प्रश्न 1. विश्व स्वाहिली भाषा दिवस (World Kiswahili Language Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
(A) 6 जुलाई
(B) 7 जुलाई
(C) 8 जुलाई
(D) 5 जुलाई
उत्तर : (B) 7 जुलाई
प्रश्न 2. केरल का पहला स्किन बैंक किस शहर में खोला जायेगा?
(A) कोझीकोड
(B) एर्नाकुलम
(C) तिरुवनंतपुरम
(D) कोट्टायम
उत्तर : (C) तिरुवनंतपुरम
प्रश्न 3. विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day) हर साल कब मनाया जाता है?
(A) 6 जुलाई
(B) 8 जुलाई
(C) 7 जुलाई
(D) 5 जुलाई
उत्तर : (C) 7 जुलाई
प्रश्न 4. UPI का इस्तेमाल करने वाला 8वां देश बना?
(A) ब्राजील
(B) सिंगापुर
(C) त्रिनिदाद और टोबैगो
(D) ओमान
उत्तर : (C) त्रिनिदाद और टोबैगो
प्रश्न 5. ज़ोमैटो की फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी यूनिट (इटरनल लिमिटेड) के CEO नियुक्त हुए हैं?
(A) गौरव गुप्ता
(B) दीपिंदर गोयल
(C) आदित्य मंगला
(D) आकाश आनंद
उत्तर : (C) आदित्य मंगला
प्रश्न 6. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) नए CEO बनें?
(A) ज्योफ एलार्डिस
(B) संजोग गुप्ता
(C) मनु साहनी
(D) शशांक मनोहर
उत्तर : (B) संजोग गुप्ता
प्रश्न 7. 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले किन देशों को न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) में शामिल किया गया?
(A) श्रीलंका और नेपाल
(B) कोलंबिया और उज्बेकिस्तान
(C) बांग्लादेश और कजाकिस्तान
(D) सर्बिया और रूस
उत्तर : (B) कोलंबिया और उज्बेकिस्तान
प्रश्न 8. वर्ष 2021 से हर साल किस दिन ‘विश्व जैव उत्पाद दिवस’ (World Bio Products Day) मनाया जाता है?
(A) 6 जुलाई
(B) 7 जुलाई
(C) 5 जुलाई
(D) 8 जुलाई
उत्तर : (B) 7 जुलाई
प्रश्न 9. ब्रांड वैल्यू 1.56 लाख करोड़ रुपये के साथ आईपीएल की मोस्ट वैल्यूएबल टीम बनीं?
(A) मुंबई इंडियंस
(B) चेन्नई सुपर किंग्स
(C) गुजरात टाइटंस
(D) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
उत्तर : (D) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
प्रश्न 10. आरबीआई ने सरप्लस लिक्विडिटी से निपटने के लिए VRRR नीलामी से बैंकिंग सिस्टम से कितने रुपये निकाले?
(A) ₹75,000 करोड़
(B) ₹1 लाख करोड़
(C) ₹90,000 करोड़
(D) ₹60,000 करोड़
उत्तर : (B) ₹1 लाख करोड़ रुपये (1,00,010)
डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें