14 July 2025 Current Affairs in Hindi

Updated on

प्रश्न 1. हाल ही में किस क्रिकेट टीम ने ‘मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025’ का खिताब जीता है?

(A) टेक्सास सुपर किंग्स
(B) एमआई न्यूयॉर्क
(C) सिएटल ऑर्चर्ड
(D) लॉस एंजेलेस नाइट्स

उत्तर : (B) एमआई न्यूयॉर्क

प्रश्न 2. हाल ही में किस फुटबॉल टीम ने FIFA क्लब वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता है?

(A) बार्सिलोना
(B) मैनचेस्टर सिटी
(C) रियल मैड्रिड
(D) चेल्सी

उत्तर : (D) चेल्सी (Chelsea F.C)

प्रश्न 3. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?

(A) डॉ. बी. एन. गांगुली
(B) डॉ. नरेश त्रेहान
(C) अभिजीत शेठ
(D) डॉ. एस. के. सरन

उत्तर : (C) अभिजीत शेठ

प्रश्न 4. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया है?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6

उत्तर : (C) 4 (उज्ज्वल निकम / सी. सदानंदन मास्टर / हर्षवर्धन श्रृंगला /डॉ. मीनाक्षी जैन)

प्रश्न 5. किस खिलाड़ी ने कार्लोस अल्काराज़ को हराकर अपना पहला विंबलडन पुरुष एकल खिताब जीता है?

(A) अलेक्जेंडर ज्वेरेव
(B) जैनिक सिनर
(C) डेनियल मेदवेदेव
(D) स्टेफानोस सितसिपास

उत्तर : (B) जैनिक सिनर

प्रश्न 6. हरियाणा के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) अरुण गोयल
(B) रविंद्र नारायण रवि
(C) अशीम कुमार घोष
(D) सत्यपाल मलिक

उत्तर : (C) अशीम कुमार घोष

प्रश्न 7. गोवा के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) अच्युतानंद मिश्रा
(B) अशोक गजपति राजू
(C) धनखड़ सिंह
(D) टी. एन. चतुर्वेदी

उत्तर : (B) अशोक गजपति राजू

प्रश्न 8. लद्दाख के नए उपराज्यपाल कौन नियुक्त हुए हैं?

(A) राधा कृष्ण माथुर
(B) पी. के. मिश्रा
(C) कविन्द्र गुप्ता
(D) जी. सी. मुर्मू

उत्तर : (C) कविन्द्र गुप्ता

प्रश्न 9. विश्व चिंपांजी दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?

(A) 10 जुलाई
(B) 12 जुलाई
(C) 14 जुलाई
(D) 15 जुलाई

उत्तर : (C) 14 जुलाई

प्रश्न 10. जून 2025 के लिए पुरुषों में ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ किसे चुना गया है?

(A) विराट कोहली
(B) बाबर आज़म
(C) एडन मार्करम
(D) बेन स्टोक्स

उत्तर : (C) एडन मार्करम

डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें
Free टेस्ट देने के लिए APP डाउनलोड करें
parikshapoint.com app

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!