उम्मीदवारों के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार में बम्पर भर्तियां निकली है। उम्मीदवार बिहार स्टाफ नर्स के कुल 4102 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार 30 दिसंबर 2020 से 20 जनवरी 2021 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों को एक 100 अंकों की कंप्यूटर परीक्षा से गुजरना होगा।
आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। उम्मीदवारों के पास एक सरकारी नौकरी प्राप्त करने का एक अच्छा मौका है। बिहार स्टाफ नर्स के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षण वर्ग को आयु में छूट दी जाएगी। जबकि दिव्यांग वर्ग के लिए आयु में कुल 10 साल की छूट दी जाएगी।
योग्यता :-
बिहार स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार के पास भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से सामान्य पोषण एवं दाई में (डिप्लोमा) होना चाहिए। या उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार का नर्सिंग पंजीकरण परिषद के द्वारा (स्थायी पंजीकरण बिहार) होना चाहिए।
आयु सीमा :-
- उम्मीदवारों की आयु 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों को आरक्षण के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
- दिव्यांग वर्ग को आयु में 10 साल की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया :-
- एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा।
- कंप्यूटर (सीबीटी) परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
- पास करने के लिए
- सामान्य वर्ग – 40 प्रतिशत अंक
- पिछड़ा वर्ग -36.5 प्रतिशत अंक
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 34 प्रतिशत अंक
- एसटी / एससी / महिला / दिव्यांग – 32 प्रतिशत अंक
आवेदन ऐसे करें :-
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की shsb19.azurewebsites.net/#no-back-button पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
- न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
- अंत में आवेदन शुल्क भर लें –
- सामान्य वर्ग के लिए 500/- रुपए है।
- एससी / एसटी / पीएच और महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क मात्र 250/- रुपये हैं।
प्रवेश पत्र :-
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों के लिए बिहार स्टाफ नर्स भर्ती प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। स्टाफ नर्स प्रवेश पत्र 2021 केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जायेंगे। उम्मीदवारों को बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।