एमपी रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2024 कक्षा 10 (MP Ruk Jana Nahi Application Form 2024 Class 10)

Photo of author
PP Team

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2024 कक्षा 10 (MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2024 Class 10)- मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड (Madhya Pradesh Open Board) के तहत रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana) की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना कक्षा 10वीं परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करना होता है। अगर आप एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2024 कक्षा 10वीं (MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2024 Class 10th) जमा करना चाहते हैं, तो आपको एमपी ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाना होगा। रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं आवेदन पत्र 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी नीचे से पढ़ें।

रुक जाना नहीं योजना 10वीं एप्लीकेशन फॉर्म 2024 (Ruk Jana Nahi Yojana {RJNY} 10th Application Form 2024)

आप parikshapoint.com के इस पेज से भी एमपी रुक जाना नहीं योजना कक्षा 10 एप्लीकेशन फॉर्म 2024 (MP Ruk Jana Nahi Yojana Class 10 Application Form 2024) भर सकते हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहले सेशन की परीक्षा अगस्त और दूसरे सेशन की परीक्षा दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। दोनों ही परीक्षाओं के लिए आपको अलग-अलग आवेदन करना होगा। एमपी बोर्ड कक्षा 10 रुक जाना नहीं योजना आवेदन पत्र (MP Board Class 10 Ruk Jana Nahi Yojana Application Form) उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। रूक जाना नहीं कक्षा 10 ऑनलाइन फॉर्म 2024 (Ruk Jana Nahi Class 10 Online Form 2024) जमा करने के स्टेप्स नीचे से पढ़ें।

Latest Updates- एमपी रुक जाना नहीं योजना कक्षा 10 आवेदन पत्र 2024 (MP Ruk Jana Nahi Yojana Class 10th Application Form 2024) जल्द जारी होंगे।

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2024 कक्षा 10
MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2024 Class 10
कार्यक्रमतारीख
आवेदन की पहली तारीख घोषित होगी
आवेदन की आखिरी तारीखघोषित होगी
एमपी बोर्ड कक्षा 10 रुक जाना नहीं एप्लीकेशन फॉर्म 2024
MP Board Class 10 Ruk Jana Nahi Application Form 2024

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक (“Ruk Jana Nahi Yojana” (RJNY) June – 2024 Examination Application Form)

एमपी रुक जाना नहीं योजना कक्षा 10 एग्जामिनेशन एप्लीकेशन फॉर्म 2024यहां से प्राप्त करें

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं कक्षा 10 आवेदन पत्र 2024 कैसे जमा करें?

कक्षा 10 एमपी ओपन बोर्ड रुक जाना नहीं योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2024 (Class 10 MP Open Board Ruk Jana Nahi Yojana Online Application Form 2024) जमा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं या इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको “Ruk Jana Nahi” Yojna 2024 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने रुक जाना नहीं योजना एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा।
  • वहाँ से आप आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को भरकर और आवेदन शुल्क जमा करके अपना आवेदन पत्र जमा कर दें।

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना

बहुत से ऐसे छात्र हैं जो कई कारणों और समस्याओं से रैगुलर स्कूल नहीं जा पाते या अपनी बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्र मध्य प्रदेश बोर्ड रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana) का लाभ उठा सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा रुक जाना नहीं योजना के तहत आयोजित की जाती। अब आप भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं यदि आप मध्य प्रदेश में अपनी बोर्ड परीक्षा में असफल रहे हैं। इस योजना से मध्य प्रदेश राज्य के छात्र लाभ उठा सकते हैं और बोर्ड परीक्षाओं में सफल होने का एक और मौका पा सकते हैं। 

एमपी ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटः mpsos.nic.inmpsos.mponline.gov.in

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2024 के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें

8 thoughts on “एमपी रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2024 कक्षा 10 (MP Ruk Jana Nahi Application Form 2024 Class 10)”

    • दिसंबर के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही हैं। आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हमने आर्टिकल में लिंक दिया हुआ है।

      Reply

Leave a Reply