प्रश्न 1. किस राज्य ने 10वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी सेवन चैंपियनशिप का अंडर-18 का खिताब जीता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) झारखंड
उत्तर : (C) बिहार
प्रश्न 2. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में लगातार आठवीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना?
(A) भोपाल
(B) सूरत
(C) इंदौर
(D) चंडीगढ़
उत्तर : (C) इंदौर (मध्य प्रदेश)
प्रश्न 3. भारत और किस देश के बीच सिम्बेक्स नौसेना अभ्यास होगा?
(A) अमेरिका
(B) सिंगापुर
(C) जापान
(D) फ्रांस
उत्तर : (B) सिंगापुर
प्रश्न 4. संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित 57वें अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड (IChO) 2025 में भारत ने कुल कितने मेडल जीतें?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 2
उत्तर : (B) 4 (दो स्वर्ण और दो रजत पदक)
प्रश्न 5. किस शहर में 15 हजार फीट पर Akash Prime डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया है?
(A) लेह
(B) लद्दाख
(C) श्रीनगर
(D) कारगिल
उत्तर : (B) लद्दाख
प्रश्न 6. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) का चेयरपर्सन नियुक्त किया है?
(A) नितिन गुप्ता
(B) अजय त्यागी
(C) अशोक पांडेय
(D) राहुल सक्सेना
उत्तर : (A) नितिन गुप्ता
प्रश्न 7. फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बनें?
(A) प्रज्ञानानंद
(B) अर्जुन एरिगैसी
(C) विदित गुजराती
(D) हरिकृष्णा
उत्तर : (B) अर्जुन एरिगैसी
प्रश्न 8. नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
(A) 16 जुलाई
(B) 17 जुलाई
(C) 18 जुलाई
(D) 19 जुलाई
उत्तर : (C) 18 जुलाई
प्रश्न 9. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कितने रूपए की कमाई की?
(A) ₹9500 करोड़
(B) ₹9742 करोड़
(C) ₹9600 करोड़
(D) ₹9900 करोड़
उत्तर : (B) ₹9742 करोड़
प्रश्न 10. जनजातीय जीनोम अनुक्रमण परियोजना शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) ओडिशा
(D) उत्तराखंड
उत्तर : (B) गुजरात
डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें