2023 प्रवेश परीक्षा

वनस्थली यूनिवर्सिटी में एडमिशन एन्ट्रेन्स टेस्ट पास करने पर होता है। और कुछ कोर्स में एडमिशन 12वीं के अंकों पर आधारित होता है। इसके लिए एन्ट्रेन्स टेस्ट नहीं देना होता है केवल मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है। इस यूनिवर्सिटी में शिक्षा का स्तर नर्सरी से लेकर पीएचडी तक है। यूनिवर्सिटी ने हर कोर्स के लिए योग्यता तय की है जिसे विद्यार्थियों को पूरा करना ज़रूरी है। यूनिवर्सिटी में बिना एन्ट्रेन्स टेस्ट पास किए एडमिशन नहीं हो सकता है। एन्ट्रेन्स के लिए विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना है और फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट करना है। वनस्थली यूनिवर्सिटी में आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होता है। विद्यार्थी अपनी सहूलियत से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में से किसी एक मोड में आवेदन कर सकते हैं।

वनस्थली विद्यापीठ एडमिशन 2023 कोर्स

कार्यक्रम कोर्स
यूजी बीए/बीएऑनर्स/बीएससी/बीकॉम/बीसीए
पीजी एमए/एमएससी/एमफिल/एमफार्म/एमटेक
सर्टिफिकेट डांस/फ्रेंच/जर्मन/संस्कृत/कंप्यूटर हार्डवेयर/योग/दर्शन/चिकित्सा/उद्यमिता
डिप्लोमा फ्रेंच/जर्मन/संस्कृत
पीएचडी संस्कृत/इंग्लिश/उर्दू/फिज़िक्स/राजनीति विज्ञान/हिन्दी

वनस्थली विद्यापीठ एडमिशन 2023 कोर्स फीस

कोर्स औसत फीस
बीए53,000/- रु.
बीए ऑनर्स 53,000/- रु.
बीएससी53,000/- रु.
बीकॉम 53,000/- रु.
बीसीए 1,24,000/- रु.
एमए 53,000/- रु.
एमएससी 53,000/- रु.
एमफिल 1,24,000/-रु
एमटेक 1,24,000/-रु.
एमफार्म1,24,000/-रु.
पीएचडी 2 से 5 लाख
डिप्लोमा 25,000-45,000/- रु.
सर्टिफिकेट 15,000- 30,000/- रु.

वनस्थली विद्यापीठ में प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ

  • लाइब्रेरी
  • छात्रावास
  • कैन्टीन
  • सभागार
  • स्टाफ़ क्वार्टर
  • खेल का मैदान
  • एफएम रेडियो स्टेशन
  • अस्पताल
  • गेस्ट हाउस
  • हवाई पट्टी
  • परिवहन की सुविधा
  • डाकघर की सुविधा
  • बैंक की सुविधा
  • शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
  • प्रशिक्षण कक्ष

छात्रावास और कैम्पस का शुल्क

मेस का शुल्क 21,500/- रु.
बिजली और पानी 7,500/- रु.
कमरे का किराया 10,000/- रु.
कैम्पस का शुल्क 21,000/- रु.
कुल देय राशि 60,000/- रु.

FAQs

प्रश्न 1- क्या वनस्थली केवल महिलाओं के लिए है?
उत्तर: जी हाँ, वनस्थली यूनिवर्सिटी महिलाओं के लिए है और यहां नर्सरी से पीएचडी तक की शिक्षा प्रदान की जाती है।

प्रश्न 2- क्या वनस्थली विद्यापीठ छात्रवृत्ति प्रदान करता है?
उत्तर: हाँ।

प्रश्न 3- क्या वनस्थली में प्लेसमेंट सेल है?
उत्तर: हाँ, वनस्थली प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करता है।

प्रश्न 4 – क्या वनस्थली दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम प्रदान करता है?
उत्तर: नहीं।

प्रश्न 5 – क्या वनस्थली विद्यापीठ आवासीय है?
उत्तर: हाँ, ये पूरी तरह से आवासीय है। छठी कक्षा से यहाँ हॉस्टल में प्रवेश दिया जाता है।

अन्य यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply