12 July 2025 Current Affairs in Hindi

Updated on

प्रश्न 1. सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के नए चेयरमैन कौन बने हैं?

(A) संजय मल्होत्रा
(B) अभिजीत किशोर
(C) राजीव चंद्रशेखर
(D) नितिन मिश्रा

उत्तर : (B) अभिजीत किशोर

प्रश्न 2. हाल ही में RBI ने नियमों के उल्लंघन पर किन दो बैंकों पर जुर्माना लगाया है?

(A) HDFC बैंक और श्रीराम फाइनेंस
(B) SBI और ICICI बैंक
(C) कोटक महिंद्रा और एक्सिस बैंक
(D) IDBI और यस बैंक

उत्तर : (A) HDFC बैंक और श्रीराम फाइनेंस

प्रश्न 3. हाल ही में भारत की किस सांस्कृतिक विरासत को UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है?

(A) हम्पी स्मारक
(B) सूर्य मंदिर, कोणार्क
(C) मराठा मिलिट्री लैंडस्केप
(D) गोल गुम्बज

उत्तर : (C) मराठा मिलिट्री लैंडस्केप

प्रश्न 4. DRDO और भारतीय वायुसेना ने हाल ही में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

(A) ब्रह्मोस
(B) अस्त्र
(C) नाग
(D) आकाश-NG

उत्तर : (B) अस्त्र

प्रश्न 5. भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक ट्रकों को बढ़ावा देने के लिए कौन-सी पहल शुरू की है?

(A) ई-मोबिलिटी मिशन
(B) ग्रीन इंडिया स्कीम
(C) पीएम ई-ड्राइव
(D) नेशनल ई-ट्रक योजना

उत्तर : (C) पीएम ई-ड्राइव

प्रश्न 6. हाल ही में किस देश ने नवजात शिशुओं के लिए मलेरिया की पहली वैक्सीन को मंजूरी दी है?

(A) जर्मनी
(B) स्विट्ज़रलैंड
(C) भारत
(D) ब्राज़ील

उत्तर : (B) स्विट्ज़रलैंड

प्रश्न 7. हाल ही में किस देश की टीम ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है?

(A) नीदरलैंड
(B) स्कॉटलैंड
(C) जिम्बाब्वे
(D) इटली

उत्तर : (D) इटली

प्रश्न 8. भारत के बाहर सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन बन गए हैं?

(A) रविचंद्रन अश्विन
(B) मोहम्मद शमी
(C) अनिल कुंबले
(D) जसप्रीत बुमराह

उत्तर : (D) जसप्रीत बुमराह

प्रश्न 9. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 34.2 करोड़ डॉलर बढ़कर कितने अरब डॉलर पर पहुंच गया है?

(A) 695.2 अरब डॉलर
(B) 700.3 अरब डॉलर
(C) 699.736 अरब डॉलर
(D) 688.9 अरब डॉलर

उत्तर : (C) 699.736 अरब डॉलर

प्रश्न 10. विश्व मलाला दिवस (World Malala Day) हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) 10 जुलाई
(B) 11 जुलाई
(C) 12 जुलाई
(D) 13 जुलाई

उत्तर : (C) 12 जुलाई

डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें
Free टेस्ट देने के लिए APP डाउनलोड करें
parikshapoint.com app

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!