Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

MP B.Ed online Form 2024 – पहले राउंड के लिए चॉइस फिलिंग शुरू

Photo of author
PP Team

एमपी बीएड पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग शुरू हो गई है। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन 01 मई से 09 मई 2024 के बीच कर सकते हैं। साथ ही पहले राउंड के लिए चॉइस फिलिंग भी 01 मई से 09 मई 2024 के बीच कर सकते हैं। अपने सभी दस्तावेज का हेल्प सेंटर पर सत्यापन 02 मई से 11 मई 2024 के बीच कर सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट 15 मई 2024 को जारी की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

एमपी बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2024

उम्मीदवारों को पहले खुद को पंजीकृत करना होगा, अपना आवेदन पत्र भरना होगा और अपना व्यक्तिगत, शैक्षिक विवरण, संपर्क विवरण आदि दर्ज करना होगा। इसके बाद, उन्हें प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करना होगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सभी प्रक्रिया को ध्यान से करना होगा। तभी रजिस्ट्रेशन पूर्ण माना जायेगा।

NCTE COURSES

महत्वपूर्ण तारीख

रजिस्ट्रेशन
01 मई से 09 मई 2024
चॉइस फिलिंग
01 मई से 09 मई 2024
मेरिट लिस्ट (पहली)
15 मई 2024
अलॉटमेंट लेटर
21 मई 2024
एडमिशन फीस
21 मई से 25 मई 2024

महत्वपूर्ण लिंक

दो वर्षीय कोर्स
रजिस्ट्रेशन यहाँ से करें
पहले राउंड के लिए चॉइस फिलिंग यहाँ से करें
चार वर्षीय कोर्स
रजिस्ट्रेशन यहाँ से करें
पहले राउंड के लिए चॉइस फिलिंग यहाँ से करें

NCTE COUNSELLING 2024 SCHEDULE – यहां से देखें

एमपी बीएड योग्यता मापदंड 2024

मप बीएड के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले उम्मीदवार योग्यता मापदंड जरूर देखें। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार एमपी बीएड रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। उम्मीदवार नीचे से एमपी बीएड योग्यता मापदंड 2024 देख सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार ने कम से कम स्नातक या स्नातकोत्तर विज्ञान / सामाजिक विज्ञान /कला / वाणिज्य में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • जिन भी उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में स्नातक किया है वे भी एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पर उम्मीदवार ने विज्ञान और गणित 55% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंको की छूट दी जाएगी।

एमपी बीएड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 कैसे करें?

उम्मीदवार एमपी बीएड के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार एमपी बीएड की आधिकारिक वेबसाइट hed.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए हुए टिप्स के माध्यम से MP B.Ed 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्टेप 1- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एमपी बीएड की आधिकारिक वेबसाइट hed.mponline.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को NCTE course counselling पर क्लिक करना होगा।

51353574469 399e6ce2c9 n

स्टेप 3- क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने एमपी बीएड आवेदन करने का पेज खुल जायेगा।

स्टेप 4- फिर उम्मीदवार अप्लाई नाउ पर क्लिक करके अपनी इच्छा अनुसार कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

51353583304 2e99c967ef c
  • स्टेप 5- उम्मीदवार आवेदन करते समय सभी जानकारी ध्यान से भरें। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है, तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।

एमपी बीएड आवेदन पत्र 2024 पर जानकारी

MP B.Ed 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में निम्नलिखित विवरण भरने होंगे, जैसे:

  1. उम्मीदवार का नाम
  2. पिता का नाम
  3. वर्ग
  4. लिंग
  5. जन्म की तारीख
  6. राष्ट्रीयता
  7. मातृ भाषा
  8. जन्म स्थान
  9. उत्तीर्ण होने का वर्ष
  10. संस्थान का नाम अंतिम बार भाग लिया
  11. प्राप्तांक
  12. प्रतिशत
  13. पता
  14. राज्य
  15. पिन
  16. मोबाइल नंबर
  17. ईमेल आईडी

एमपी बीएड आवेदन पत्र 2024 और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

MP B.Ed आवेदन पत्र 2024 भरते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियों को अपलोड करना होगा।

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • खेल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि जैसे वैध फोटो आईडी प्रमाण (कोई भी)

एमपी बीएड आवेदन शुल्क 2024

  • सामान्य वर्ग के लिए एक पेपर के लिए 500/- और दोनों पेपर के लिए 700/- रुपये फीस है।
  • एसटी/एससी/ओबीसी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 250/- रुपये आवेदन फीस है वहीं दोनों पेपर की 350/- रुपये आवेदन फीस है।

एमपी बीएड आवेदन शुल्क 2024 कैसे जमा करें?

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

MP B.ED की आधिकारिक वेबसाइट- www.mponline.gov.in | rsk.mponline.gov.in

51 thoughts on “MP B.Ed online Form 2024 – पहले राउंड के लिए चॉइस फिलिंग शुरू”

  1. Sir maine 7.09 cgpa ko total number 3200 ka obtained mark 2268 bhar diya jiske Karan ye likha AA rha hai ab Mai kya Karu please sir jaldi reply digiye or contact number bhi de dijiye.

    Dear Candidate, NCTE Counselling 2023, men aapka Online satyapan nahi hua hai. Candidate Status check karen aur Truti sudhar hetu, aaj hi apne nikat ke Help Center men jakar social distancing ka palan karte huye dastavejon ka satyapan karave. Regards, DHE, Bhopal | MPOnline Ltd.

    Reply
    • आपको आधिकारिक वेबसाइट पर दिए हुए नंबर एवं ईमेल से संपर्क करना चाहिए।

      Reply

Leave a Reply