11 July 2025 Current Affairs in Hindi

Updated on

प्रश्न 1. विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?

(A) 10 जुलाई
(B) 11 जुलाई
(C) 12 जुलाई
(D) 13 जुलाई

उत्तर : (B) 11 जुलाई

प्रश्न 2. US के बाद किस देश ने गोल्डन वीजा देने की घोषणा की है?

(A) कनाडा
(B) कतर
(C) सऊदी अरब
(D) UAE

उत्तर : (D) UAE (23 लाख रुपये (AED 100,000) गोल्डन वीजा देगा)

प्रश्न 3. हाल ही में लॉर्ड्स के एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) संग्रहालय में किस भारतीय खिलाड़ी के चित्र का अनावरण हुआ है?

(A) रोहित शर्मा
(B) विराट कोहली
(C) कपिल देव
(D) सचिन तेंदुलकर

उत्तर : (D) सचिन तेंदुलकर

प्रश्न 4. भारत ने हाल ही में सौर ऊर्जा क्षमता में कितने प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है?

(A) 500%
(B) 1000%
(C) 2500%
(D) 4000%

उत्तर : 4000 प्रतिशत।

प्रश्न 5. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की पहली महिला CEO नियुक्त हुई?

(A) अपूर्वा मेहता
(B) प्रिया नायर
(C) लीना नायर
(D) किरण मजूमदार शॉ

उत्तर : (B) प्रिया नायर

प्रश्न 6. उत्तराखंड सरकार ने पाखंडियों पर कार्रवाई के लिए कौन-सा ऑपरेशन शुरू किया है?

(A) ऑपरेशन सुदर्शन
(B) ऑपरेशन महादेव
(C) ऑपरेशन कालनेमि
(D) ऑपरेशन सच्चाई

उत्तर : (C) ऑपरेशन कालनेमि

प्रश्न 7. टाइम मैगजीन की “टाइम 100 क्रिएटर्स” सूची में शामिल होने वाली पहली भारतीय कौन बनीं?

(A) कंचन शर्मा
(B) प्राजक्त कोली
(C) अवंती नागर
(D) भूमि पेडनेकर

उत्तर : (B) प्राजक्त कोली

प्रश्न 8. संयुक्त विश्व कप 2027 और जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2028 की मेज़बानी कौन करेगा?

(A) इंग्लैंड
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर : (C) भारत

प्रश्न 9. हाल ही में किस राज्य को बैटरी निर्माण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) तेलंगाना
(D) तमिलनाडु

उत्तर : (C) तेलंगाना

प्रश्न 10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गणेशोत्सव को राज्य उत्सव घोषित किया है?

(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

उत्तर : (D) महाराष्ट्र सरकार।

डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें
Free टेस्ट देने के लिए APP डाउनलोड करें
parikshapoint.com app

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!