03 July 2025 Current Affairs in Hindi

Updated on

प्रश्न 1. हाल ही में पीएम मोदी को देश ‘घाना’ ने कौन-सा सम्मान दिया है?

(A) ग्रैंड क्रॉस ऑफ अफ्रीका
(B) ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना
(C) प्राइड ऑफ घाना अवार्ड
(D) घाना फाउंडेशन पुरस्कार

उत्तर: (B) ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना

प्रश्न 2. ESIC ने सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करने के लिए कौन-सी योजना शुरू की है?

(A) सुरक्षा 2025
(B) विकास 2025
(C) SPREE 2025 योजना
(D) समर्पण योजना

उत्तर: (C) SPREE 2025 योजना

प्रश्न 3. राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (NIPCCD) का नया नाम क्या रखा गया है?

(A) बाल कल्याण संस्थान
(B) महिला एवं बाल कल्याण संस्थान
(C) सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान
(D) भारत बाल कल्याण निकेतन

उत्तर: (C) सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान

प्रश्न 4. CBDT ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लागत मुद्रास्फीति सूचकांक (CII) को कितना घोषित किया?

(A) 372
(B) 370
(C) 376
(D) 380

उत्तर: (C) 376

प्रश्न 5. हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘RECLAIM’ (रिक्लेम) पहल लॉन्च की है?

(A) पर्यावरण मंत्रालय
(B) कोयला मंत्रालय
(C) इस्पात मंत्रालय
(D) ऊर्जा मंत्रालय

उत्तर: (B) कोयला मंत्रालय

प्रश्न 6. C-FLOOD बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली किस केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च की है?

(A) किरेन रिजिजू
(B) हरदीप सिंह पुरी
(C) अश्विनी वैष्णव
(D) सीआर पाटिल

उत्तर: (D) सीआर पाटिल

प्रश्न 7. अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस (International Plastic Bag Free Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?

(A) 5 जुलाई
(B) 2 जुलाई
(C) 3 जुलाई
(D) 4 जुलाई

उत्तर: (C) 3 जुलाई

प्रश्न 8. कौन-सी भारतीय अभिनेत्री को पहली बार 2026 हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम सम्मान के लिए चुना गया है?

(A) आलिया भट्ट
(B) प्रियंका चोपड़ा
(C) दीपिका पादुकोण
(D) कंगना रनौत

उत्तर: (C) दीपिका पादुकोण

प्रश्न 9. REA ग्रुप (ऑस्ट्रेलिया) ने किसे REA इंडिया का CEO नियुक्त किया है?

(A) आदित्य गुप्ता
(B) प्रवीण शर्मा
(C) रोहित चौधरी
(D) अमिताभ मिश्रा

उत्तर: (B) प्रवीण शर्मा

प्रश्न 10. भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 2 शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी कौन बने?

(A) विराट कोहली
(B) रोहित शर्मा
(C) शुभमन गिल
(D) अजिंक्य रहाणे

उत्तर: (C) शुभमन गिल

डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!