Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एमपी आ लौट चलें रिजल्ट 2024 कक्षा 12 (MP Aa Laut Chalen Result 2024 Class 12)

Photo of author
PP Team
updated on

एमपी बोर्ड आ लौट चलें रिजल्ट कक्षा 12 (MP Board Aa Laut Chalen Result Class 12)- मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (Madhya Pradesh State Open School) द्वारा आ लौट चलें रिजल्ट 12 (Aa Laut Chalen Result 12) जारी किया जाता है। आ लौट चलें योजना रिजल्ट 2024 12th चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। छात्र Aa Laut Chalen Result 12th मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। आ लौट चलें रिजल्ट 12th 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

एमपी आ लौट चलें 12वीं रिजल्ट 2024 (MP Aa Laut Chalen 12th Result 2024)

आप parikshapoint.com के इस पेज भी एमपी बोर्ड आ लौट चलें रिजल्ट 2024 कक्षा 12वीं (MP Board Aa Laut Chalein Result 2024 Class 12th) देख सकते हैं। आ लौट चलें परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। दोनों परीक्षा के लिए परिणाम भी अलग-अलग घोषित किये जाते हैं। आ लौट चलें 12वीं रिजल्ट (अगस्त सेशन) और आ लौट चलें 12वीं रिजल्ट (दिसंबर सेशन) के रिजल्ट हर साल एमपी ओपन बोर्ड द्वारा ही जारी किए जाते हैं। कक्षा 12वीं आ लौट चलें रिजल्ट 2024 (Class 12th Aa Laut Chalen Result 2024) जारी होने पर इस पेज पर अपडेट कर दिया जाएगा। आप हमारे इस पेज से MP Board Aa Laut Chale Yojana Result 12th 2024 डाउनलोड करने के स्टेप्स भी जान सकते हैं।

एमपी बोर्ड आ लौट चलें रिजल्ट 2024 कक्षा 12
(MP Board Aa Laut Chalen Result 2024 Class 12)
कार्यक्रमतारीख
परीक्षा की तारीखघोषित होगी
रिजल्ट जारी होने की तारीखघोषित होगी
एमपी बोर्ड आ लौट चलें कक्षा 12 रिजल्ट 2024
MP Board Aa Laut Chalen Class 12 Result 2024

रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

एमपी बोर्ड आ लौट चलें कक्षा 12 रिजल्ट दिसंबर 2023यहाँ से देखें
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं कक्षा 12 रिजल्ट दिसंबर 2023यहाँ से देखें
एमपी ओपन स्कूल बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट दिसंबर 2023यहाँ से देखें
एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें योजना कक्षा 12 रिजल्ट दिसंबर 2023यहाँ से देखें

एमपी बोर्ड आ लौट चलें कक्षा 12 रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

एमपी आ लौट चलें बोर्ड के छात्र अपने कक्षा 12 आ लौट चलें योजना परिणाम 2024 देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

1. आपको सबसे पहले एमपी ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर विजिट करना होगा या इस पेज पर दिए रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

1675494596561 min

2. इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3. फिर आपको Aa Laut Chale Yojna Exam पर क्लिक करना होगा।

4. अब आपको अपनी कक्षा का चयन करना होगा और अपना रोल नंबर बताकर लॉगिन करना होगा।

5. सभी विवरण सही होने पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

मध्य प्रदेश आ लौट चलें बोर्ड

आ लौट चलें बोर्ड हर साल दो बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित करता है। आ लौट चलें योजना का उद्देश्य ऐसे छात्रों को शिक्षा प्रदान करना है, जो रैगुलर स्कूल नहीं जा सकते। इसके लिए आ लौट चलें योजना के जरिए मध्य प्रदेश के सभी जिलों में स्‍थापित अध्‍ययन केन्‍द्रों के माध्‍यम से उम्मीदवार ऑनलाइन एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। एमपी ओपन बोर्ड आ लौट चलें में छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए लगातार 9 अवसर दिए जाते हैं। इस योजना से मध्य प्रदेश राज्य के छात्र लाभ उठा सकते हैं और परीक्षाओं में सफल होने का एक और मौका पा सकते हैं।

एमपी ओपन बोर्ड आ लौट चलें की आधिकारिक वेबसाइट (MP Aa Laut Chalen Official Website)- mpsos.nic.in | mpsos.mponline.gov.in

एमपी बोर्ड आ लौट चलें रिजल्ट 2024 के मुख्य पेज के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply