Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

MP B.Ed Allotment Letter 2024 – पहले राउंड का एमपी बीएड अलॉटमेंट लेटर 2024 यहाँ से प्राप्त करें

Photo of author
PP Team

एमपी बीएड का पहला अलॉटमेंट लेटर 21 मई 2024 को जारी किया जायेगा। जबकि दूसरे राउंड का अलॉटमेंट लेटर 09 जून 2024 को जारी किया जायेगा। उन्हीं उम्मीदवारों को अलॉटमेंट लेटर जारी किये जायेंगे। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आया है। उम्मीदवारों को MP B.Ed Allotment Letter 2024 प्राप्त करने के बाद संस्थान में जाकर एडमिशन लेना होगा।

फीस भरना अनिवार्य

उम्मीदवारों का अलॉटमेंट लेटर में संस्थान का नाम लिखा होगा। जिस संस्थान में उनका एडमिशन लेना है। एडमिशन के दौरान उम्मीदवारों को 09 मई से 13 मई 2024 के बीच फीस भरना अनिवार्य होगा। फीस भरने के बाद ही एडमिशन पूरा मना जायेगा। नहीं एडमिशन रद्द भी हो सकता है।

Latest Updates – पहले राउंड का अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया गया है। नीचे दिए हुए लिंक से देख सकते हैं।

एमपी बीएड अलॉटमेंट लेटर 2024 ऐसे प्राप्त करें

स्टेप 1- उम्मीदवार नीचे दिए हुए लिंक से डायरेक्ट अलॉटमेंट लेटर प्राप्त करें या आधिकारिक से प्राप्त करने के स्टेप देखें।

स्टेप 2- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hed.mponline.gov.in पर जाएं।

स्टेप 3- उसके बाद NCTE Course पर क्लिक करें।

स्टेप 4- फिर Counselling Activities पर आकर बीएड 2 साल या चार साल वाले सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5- किसी भी सेक्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जायेगा।

स्टेप 6- फिर आप प्रवेश प्रक्रिया वाले सेक्शन पर क्लिक करके फिर पहली मेरिट के सामने क्लिक करके सीट आवंटन डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि
अलॉटमेंट लेटर जारी  21 मई 2024
फीस जमा करना 21 मई से 25 मई 2024
दूसरा अलॉटमेंट लेटर 09 जून 2024
फीस जमा करना 09 जून से 13 जून 2024
महत्वपूर्ण लिंक
अलॉटमेंट लेटर (पहला राउंड) दो वर्षीय कोर्स यहाँ से देखें
अलॉटमेंट लेटर (पहला राउंड) चार वर्षीय कोर्स यहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइट

www.mponline.gov.in 
hed.mponline.gov.in

एमपी बीएड रजिस्ट्रेशन, मेरिट लिस्ट यहाँ से देखें

33 thoughts on “MP B.Ed Allotment Letter 2024 – पहले राउंड का एमपी बीएड अलॉटमेंट लेटर 2024 यहाँ से प्राप्त करें”

    • अभी तारीख घोषित नहीं हुई है। जल्द जारी होगी।

      Reply

Leave a Reply