प्रश्न 1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के किस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(A) ऑर्डर ऑफ द नेशनल हीरो
(B) ग्रैंड क्रॉस ऑफ नामीबिया
(C) ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस
(D) वॉयस ऑफ अफ्रीका अवॉर्ड
उत्तर : (C) ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस
प्रश्न 2. ‘जा माता’ (Ja Maata) संयुक्त तटरक्षक अभ्यास किन दो देशों के बीच हो रहा है?
(A) भारत और रूस
(B) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत और जापान
(D) भारत और श्रीलंका
उत्तर : (C) भारत और जापान
प्रश्न 3. UPI का उपयोग शुरू करने वाला अफ्रीका का पहला देश कौन होगा?
(A) केन्या
(B) नाइजीरिया
(C) नामीबिया
(D) घाना
उत्तर : (C) नामीबिया
प्रश्न 4. हाल ही में भारतीय नौसेना में कौन-सा पहला स्वदेशी गोताखोरी सहायता पोत शामिल किया गया है?
(A) INS वरुण
(B) INS शार्दूल
(C) INS निस्तार
(D) INS वागीर
उत्तर : (C) INS निस्तार
प्रश्न 5. इंटरनेशनल फेडरेशन फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) की ताजा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 6 स्थान गिरकर पहुंची?
(A) 125वें
(B) 128वें
(C) 133वें
(D) 130वें
उत्तर : (C) 133वें
प्रश्न 6. हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किस देश में पहली बार T20 श्रृंखला जीती?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) न्यूजीलैंड
उत्तर : (A) इंग्लैंड
प्रश्न 7. हाल ही में किसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है?
(A) एलन मस्क
(B) जैक डोर्सी
(C) लिंडा याकारिनो
(D) सुश्री मायरसन
उत्तर : (C) लिंडा याकारिनो
प्रश्न 8. BMW इंडिया समूह का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है?
(A) हरदीप सिंह बरार
(B) राजीव शर्मा
(C) मनोज खुराना
(D) निखिल अरोड़ा
उत्तर : (A) हरदीप सिंह बरार
प्रश्न 9. मार्केट कैप 4 ट्रिलियन आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है?
(A) एप्पल
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) एनवीडिया
(D) टेस्ला
उत्तर : (C) एनवीडिया
प्रश्न 10. 5 गेंद पर 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बनें?
(A) राशिद खान
(B) कर्टिस कैंपर
(C) मोहम्मद शमी
(D) जोश हेजलवुड
उत्तर : (B) कर्टिस कैंपर (आयरलैंड)
डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें